कोरोना संकट: उत्तर प्रदेश में कोविड से अब तक 10,346 लोगों की मौत, रिकवरी रेट देश में सबसे कम

Uttar Pradesh Corona Cases: राज्य का रिकवरी रेट देशभर में सबसे कम है. यहां कुल संक्रमितों में से 73.20 फीसदी लोग ठीक हो चुके हैं.

Oxygen Cylinder, oxygen, corona cases, covid 19, medical oxygen demand, medical oxygen

उत्तर प्रदेश में एक दिन में 33,106 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए और 187 लोगों की मृत्यु हुई है. राज्य में संक्रमण की एक्टिव दर अन्य राज्यों के मुकाबले सबसे ज्यादा है. यहां कुल मामलों के 25.7 फीसदी मामले एक्टिव हैं. राज्य में फिलहाल 2,42,265 लोगों का इलाज चल रहा है. अब तक यहां कोविड-19 की वजह से 10,346 लोगों की जान जा चुकी है. इसके साथ ही यूपी (Uttar Pradesh) में मृत्यु दर 1.10 फीसदी पर है. नए मामलों में राज्य सिर्फ महाराष्ट्र से पीछे है. महाराष्ट्र में 67,468 नए संक्रमित मिले हैं लेकिन रिकवरी रेट उत्तर प्रदेश से बेहतर है.

उत्तर प्रदेश में अब तक 9,42,511 लोगों को कोरोना संक्रमण हो चुका है और इसमें से 6,89,900 लोग ठीक भी हो चुके हैं. पिछले एक दिन में यहां 14,198 लोग ठीक हुए हैं.  राज्य का रिकवरी रेट देशभर में सबसे कम है. यहां कुल संक्रमितों में से 73.20 फीसदी लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं महाराष्ट्र में रिकवरी रेट 81.15 फीसदी तो दिल्ली में 89.44 फीसदी है.

Uttar Pradesh: कितना हुआ वैक्सीनेशन?

उत्तर प्रदेश में अब तक 1.12 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है. इसमें से 94.5 लाख को कोरोना रोधी टीके की पहली डोज दी गई है तो वहीं 18.09 लाख को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है. उत्तर प्रदेश सरकार ने आगामी एक मई से 18 साल तथा उससे अधिक उम्र के लोगों को कोविड-19 का टीका मुफ्त में लगाने का निर्णय लिया है.

देश भर में क्या है स्थिति?

Coronavirus Cases: सिर्फ एक हफ्ते में भारत में नए मामलों की संख्या 2 लाख से बढ़कर 3 लाख हो गई है. रिकवरी रेट घटकर 84.46 फीसदी हो गया है. भारत में एक दिन में पहली बार 3 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिले हैं. देशभर में पिछले 24 घंटों में 3,14,835 नए मरीज मिले हैं जिसके साथ ही कुल संक्रमण का आंकड़ा 1,59,30,965 हो गया है. वहीं एक दिन में 2,104 लोगों की मौत हुई है. देश में अब तक कोरोना की वजह से 1,84,657 लोगों की जान चली गई है. हालांकि इस दौरान 1,78,841 लोग ठीक भी हुए हैं. अब तक 1,34,54,880 लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं और 22,91,428 लोगों का इलाज चल रहा है.

Published - April 22, 2021, 11:42 IST