HDFC Bank ने कोविड-19 राहत प्रयासों में 40 करोड़ देने की प्रतिबद्धता जताई

HDFC Bank ने कहा कि सरकार और कई धर्मार्थ अस्पतालों के साथ मिलकर उसने स्वास्थ्य सेवाओं के टिकाऊ बुनियादी ढांचे के लिए मदद देने की योजना बनाई है.

HDFC Bank, HDFC Bank Results, March Quarter Results, stock Impact, Result Impact, HDFC Bank Share, Share Bazaar, Stock Market, Banking Industry, Banking Results

निजी क्षेत्र के एचडीएफ़सी बैंक (HDFC Bank) लिमिटेड ने कंपनी के सामाजिक दायित्व (CSR) की योजना के तहत कोविड-19 राहत प्रयासों के लिए चालिस करोड़ रुपये देने की प्रतिबद्धता जताई है. बैंक ने रविवार को एक बयान में कहा कि वह जरुरत के आधार पर अगली दो तिमाही के दौरान अपना समर्थन बढ़ाएगा. बैंक फिलहाल अपंनी सहायक कंपनी पारेख फॉउंडेशन के जरिये राहत कार्य चला रहा है.

एचडीएफ़सी बैंक (HDFC Bank) ने कहा कि सरकार और कई धर्मार्थ अस्पतालों के साथ मिलकर उसने स्वास्थ्य सेवाओं के टिकाऊ बुनियादी ढांचे के लिए मदद देने की योजना बनाई है.

10 ऑक्‍सीजन संवर्धन संयंत्र भी करेगा स्‍थापित

बैंक ने कर्नाटक, गुजरात, महाराष्ट्र और तमिलनाडु के अस्पतालों में गंभीर रोगियों की सहायता के लिए 80 उच्च गुणवत्ता वाले आईसीयू वेंटिलेटर का सीधी खरीद और वितरण किया है. वह मेडिकल ऑक्सीजन की मांग को पूरा करने के लिए कम से कम 10 ऑक्सीजन संवर्धन संयंत्र भी स्थापित करेगा.

एचडीएफ़सी बैंक के अध्यक्ष दीपक पारेख ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा के लिए तत्काल जरूरतों और एक लचीले स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए देश में एक संतुलन बनाना बेहद महत्वपूर्ण है.

उन्होंने कहा, ‘‘स्वास्थ ढांचे में हमारे समर्थन के अलावा हम बच्चों, प्रवासियों, वरिष्ठ नागरिकों, गंभीर रूप से बीमार रोगियों और विकलांग व्यक्तियों सहित सबसे कमजोर समूहों को मानवीय सहायता प्रदान कर रहे हैं। हम देश और सकारात्मक भविष्य की आशा के प्रति प्रतिबद्ध हैं.’

राजधानी में कोरोना के 381 नए मामले आए, 34 की हुई मौत

राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के 381 नए मामले आए हैं, जो 15 मार्च के बाद से संक्रमण के सबसे कम मामले हैं. साथ ही संक्रमण दर गिरकर 0.5 प्रतिशत रह गयी है.

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों में शनिवार को यह जानकारी दी गयी. इस बीमारी से एक दिन में 34 और लोगों ने जान गंवा दी है, जो करीब दो महीनों में मृतकों की सबसे कम संख्या है. इसके साथ ही दिल्ली में मृतकों की संख्या बढ़कर 24,591 हो गयी है.

दिल्ली में शनिवार को 60 लोगों की मौत हुई थी और संक्रमण के 414 नए मामले आए थे, जबकि संक्रमण दर 0.53 प्रतिशत रही. इससे एक दिन पहले दिल्ली में कोविड-19 से 50 लोगों की मौत हुई और 523 नए मामले आए जबकि संक्रमण दर 0.68 प्रतिशत रही.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा था कि दिल्ली में कोरोना वायरस की स्थिति काफी हद तक नियंत्रण में है। उन्होंने कहा, ‘‘अर्थव्यवस्था को वापस पटरी पर लाना अहम है क्योंकि कोरोना वायरस की स्थिति में सुधार हो रहा है.’’

केजरीवाल ने शुक्रवार को कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारियों पर चर्चा के लिए दो अहम बैठकें की थीं. उन्होंने विशेषज्ञ समिति के साथ बैठक की और फिर बाद में तैयारी समिति के साथ बैठक की.

Published - June 6, 2021, 08:06 IST