मॉडर्ना की कोविड-19 वैक्सीन 12 साल के ऊपर के बच्चों में हुए क्लिनिकल ट्रायल में सफल

Moderna: अमेरिका में 12 साल से ज्यादा और 18 साल से कम के 3,700 से ज्यादा बच्चों में क्लिनिकल ट्रायल किया गया है. कंपनी का कहना है कि इस शोध का डेटा वो जून तक रेगुलेटरों को सौंपेगी.

Moderna, Moderna Vaccine, Vaccine for kids, Moderna Vaccine Success, Vaccines for Adolescents

Picture: Moderna

Picture: Moderna

अमेरिकी कंपनी मॉडर्ना (Moderna) की कोविड-19 रोधी वैक्सीन 12 साल से 17 साल के बच्चों में किए गए दूसरे और तीसरे चरण के क्लिनिकल ट्रायल में सफल रही है, कंपनी ने एक बयान जारी कर जानकारी दी है.

मॉडर्ना ने अपने बयान में कहा है कि शोध के दौरान वैक्सीन की दोनों डोज लगने के बाद किसी में भी कोविड-19 संक्रमण नहीं पाया गया है. वैक्सीन ने प्राइमरी इम्यूनोजेनेसिटी हासिल की है.

कंपनी ने कहा है कि वैक्सीन की पहली डोज देने के बाद 14 दिनों में 93 फीसदी सफलता दिखाई है.

टीनकोव (TeenCOVE) नाम के इस शोध में अमेरिका में 12 साल से ज्यादा और 18 साल से कम के 3,700 से ज्यादा बच्चों में क्लिनिकल ट्रायल किया गया है. कंपनी का कहना है कि इस शोध का डेटा वो जून तक रेगुलेटरों को सौंपेगी.

कंपनी के सीईओ का कहना है, “हमें खुशी है कि एमआरएनए-1273 (mRNA-1273) वैक्सीन किशोरों में कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षा देने में कारगर है. हम अमेरेकी दवा रेगुलेटर (US FDA) और अन्य ग्लोबल रेगुलेटर्स को जून कू शुरुआत में ये डेटा सौंपेंगे और मंजूरी के लिए आवेदन देंगे.”

ट्रायल में वैक्सीन की दोनों डोज देने के बाद कोई भी कोविड-19 का मामला सामने नहीं आया. कंपनी का कहना है कि दूसरे डोज के बाद वैक्सीन ने 14 दिन में 100 फीसदी कारगर क्षमता दिखाई है.

Published - May 25, 2021, 07:03 IST