PM Modi's Speech: प्रधानमंत्री ने कहा देश को लॉकडाउन से बचाना है, सिर्फ अंतिम विकल्प के रूप में हो इस्तेमाल

PM Narendra Modi Speech Today: राज्यों से अपील की कि वे माइक्रो-कंटेनमेंट जोन बनाकर कोरोना पर अंकुश लगाएं जिससे अर्थव्यवस्था के साथ ही लोगों के स्वास्थ्य की देखभाल हो सके. 

PM Kaushal Vikas Yojana, PKKVY, TRAINING, JOB

देश में बढ़ते कोरोना संकट पर देश के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस समय देश को लॉकडाउन से बचाना है और इसे राज्यों को आखिरी विकल्प के तौर पर इस्तेमाल करना चाहिए. कोरोना की रोकथाम के लिए मर्यादा में रहते हुए अफवाहों से बचने की भी अपील की, प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ऑक्सीजन मुहैया कराने से लेकर दवाओं, बेड और मेडिकल इंफ्रा बढ़ाने पर लगातार काम कर रही है.

प्रधानमंत्री ने राज्यों से अपील की कि वे माइक्रो-कंटेनमेंट जोन बनाकर कोरोना पर अंकुश लगाएं. मोदी ने कहा कि ऐसा करने से अर्थव्यवस्था के साथ ही लोगों के स्वास्थ्य की भी देखभाल हो सकेगी.

ऑक्सीजन सप्लाई के लिए उठाए कदम की दी जानकारी

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में पिछले कुछ दिनों में ऑक्सीजन सप्लाई बढ़ाने के लिए उठाए गए कदम का ब्यौरा भी दिया. उन्होंने कहा, “राज्यों में नए ऑक्सीजन के प्लांट लगाए गए, नए सिलेंडर पहुंचाए गए, ऑक्सीजन रेल चलाई गई और इंडस्ट्रियल इस्तेमाल वाले ऑक्सीजन को मेडिकल सप्लाई की ओर भेजने का फैसला लिया गया.

निजी क्षेत्र की भागीदारी की सराहना करते हुए उन्होंने कहा, “बीते कुछ दिनों में जो फैसले लिए गए हैं वो स्थिति को तेजी से सुधारेंगे. इस बार कोरोना संकट के अनेक हिस्से में ऑक्सीजन की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ी है. इस विषय पर नीति और संवेदनशीलता के साथ काम किया जा रहा है . केंद्र, राज्य सरकारें और प्राइवेट सेंटर कोशिश में हैं कि हर जरूरतमंद को ऑक्सीजन मिले.”

दवाओं का उत्पादन बढ़ाया: PM Modi

उन्होंने दवाओं के उत्पादन को बढ़ाने की जानकारी देते हुए कहा कि आज जनवरी की तुलना में देश में कई गुना ज्यादा दवाइयों का उत्पादन हो रहा है.  प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए हर तरह से दवा कंपनियों की मदद ली जा रही है. अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाने पर काम हो रहा है, कुछ शहरों में तेजी से बेड बढ़ाए जा रहे हैं.

दवाओं और वैक्सीन का उत्पादन और उपलब्धता बढ़ाने की ओर उठाए कदम की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि रेगुलेटरी प्रक्रिया को फास्ट-ट्रैक किया गया है. भारत दो मेड-इन-इंडिया वैक्सीन के साथ टीकाकरण अभियान शुरू कर पाया. टीकाकरण के साथ जोर दिया गया कि ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंदों को वैक्सीन दी जाए.

निजी क्षेत्र का आभार जताते हुए मोदी ने कहा, “पिछले साल सिर्फ कुछ ही मामले थे तब ही भारत में प्रभावी वैक्सीन के लिए काम शुरू कर दिया गया था. वैज्ञानिकों ने दिन-रात एक कर वैक्सीन उपलब्ध कराई. सबसे सस्ती वैक्सीन भारत में है. प्राइवेट सेक्टर ने इनोवेशन और एंटरप्राइज की भावना का बेहतरीन प्रदर्शन किया है.”

सभी वयस्कों के लिए वैक्सीन

1 मई से 18 वर्ष के ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. जो वैक्सीन बनेगी उसका आधा हिस्सा सीधे राज्यों और अस्पताल ले सकेंगे.

मोदी ने कहा कि कोरोना से इस लड़ाई में हमें हौसला मिलता है कि सीनियर सिटीजन और स्वास्थ्य कर्मचारियों के बड़े हिस्से को वैक्सीन लगाई जा चुकी है, देश में अब तक 12 करोड़ वैक्सीन डोज दिए गए हैं.

मोदी ने कहा, “गरीबों, निम्न-आय वर्ग के लोगों और 45 वर्ष से ऊपर के लोगों के लिए पहले की तरह वैक्सीनेशन जारी रहेगा. सरकारी अस्पतालों में मुफ्त वैक्सीन मिलती रहेगी. शहरों में वर्कफोर्स को टीका लगाया जाए. और श्रमिकों को तेजी से वैक्सीन मिले. राज्यों से अनुरोध है कि श्रमिकों से जहां हैं वहीं रुकने का भरोसा दें और बताएं कि काम बंद नहीं होंगे.”

फ्रंटलाइन वर्कर्स का जताया आभार

फ्रंटलाइन पर एक साल से लगातार काम कर रहे स्टाफ की सराहना करते हुए मोदी ने कहा, “हमें मिलकर अपने संकल्प, हौंसले और तैयारी के साथ इसे पार करना है. सभी डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ, एंबुलेंस ड्राइवरों, सुरक्षा बलों, पुलिस कर्मी, सफाई कर्मचारियों की सराहना करता हूं. आपने पहली लहर में भी जीवन दांव पर रखकर लोगों की सेवा की. अपनी चिंता छोड़ दूसरों का जीवन बचाने में लगे हैं. कठिन से कठिन समय में धीरज नहीं खोना चाहिए. सही फैसले लेने से विजयी होंगे.”

लोगों से ‘दवाई भी, कड़ाई भी’ के मंत्र का पालन करने की अपील करते हुए मोदी ने कहा, “दूसरी लहर तूफान बनकर आई है. जो पीड़ा आप सह रहे हैं उसका मुझे पूरा अहसास है. जिन लोगों ने अपनों को खोया है मैं सभी देशवासियों की तरफ से संवेदना व्यक्त करता हूं.”

Published - April 20, 2021, 09:21 IST