टीकाकरण के लिए 18+ लोगों के लिए कोविन पर प्री-बुकिंग अनिवार्य नहीं: स्वास्थ्य मंत्रालय

COVID-19 Vaccination: मंत्रालय के मुताबिक, कोविन (COWIN) पर पंजीकरण कराने के कई माध्यम हैं जिनमें से एक कॉमन सर्विस सेंटर्स के जरिए पंजीकरण कराना है.

UP GOVT, CM, PINK BOOTH, VACCINATION, COVID, LADIES, WOMAN

PTI

PTI

COVDI-19 Vaccination: स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि टीकाकरण के लिए पहले से कोविन प्लेटफॉर्म (CoWIN) पर ऑनलाइन पंजीकरण कराना और टीका लगवाने के लिए पहले से समय लेना जरूरी नहीं है और 18 वर्ष से अधिक उम्र का शख्स सीधे अपने निकटतम टीकाकरण केंद्र जा सकता है जहां टीकाकरण करने वाले उनका वहीं पर पंजीकरण करेंगे और उसी वक्त उन्हें टीका भी लगाया जाएगा.

हालांकि, ये उन सेंटर्स के लिए है जहां ऑन-साइट रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है.

मंत्रालय के मुताबिक, कोविन (COWIN) पर पंजीकरण कराने के कई माध्यम हैं जिनमें से एक ‘कॉमन सर्विस सेंटर्स’ (सीएससी) के जरिए पंजीकरण कराना है. उसने कहा कि 1075 हेल्पलाइन के जरिए पंजीकरण में सहायता की सुविधा भी दी जा रही है.

मंत्रालय ने कहा कि 13 जून तक 28.36 करोड़ लोगों ने कोविन पर पंजीकरण कराया है जिनमें से 16.45 करोड़ या 58 प्रतिशत लोगों का पंजीकरण टीकाकरण केंद्र पर जाने के बाद हुआ है.

उसने कहा कि 13 जून तक कोविन पर टीके की 24.84 करोड़ खुराकें दर्ज हुई जिनमें से 19.84 करोड़ खुराकें (करीब 80 फीसदी) उन लोगों को लगाई गई हैं जो कोविन पर पहले से बिना पंजीकरण कराए टीकाकरण केंद्र आए थे.

एक मई से 12 जून तक 1,03,585 कोविड टीकाकरण केंद्रों में से 26,114 उप-स्वास्थ्य केंद्रो, 26,287 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और 9,441 सामुदायिक स्वास्थ्य कोंद्रों में संचालित हो रहे हैं. इन सभी स्वास्थ्य केंद्रों में बने टीकाकरण केंद्रों में लोग कोविन पर बिना पंजीकरण कराए टीका लगवाने जा सकते हैं.

Published - June 15, 2021, 08:15 IST