गुडगांव में प्राइवेट अस्पताल ऑफिस कैंपस में लगा सकेंगे वैक्सीनेशन कैंप

Gurgaon: निजी अस्पताल कैंप के लिए डॉक्टर और नर्सिंग टीम भेजेंगे. कई कंपनियों ने कहा है कि वे कर्मचारियों के वैक्सीनेशन खर्च खुद उठाएंगी.

fixed deposit, FD, Central bank of India, vaccine, vaccination, covid-19, covid update

Pic Courtesy: PTI

Pic Courtesy: PTI

Gurgaon: गुडगांव में निजी अस्पतालों को ऑफिस कैंपस में वैक्सीनेशन कैंप लगाने की मंजूरी मिल गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीनेशन के तीसरे चरण की शुरुआत के साथ ही प्राइवेट अस्पतालों को भी दफ्तरों में वैक्सीन कैंप लगाने की इजाजत दे दी है. ये फैसला उन ग्लोबल कंपनियों के कर्मचारियों के हित में है जिनके ऑफिस और हेडक्वार्टर गुडगांव में हैं क्योंकि अब उन्हीं के ऑफिस के करीब उन्हें वैक्सीन लगाई जा सकेगी. हालांकि वैक्सीन सिर्फ उन्हें ही लगेगी जो इसके लिए पात्र हैं – यानि 45 वर्ष से ज्यादा के हैं.

दरअसल पिछले हफ्ते ही गुडगांव (Gurgaon) के स्वास्थ्य विभाग ने जिला स्तर की टास्क फोर्स बैठक में दफ्तरों के करीब वैक्सीनेशन कैंप लगाने का सुझाव दिया था.

फिलहाल मेदांता – द मेडिसिटी मैक्स, फोर्टिस और अर्टेमिस जैसे प्राइवेट अस्पताल कैंप लगाने वाले हैं. वहीं पावर ग्रिड, ICICI बैंक, इंडियन ऑयल, पैनासॉनिक इंडिया, मारुति सुजुकी के दफ्तरों में वैक्सीनेशन कैंप लगाए जाने का प्लान है. स्वास्थ्य विभाग मारुति सुजुकी, पेप्सीको और अवीवा इंश्योरेंस के ऑफिस में वैक्सीनेशन कैंप लगाएगा.

कैंप के लिए कंपनियों को वेरिफिकेशन, वैक्सीनेशन, ऑब्जर्वेशन, और किसी गंभीर स्थिति के लिए एक अलग कमरा देना होगा. मतलब कुल 4 कमरे वैक्सीनेशन कैंप के लिए तय किए जाएंगे. इन सेशन के लिए वॉक-इन की सुविधा होगी मतलब कर्मचारी सीधे कैंप में जाकर रजिस्ट्रेशन करवाकर टीका लगवा सकेंगे. कंपनियों को अपने कर्मचारियों का डाटाबेस इन निजी अस्पतालों के साथ साझा करना होगा.

वहीं दूसरी तरफ इन प्राइवेट अस्पतालों को कैंप के लिए एक डॉक्टर और नर्सिंग टीम मुहैया करानी होगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक वैक्सीनेशन कैंप में सर्विस मिलेगी. आपको बता दें कि कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों के वैक्सीनेशन पर आए खर्च को खुद वहन करने का ऐलान किया है.

सरकारी केंद्रों पर वैक्सीन मुफ्त में लगाई जा रही है जबकि प्राइवेट अस्पतालों के लिए 250 रुपये प्रति डोज की अधिकतम सीमा तय की गई है.

देशभर में कुल 52,080 वैक्सीनेशन सेंटर हैं जिनमें से 45,964 सरकारी सेंटर्स हैं और 6,116 प्राइवेट. ज्यादातर लोग वॉक-इन मतलब सीधे वैक्सीनेशन सेंटर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं. अब तक 3,41,70,578 लोगों ने सीधे सेंटर पहुंचकर रजिस्ट्रेशन करवाया है.

Published - April 1, 2021, 03:38 IST