Coronavirus Cases: 53,480 नए कोरोना मरीज, 354 लोगों की मौत दिसंबर के बाद सबसे ज्यादा

 Coronavirus Cases: महाराष्ट्र में एक दिन में 27,918 नए मरीज मिले हैं और 139 लोगों की जान गई है. राज्य में 12.33 फीसदी एक्टिव मामले हैं.

COVID-19 Vaccination, corona, covid 19, corona cases in india, covid update, covid cases

Picture: PTI

Picture: PTI

Coronavirus Cases: कोरोना संकट को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि स्थिति बद से बदतर हो रही है. महाराष्ट्र, पंजाब, केरल, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, गुजरात, मध्य प्रदेश में कोरोना मामलों में लगातार बढ़त देखने को मिल रही है. देशभर में पिछले 24 घंटों में 53,480 नए कोरोना मरीज मिले हैं जबकि 354 लोगों की मौत हो गई है. 16 दिसंबर 2020 के बाद एक दिन में इतनी संख्या में लोगों की जान कोविड-19 की वजह से गई है. इसके साथ ही भारत में कुल एक्टिव मामले 4.55 फीसदी हो गए हैं. देशभर में 5,52,566 लोगों का कोरोना संक्रमण का इलाज चल रहा है.

भारत में अब तक कुल 1,21,49,335 लोगों को कोरोना संक्रमण (Coronavirus Cases) हो चुका है जिसमें से 1,14,34,301 लोगों ठीक हो चुके हैं. बढ़ते मामलों के साथ देश में रिकवरी रेट में गिरावट आई है. रिकवरी रेट 94.11 फीसदी हो गया है. अब तक कोविड-19 की वजह से 1,62,468 लोगों की मृत्यु हुई है.

स्रोत- स्वास्थ्य मंत्रालय

Coronavirus Cases: महाराष्ट्र में एक दिन में 27,918 नए मरीज मिले हैं और 139 लोगों की जान गई है. राज्य में 12.33 फीसदी एक्टिव मामले हैं.  पंजाब में मृत्यु दर 2.88 फीसदी है जो अन्य सभी राज्यों से ज्यादा है. पंजाब में एक दिन में 2,188 नए संक्रिमत पाए गए हैं और 64 लोगों की मृत्यु हुई है.

छत्तिसगढ़ में मामलों के साथ ही मरने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ी है. राज्य में 3,108 नए मरीज मिले हैं और 35 लोगों की मृत्यु कोरोना की वजह से हुई है. कर्नाटक में 2,975, तमिल नाडु में 2,342, केरल में 2,389, गुजरात में 2,220 और मध्य प्रदेश में 2,173 नए मरीज पाए गए हैं.

वैक्सीनेशन के दूसरे चरण का एक महीना पूरा

1 मार्च से शुरू वैक्सीनेशन के दूसरे चरण को आज एक महीना पूरा होता है. 16 जनवरी से पहला चरण शुरू हुआ था जिसमें सिर्फ हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जा रही थी. 1 मार्च से सीनियर सिटीजन और 45 वर्ष से ऊपर के गंभीर बीमारी से ग्रस्त लोगों को टीका मुहैया कराया गया. और अब 1 अप्रैल से 45 वर्ष से ज्यादा के सभी लोग वैक्सीन के लिए पात्र हैं.

अब तक 6,30,54,353 वैक्सीन डोज दी जा चुकी है जिसमें से 5,39,89,035 को पहला डोज दिया गया है और 90,65,318 को दूसरा डोज. पिछले 24 घंटों में 19,40,999 को कोरोना वैक्सीन दी गई है जिसमें से 17.77 लाख को पहला डोज दिया गया है.

ICMR के मुताबिक 30 मार्च तक कुल  24,36,72,940 सैंपल्स का टेस्ट हुआ है जिसमें से 10,22,915 की जांच 30 मार्च को ही हुई.

Published - March 31, 2021, 10:49 IST