महाराष्ट्र के जिन जिलों में कोविड मामले ज्यादा वहां होम आइसोलेशन पर लगी रोक

Home Isolation: राज्य के कुल 36 जिलों में औसत संक्रमण दर अधिक है. इनमें पुणे, रायगढ़, अकोला, अमरावती, कोल्हापुर, ठाणे, नासिक शामिल हैं.

doctors day, National Doctors Day, covid-19, video, covid warriors

Picture: PTI, कोरोना महामारी ने हमारे कमजोर हेल्थकेयर इंफ्रास्ट्रक्चर की पोल भी खोल कर रख दी है.

Picture: PTI, कोरोना महामारी ने हमारे कमजोर हेल्थकेयर इंफ्रास्ट्रक्चर की पोल भी खोल कर रख दी है.

महाराष्ट्र सरकार ने अधिक संक्रमण दर वाले 18 जिलों में कोविड-19 मरीजों के गृह पृथक-वास (Home Isolation) में रहने पर रोक लगाने का फैसला किया है. इन क्षेत्रों के मरीजों को कोविड देखाभल केंद्र में भर्ती किया जाएगा. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, राज्य के कुल 36 जिलों में सतारा, सिंधदुर्ग, रत्नागिरी, उस्मानाबाद, बीड, रायगढ़, पुणे, हिंगोली, अकोला, अमरावती, कोल्हापुर, ठाणे, सांगली, गढ़चिरौली, वर्धा, नासिक, अहमदनगर और लातूर में औसत संक्रमण दर अधिक है.

आमतौर पर बिना लक्ष्ण वाले और हल्के कोरोना वायरस संक्रमण वाले मरीजों को घर में ही पृथक-वास (Home Isolation) में रहने की सलाह दी जाती है.

टोपे ने संवाददाताओं से कहा कि राज्य में फिलहाल कोविड-19 के 3,27,000 मरीज उपचाराधीन हैं और स्वस्थ होने की दर 93 फीसदी है जबकि मृत्यु दर 1.5 फीसदी है. हालांकि, 18 जिलों में संक्रमण की दर राज्य के औसत से अधिक करीब 12 फीसदी है.

मंत्री ने कहा, ”राज्य सरकार ने इन 18 जिलों में गृह पृथक-वास पर पूरी तरह रोक लगाने का निर्णय लिया है. जिलाधिकारियों को कोविड देखभाल केंद्रों की संख्या बढ़ाने और सभी मरीजों को वहां भर्ती कराने को कहा गया है.”

कोविड-19 टीके की खरीद के लिए राज्य द्वारा जारी वैश्विक निविदा के बारे में टोपे ने कहा, ” किसी भी टीका निर्माता से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है. हमने स्पूतनिक-वी टीके के लिए रूसी निर्माता कंपनी को ई-मेल भेजे हैं लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं मिला है. केंद्र को राज्यों की तरफ से निविदा जारी करनी चाहिए.”

Published - May 25, 2021, 07:11 IST