ब्रिटेन को बाद में वैक्सीन आपूर्ती करेगा सीरम इंस्टिट्यूट, भारत सरकार के फैसले पर निर्भर

Serum Institute ने कहा कि भारत की जरूरतों को पूरा करने के अलावा वे दुनिया के बाकी देशों की जरूरत के साथ भी संतुलन बैठाने का प्रयास कर रहे हैं

Serum Institute, Serum Institute of India, SII, Covishield, Corona vaccine, Vaccination India, Adar Poonawala

विदेश जाने वाले भारतीय छात्रों को क्वारंटीन रहने के लिए आर्थिक मदद करेगा सीरम इंस्टिट्यूट

विदेश जाने वाले भारतीय छात्रों को क्वारंटीन रहने के लिए आर्थिक मदद करेगा सीरम इंस्टिट्यूट

सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) ने कहा है कि वह ब्रिटेन को बाद में ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका कोविड-19 टीके की और खुराक की आपूर्ति का प्रयास करेगी. कंपनी ने कहा है कि वह मौजूदा स्थिति तथा भारत सरकार के टीकाकरण कार्यक्रम के आधार पर यह फैसला करेगी. ब्रिटेन की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (NHS) ने चेताया है कि इस महीने के अंत तक कोविड-19 टीके की साप्ताहिक आपूर्ति में बड़ी गिरावट आ सकती है.

इस बारे में संपर्क करने पर SII (Serum Institute) के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘कुछ सप्ताह पहले ब्रिटेन को 50 लाख खुराक की आपूर्ति की गई है. हम उसे बाद में और आपूर्ति करने का प्रयास करेंगे. मौजूदा स्थिति तथा भारत सरकार के टीकाकरण कार्यक्रम के आधार पर हम ऐसा करेंगे.’’

SII के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) अदार पूनावाला ने पिछले महीने विभिन्न देशों से कहा था कि उन्हें कोविड-19 के टीके कोविशील्ड की आपूर्ति के लिए धैर्य रखना होगा. कंपनी को पहले भारत की जरूरतों को पूरा करने को कहा गया है.

उन्होंने कहा था कि हम भारत की जरूरतों को पूरा करने के अलावा हम दुनिया के बाकी देशों की जरूरत के साथ भी संतुलन बैठाने का प्रयास कर रहे हैं.

दरअसल ब्रिटेन की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (NHS) ने वैक्सीन में गिरावट आने की आशंका जताई थी जिसकी मुख्य वजह भारत से सप्लाई घटने को बताया जा रहा है. NHS ने वैक्सीनेशन सेंटर्स को पहले डोज की बुकिंग रोकने के लिए कहा है क्योंकि सप्लाई कम होने से दूसरा डोज लेने वालों के लिए दिक्कत नहीं होनी चाहिए.

ऑक्सफोर्ड और एस्ट्राजेनेका की बनाई वैक्सीन को सिरम इस्टिट्यूट (Serum Institute) मैन्युफैक्चर कर रहा है. SII भारत के लिए भी कोविशील्ड नाम की इस वैक्सीन को बना रहा है.

Published - March 19, 2021, 03:44 IST