वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन के नाम पर आ रहे फर्जी मैसेज और ऐप्स से रहें सावधान, सरकार ने किया लोगों को अलर्ट

PIB fact check ने लोगों को एक ऐसे ही मैसेज के बारे में लोगों को सचेत करते हुए कहा है कि ऐसे किसी भी अनधिकृत ऐप या लिंक पर क्लिक न करें.

cyber fraud, vaccination, PIB fact check, covid-19, cowin, vaccination

pib tweet

pib tweet

cyber fraud: कोविड-19 की दूसरी लहर के बीच सरकार ने 1 मई से 18 साल से ऊपर वाले सभी लोगों के लिए वैक्सीनेशन को इजाजत दे दी है. इससे पहले 45 साल से ऊपर की उम्र वालों को वैक्सीन लगाई जा रही थी.

सरकार के इस ऐलान के बाद वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों में होड़ मच गई है. लोग वैक्सीनेशन के लिए कोविन और आरोग्य सेतु ऐप पर रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं.

वैक्सीनेशन के नाम पर साइबर फ्रॉड की कोशिशें

लेकिन, जिस तरह से देश में मौजूदा वक्त में साइबर फ्रॉड (cyber fraud) की घटनाओं में तेज आई है उसमें फर्जीवाड़ा करने वालों ने वैक्सीन लगवाने की कोशिश कर रहे लोगों को निशाना बनाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं.

फर्जीवाड़ा करने वाले कोविड वैक्सीनेशन के लिए रजिस्टर कराने वालों को अपना शिकार बना रहे हैं.

साइबर फ्रॉड करने वाले ऐसे ऐप्स और लिंक बना रहे हैं जिनमें लोगों को कोविड वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कहा जा रहा है.

इनमें लोगों से इन ऐप्स को डाउनलोड करने के लिए कहा जा रहा है.

इसके अलावा, लोगों को मैसेज के जरिए लिंक्स भेजे जा रहे हैं और वैक्सीन के लिए रजिस्टर करने के लिए इन लिंक्स पर क्लिक करने के लिए कहा जा रहा है.

लेकिन, ये ऐप्स और लिंक्स आपके लिए खतरे की घंटी हैं. इन पर अपनी जानकारियां साझा करने या लिंक्स पर क्लिक करने से फर्जीवाड़ा करने वाले आपको चूना लगा सकते हैं.

PIB ने किया लोगों को सचेत

अब सरकार ने खुद भी कस्टमर्स को ऐसे फर्जीवाड़ा करने वालों से सचेत किया है.

प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) फैक्ट चेक ने इस बारे में एक ट्वीट किया है और लोगों को ऐसे लिंक्स, एसएमएस और ऐप्स से सतर्क रहने के लिए कहा है. PIB फैक्ट चेक ने कहा है कि इस तरह के ऐप्स को डाउनलोड न करें और न ही इन लिंक्स को क्लिक करें.

PIB ने अपने फैक्ट चेक ट्विटर हैंडल के जरिए लोगों से कहा है, “एक मैसेज में दावा किया जा रहा है कि लोग कोविड वैक्सीनेशन के लिए एक दिए गए लिंक के जरिए एक मोबाइल ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं और वैक्सीनेशन के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.”

पीआईबी ने कहा है कि ये लिंक फेक है. ऐसे फर्जीवाड़ा (cyber fraud) करने वालों से सावधान रहें. इस लिंक के जरिए वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन न करें.

PIB ने कहा है कि लोगों को वैक्सीनेशन के लिए कोविन ऐप या आरोग्य सेतु ऐप के जरिए ही रजिस्ट्रेशन कराना चाहिए.

Published - May 6, 2021, 10:01 IST