ऑक्सीजन और कोरोना वैक्सीन के आयात पर 3 महीने के लिए कस्टम ड्यूटी से मिली छूट

Custom Duty on Oxygen: इस फैसले से देश में इन मेडिकल सुविधाओं की उपलब्धता किफायती हो सकेगी. PM की अध्यक्षता में हुई बैठक में फैसला लिया गया

Oxygen Supply, oxygen, delhi oxygen supply, medical oxygen

Picture: PTI

Picture: PTI

Oxygen Import: केंद्र सरकार ने ऑक्सीजन के आयात पर लगने वाली बेसिक कस्टम ड्यूटी (Basic Custom Duty) और हेल्थ सेस से छूट देने का ऐलान किया है. ऑक्सीजन के साथ ही इससे जुड़े इक्विपमेंट और कोरोना वैक्सीन पर कस्टम ड्यूटी खत्म की जा रही है. ये छूट अगले 3 महीने तक जारी रहेगी. प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में ये फैसला लिया गया है. बढ़ते कोरोना मामलों के बीच देश में ऑक्सीजन और वैक्सीन की आपूर्ति करने के लिए सरकार कई कदम उठा रहे हैं.

इस फैसले से देश में इन मेडिकल सुविधाओं की उपलब्धता किफायती हो सकेगी. सरकार के बयान के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्व विभाग को ऐसे इक्विप्मेंट के क्लियरेंस को आसान बनाने और जल्दी करने के निर्देश भी दिए हैं.

मोदी ने जोर दिया है कि मेडिकल ग्रेड के ऑक्सीजन और इससे जुड़े इक्विप्मेंट की सप्लाई बढ़ाने की तुरंत जरूरत है क्योंकि घर हो या अस्पताल, मरीजों को बड़ी संख्या में इनकी जरूरत है. उन्होंने सभी विभागों और मंत्रालयों से एकजुट होकर काम करने के लिए कहा है.

रेमडेसिविर और एक्टिव फार्मा इन्ग्रीडिएंट (API) पर पहले से ही बेसिक कस्टम ड्यूटी से छूट मिली हुई है.

कस्टम ड्यूटी (Custom Duty और हेल्थ सेस से 3 महीने की छूट पाने वाले सामान में ऑक्सीजन, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, फ्लो मीटर, रेगुलेटर, कनेक्टर, ट्यूबिंग वैक्युम प्रेशर स्विंग एलएब्जॉर्प्शन (VPSA) और प्रेशर स्विंग एब्जॉर्प्शन ऑक्सीजन प्लांट और क्रायोजेनिक ऑक्सिजन एयर सेपरेशन यूनिट शामिल हैं. वहीं ऑक्सीजन के स्टोरेज टैंक, ऑक्सीजन सिलेंडर, क्रायोजेनिक सिलेंडर (Cryogenic Oxygen Cylinder), ऑक्सीजन कैनिस्टर जैसे सामान भी छूट की सूचि में शामिल हैं.

सरकार ने कहा है कि ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए विदेश और देश के अंदर वायुसेना की मदद ली जा रही है. बयान में कहा है, “भारतीय वायुसेना हवाई जहाजों से सिंगापुर से क्रायोजेनिक ऑक्सीजन टैंक ला रही है. वहीं देश के अंदर भी ऑक्सीजन टैंकों के ट्रांसपोर्टेशन के लिए समय घट सके इसलिए वायुसेना की मदद ली जा रही है.

Published - April 24, 2021, 04:35 IST