गुजरात और हरियाणा में कोविड डोनेशन पर GST माफ

केंद्र पहले ही फ्री डिस्ट्रीब्यूशन के लिए आयात किए कोविड-संबंधित मैटीरियल पर IGST माफ कर चुका है और अब इन दोनों राज्यों ने GST में छूट दी है.

Gujarat, Haryana, GST, covid-19, covid material, gst exemption

Image Courtsey: Pixabay

Image Courtsey: Pixabay

कोविड-19 से लड़ने में ज्यादा से ज्यादा लोगकंपनियां और गैरसरकारी संगठनों (NGOs) को दान देने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए गुजरात और हरियाणा ने GST पर राहत देने का ऐलान किया है.

केंद्र पहले ही भारत में फ्री डिस्ट्रीब्यूशन के लिए आयात किए गए कोविडसंबंधित मैटीरियल पर IGST ाफ करने का ऐलान कर चुका है और अब इन दोनों राज्यों ने कोविड से जुड़े डोनेशन पर GST में छूट दी है.

कब तक मिलेगी छूट

हरियाणा में 30 जून तक कोविड के टीकेऑक्सीजन कॉन्सनट्रेटर्स, रेमेडिसिविर इंजेक्शनवेंटिलेटरऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन फिलिंग सिस्टम्स, ऑक्सीजन स्टोरेज टैंक, ऑक्सीजन जनरेटर समेत 15 चीजों को दान देने के लिए खरीदने पर GST से छूट मिलेगीवहीं गुजरात में 30 जुलाई तक ये छूट लागू होगी.

क्या करना होगा?

GST पर रिफंड केवल उन मामलों में दिया जाएगा जहां कोविड संबंधित सामान सरकारराज्य द्वारा संचालित अस्पतालों या राज्य सरकार द्वारा अनुमति प्राप्त किसी संस्थान को स्वास्थ्य कल्याण विभाग के माध्यम से मुफ्त दान किया जाता है.

राज्य का स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग ऐसे दान का एक प्रमाण पत्र जारी करेगा.

इस प्रमाण पत्र के आधार पर राज्य के आबकारी और कराधान विभाग में रिफंड का दावा किया जा सकता हैइसके बाद आबकारी विभाग भुगतान की गई GST राशि का रिफंड कर देगा.

एक्सपर्ट्स क्या कहते हैं?

KPMG के पार्टनर हरप्रीत सिंह बताते हैं, ”दूसरे देशों में मुफ्त कोविड-19 मैटीरियल पर GST या VAT में छूट और बेनिफिट दिए जाते है. भारत में भी इसी दिशा में शुरुआत हुई हैकई कंपनियों ने कर्मचारियों को और सरकार को मुफ्त में कोविड-19 से जुड़े मैटीरियल की फ्री सप्लाई दी हैअब उन्हें ऐसी फ्री सप्लाई पर GST वापस मिलने से काफी राहत मिलेगी.’’

EY के टैक्स पार्टनर अभिषेक जैन बताते हैं, “जो कंपनियां कोविड के इलाज में काम आने वाले सामान दान दे रही हैं उन्हें बेवजह GST का बोझ झेलना पडता हैऐसे में हरियाणा और गुजरात सरकार ने बहुत ही जरूरी कदम उठाया है.”

डोनेशन पर मिलता है टैक्स डिडक्शन

कई तरह के दान सेक्शन 80G के तहत 100% या 50% डिडक्शन के हकदार होते हैंसरकार ने पीएम केयर्स फंड में किए गए डोनेशंस को सेक्शन 80जी के तहत 100% डिडक्शन की मंजूरी दी है.

यदि कोई कंपनी पीएम केयर्स फंड में डोनेशन देती है तो वो भी कॉरपोरेट सोशल रेस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) के तहत डिडक्शन मांग सकती हैिसी व्यक्ति ने नए टैक्स रिजीम का विकल्प चुना होगा तो वह भी डिडक्शन क्लेम कर सकता है.

कितना लगता है GST

कॉटन फेस मास्क पर 5%, अन्य मटीरियल के फेस मास्क पर 12%, हैंड वॉशअल्कोहलआधारित सैनिटाइजरग्लव्सडिसइनफेक्टेंट्सफेस शील्ड & PPE किटथर्मल चेकिंग इक्विपमेन्ट पर 18% और वेंटिलेटर पर 12% GST लगता है.

Published - May 21, 2021, 07:39 IST