प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों के परिवारीजनों को वैक्सीन लगाने को लेकर बने हुए भ्रम पर सरकार ने शुक्रवार को अपना स्पष्टीकरण जारी किया है. परिवार कल्याण मंत्रालय ने एक चिट्ठी जारी कर कहा है कि निजी दफ्तरों और इंडस्ट्रियल यूनिट्स में बने कोविड वैक्सीनेशन सेंटर्स (CVC) में कर्मचारियों के साथ उनके परिवारीजनों और आश्रितों को भी वैक्सीन लगाई जा सकती है.
इसमें ये भी कहा गया है कि कंपनियों को अपने CVC में कर्मचारियों और उनके परिवारीजनों को वैक्सीन लगाने के लिए वैक्सीन्स की खरीदारी अस्पताल करेंगे जबकि कंपनियों को इन अस्पतालों के साथ गठजोड़ करना होगा.
इंडस्ट्री संगठन नैस्कॉम ने परिवार कल्याण मंत्रालय को इस स्पष्टीकरण के लिए धन्यवाद देते हुए ट्वीट किया है और इस ट्वीट में परिवार कल्याण मंत्रालय के अपर सचिव विकास शील की चिट्ठी को दिखाया है.
सरकार के इस स्पष्टीकरण के मुताबिक, कंपनियां अपने कर्मचारियों के साथ उनके परिवारीजनों को भी इनके दफ्तरों में बनाए गए कोविड वैक्सीनेशन सेंटर (CVC) में ही वैक्सीन लगाई जा सकती है.
6 अप्रैल को जारी हुई थीं गाइडलाइंस
परिवार कल्याण मंत्रालय के स्पष्टीकरण में कहा गया है कि सरकारी और निजी वर्कप्लेस पर वैक्सीनेशन की गाइडलाइंस मंत्रालय ने 6 अप्रैल 2021 को जारी की थीं.
6 अप्रैल की गाइडलाइंस में कहा गया था कि राज्य, निजी अस्पताल, औद्योगिक इकाइयां अपने हॉस्पिटलों के जरिए, वैक्सीन्स को सीधे मैन्युफैक्चरर्स से खरीद सकती हैं.
Thanks to @MoHFW_INDIA for quickly clarifying that family members of employees can also be vaccinated by the industry at their workplace. This is super helpful. @nasscom #IndiaFightsCorona @debjani_ghosh_ @AA_speaks #vaccinationupdate #workplaceVaccination pic.twitter.com/MslS2URcXF
— Nasscom Public Policy (@NasscomPolicy) May 22, 2021
बना हुआ था भ्रम
इसके बाद 19 मई को जारी की गई चिट्ठी में यह स्पष्ट किया गया था कि वर्कप्लेस (सरकारी और प्राइवेट) कोविड वैक्सीनेशन सेंटर्स (CVC) पर वैक्सीनेश को दफ्तर के सभी कर्मचारियों के लिए बढ़ाया जा सकता है.
मंत्रालय की 21 मई 2021 को जारी चिट्ठी में कहा गया है कि मंत्रालय के पास इसे लेकर कई सवाल आए कि क्या वर्कप्लेस CVC पर कर्मचारियों के साथ उनके परिवारीजनों को भी वैक्सीन लगाई जा सकती है.
चिट्ठी में कहा गया है, “इसके बाद सरकार की उदार की गई वैक्सीनेशन रणनीति और वैक्सीनेशन की मुहिम में तेजी लाने के लिए निम्न स्पष्टीकरण जारी किए जाते हैं.”
दफ्तर में वैक्सीनेशन के लिए परिवार भी कवर
इसमें कहा गया है कि कर्मचारियों के परिवारीजन और आश्रितों को इंडस्ट्रियल CVC और वर्कप्लेस CVC पर कोविड वैक्सीनेशन के लिए कवर किया जा सकता है.
हॉस्पिटलों से खरीदनी होगी वैक्सीन
साथ ही इसमें ये भी कहा गया है कि इंडस्ट्रियल CVC और प्राइवेट वर्कप्लेस CVC के लिए लाभार्थियों को कवर करने के लिए वैक्सीन डोज को प्राइवेट हॉस्पिटलों को खरीदना होगा और इनके साथ संबंधित एंप्लॉयर को वैक्सीनेशन के लिए गठजोड़ करना होगा.
सरकारी कर्मचारियों को मुफ्त मिलेगी वैक्सीन
इसमें आगे कहा गया है कि सरकारी वर्कप्लेस CVC के लिए 45 साल या उससे ऊपर के लाभार्थियों को भारत सरकार की मुहैया कराई जाने वाली फ्री वैक्सीन के जरिए कवर किया जा सकता है.
18 साल से 44 साल तक के लाभार्थियों को संबंधित राज्य सरकार की सीधे वैक्सीन मैन्युफैक्चरर से खरीदारी के जरिए कवर किया जा सकता है.