गुजरात में किसी भी टेस्ट में कोविड पॉजिटिव होने पर आपको मिलेगा रेमडेसिविर इंजेक्शन

Gujarat: सभी कोविड अस्पतालों, डेडिकेटेड कोविड स्वास्थ्य केंद्रों और देखभाल केंद्रों पर इन इंजेक्शंस की डोरस्टेप डिलीवरी उपलब्ध होगी.

COVID Impact, Business Impact, Surat Textile Business, Surat Diamond Market, Surat Business, Gujarat Lockdown, Gujarat latest news, Gujarat corona cases

Picture: PTI

Picture: PTI

Gujarat: गुजरात में कोरोना के हालात काफी भयावह हैं. हालात पर काबू पाने के लिए सरकार द्वारा कई कोशिशें की जा रही हैं. हालांकि, गंभीर रूप से बीमार रोगियों के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन की भारी कमी है और इसकी कालाबाजारी भी हो रही है. जिसके बाद RT-PCR रिपोर्ट के बिना भी कोविड पॉजिटिव आने वाले मरीजों के इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग ने रेमडेसिविर इंजेक्शन देने का फैसला किया है. स्वास्थ्य विभाग के नोटिफिकेशन के मुताबिक, एचआरसीटी या रैपिड एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने वाले मरीजों को भी रेमडेसिविर इंजेक्शन दिए जाएंगे.

इंजेक्शन किसे और कैसे मिलेगा?

– सभी डेजिग्नेटेड कोविड अस्पतालों, डेडिकेटेड कोविड स्वास्थ्य केंद्रों (नर्सिंग होम) और कोविड देखभाल केंद्रों पर इन इंजेक्शंस की डोरस्टेप डिलीवरी उपलब्ध होगी.

– सी-फॉर्म वाले निजी अस्पतालों को ये दस्तावेज देने होंगे
– वैध C-फॉर्म (श्रेणी -1 में उल्लिखित को छोड़कर) वाले सभी निजी अस्पतालों को ई-मेल आईडी remdesivir.tossilamc@gmail.com पर अपनी जरूरत को अस्पतालों द्वारा निर्धारित प्रारूप में आवश्यक दस्तावेजों के साथ भेजना होगा.
– C-फॉर्म की स्वप्रमाणित स्कैन कॉपी.
– हरेक प्रारूप में RT-PCR रिपोर्ट की स्वप्रमाणित स्कैन की गई कॉपी.
– इंजेक्शन लेने वाले व्यक्ति के पहचान पत्र की स्वप्रमाणित स्कैन कॉपी.

Gujarat: एक दिन में 8,920 नए मरीज

गुजरात में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक के सर्वाधिक 8,920 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,84,688 तक पहुंच गए, जबकि संक्रमण के कारण आज रिकॉर्ड 94 मरीजों की मौत हो गई.

राज्य के स्वास्थ्य विभाग की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि एक दिन में सबसे अधिक 94 संक्रमित व्यक्तियों की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 5,170 तक पहुंच गई.

विज्ञप्ति के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान 3,387 रोगियों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे राज्य में अब तक ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 3,29,781 तक पहुंच गई है.

राज्य में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 49,737 है.

Published - April 17, 2021, 07:29 IST