UP में 10 ऑक्सीजन प्लांट लगेंगे, योगी आदित्यनाथ ने लिए ये बड़े फैसले

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को एक वर्चुअल बैठक में राज्य में कोविड से लड़ाई के लिए कई अहम फैसले लिए हैं.

covid update, covid-19, covid deaths, UP CM, Yogi Adityanath

PTI

PTI

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को टीम-11 के साथ वर्चुअल बैठक में कोविड मरीजों के इलाज की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. कोविड-19 संक्रमण के तेजी से फैलने को देखते हुए राज्य में लगने वाले मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन भी 16 मई तक टाल दिया गया है. राज्य सरकार ने 10 नए ऑक्सीजन प्लांट लगाने का भी फैसला किया है. सरकार ने कहा है कि साप्ताहिक बन्दी के दौरान औद्योगिक इकाइयों को बंदी से छूट होगी.

लगेंगे 10 नए ऑक्सीजन प्लांट

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि राज्य में ऑक्सीजन की सप्लाई में कोई दिक्कत नहीं है. इसके बावजूद प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर DRDO की मदद से जल्द से जल्द 10 नए ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे. मुख्यमंत्री ने ऑक्सीजन प्लांट्स की स्थापना के लिए स्थान चिन्हित करके युद्धस्तर पर कार्यवाही शुरू करने का निर्देश दिया है. स्वास्थ्य मंत्री एवं अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य को इस काम पर सीधी नजर रखने को कहा गया है.

अवध शिल्प ग्राम में तैयार होगा कोविड अस्पताल

इस मीटिंग में कई अन्य अहम फैसले भी लिए गए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा है कि लखनऊ स्थित अवध शिल्प ग्राम में HAL के सहयोग से एक नया सभी सुविधाओं वाला कोविड अस्पताल तैयार किया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया गया है कि HAL से कोऑर्डिनेट करके इसे तत्काल चालू किया जाए. उन्होंने बताया कि रविवार को घोषित वीकेंड कर्फ्यू का मकसद कोविड संक्रमण का प्रसार कम करना है.

बैठक में दिए गए निर्देश

मीटिंग में फैसला हुआ है कि पहले से निर्धारित परीक्षाएं कराई जाएंगी और परीक्षार्थी प्रवेश पत्र दिखाकर आवागमन कर सकते हैं. इसके अलावा, सार्वजनिक परिवहन आधी क्षमता के साथ चलेगी. साप्ताहिक बन्दी के दौरान औद्योगिक इकाइयों को बंदी से छूट होगी.
सरकारी अस्पतालों में इमरजेंसी सेवाओं तथा आवश्यक सेवाओं को छोड़कर, जनरल ओपीडी का संचालन नहीं होगा.
टेलीमेडिसिन को प्रोत्साहित करने और ई-संजीवनी एप के प्रचार के लिए कहा गया है.
वीकेंड कर्फ्यू के दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य से जुड़ी आवश्यक सेवाएं एवं आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति जारी रहेगी.
इस अवधि में स्वच्छता एवं सैनिटाइजेशन का वृहद अभियान चलाया जाएगा.
पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 के मतदान के लिए पोलिंग पार्टियों की रवानगी का कार्य संचालित होता रहेगा.
साप्ताहिक बंदी के दौरान शादी-विवाह आदि के पूर्व निर्धारित कार्य कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए सम्पन्न होंगे.
बंद हॉल में अधिकतम 50 एवं खुले मैदान पर होने वाले आयोजनों में अधिकतम 100 लोग ही उपस्थित हो सकते हैं.
सभी जनपदों के कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन की अनवरत आपूर्ति बनी रहे. ऑक्सीजन उपलब्धता की दैनिक समीक्षा होगी.
प्रत्येक जनपद में चिकित्सा कर्मियों, कोविड बेड, दवाओं, मेडिकल उपकरणों तथा ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता हर वक्त सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा, एम्बुलेंस सेवाओं का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है.

रेमडेसिविर की कमी नहीं

राज्य सरकार ने कहा है कि रेमडेसिविर सहित किसी भी प्रकार के जीवन रक्षक दवाओं की कमी नहीं है.

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग को रेमिडेसिविर की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि सभी अस्पतालों में अगले 36 घंटों के लिए अनुमानित ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए. सभी जिलों में इनकी उपलब्धता सुनिश्चित रखी जाए।

कोविड प्रबंधन से जुड़े कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं

मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया है कि कोविड प्रबंधन से जुड़े कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है. उन्होंने निर्देश दिए हैं कि सभी जनपदों में क्वारन्टीन सेंटर संचालित किए जाएं. क्वारन्टीन सेंटरों में आवश्यक चिकित्सकीय सुविधाओं के साथ-साथ भोजन और शयन की समुचित व्यवस्था हो. दूसरे प्रदेशों से आ रहे लोगों का समुचित टेस्ट कर आवश्यकतानुसार क्वारेंटाइन किया जाए.

(इनपुट: हिन्दुस्थान समाचार)

Published - April 17, 2021, 06:37 IST