दिल्ली में 18 वर्ष के ऊपर के सभी को मुफ्त में लगेगी वैक्सीन, केजरीवाल ने केंद्र से कीमतें कम करने की अपील की

Free Vaccine: इससे पहले उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, सिक्किम, छत्तीसगढ़, असम, केरल, राजस्थान, गुजरात ने वैक्सीनेशन फ्री करने का ऐलान किया है

 Delhi govt., compensation, Covid victims, pandemic, Arvind Kejriwal, Mukhyamantri Covid-19 Pariwar Aarthik Sahayata Yojana, financial assistance, Odisha,Naveen Patnaik, Madhu Babu Pension Yojana, Assam, Himanta Biswa Sarma, Covid-19 Widow Support Scheme

उल्लंघन करने वाले 165 स्थलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है और उन पर पर्यावरण क्षति मुआवजे (EDC) के रूप में 53.5 लाख रुपये का जुर्माना लगाने का प्रस्ताव रखा गया है.

उल्लंघन करने वाले 165 स्थलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है और उन पर पर्यावरण क्षति मुआवजे (EDC) के रूप में 53.5 लाख रुपये का जुर्माना लगाने का प्रस्ताव रखा गया है.

Free Vaccine: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि दिल्ली सरकार शहर में 18 साल से ऊपर के व्यक्तियों को नि:शुल्क कोविड-19 टीका उपलब्ध कराएगी और 1.34 करोड़ खुराकों की खरीद को मंजूरी दे दी गई है. उन्होंने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सरकार टीकों की खरीद और लोगों को टीका लगाने की गति तेज करने के लिए प्रयास करेगी.

केजरीवाल ने कहा कि कोविड-19 टीकों की कीमत एक ही होनी चाहिए और उन्होंने केंद्र से कीमतें कम करने की अपील की.

उन्होंने टीका उत्पादकों से कीमतें कम करने की अपील करते हुए कहा कि यह मानवता की मदद करने का समय है लाभ कमाने का नहीं.

दिल्ली से पहले कई और राज्यों ने वैक्सीन फ्री (Free Vaccine) में लगाने का ऐलान किया है. ओडिशा, राजस्थान और गुजरात ने रविवार को 18 वर्ष से 45 वर्ष के लोगों को वैक्सीन बिना किसी चार्ज के लगाने का फैसला लिया है.

इससे पहले उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम, छत्तीसगढ़, असम, केरल ने वैक्सीनेशन फ्री करने का ऐलान किया है. महाराष्ट्र सरकार ने मंत्री नवाब मिलक ने कहा है कि वे भी मुफ्त वैक्सीनेशन की योजना बना रहे हैं और इसपर आधिकारिक ऐलान जल्द होगा.

केंद्र सरकार 45 वर्ष से ऊपर के लोगों और स्वास्थ्य कर्मियों व फ्रंटलाइन वर्कर्स का मुफ्त टीकाकरण (Free Vaccine) जारी रखेगी.

आपको बता दें कि कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड के उत्पादक सीरम इंस्टीट्यूट ने राज्यों के लिए 400 रुपये प्रति डोज की कीमत तय की है तो वहीं निजी अस्पतालों के लिए 600 रुपये प्रति डोज की कीमत तय की है. वहीं कोवैक्सीन बनाने वाले भारत बायोटेक ने राज्यों के लिए इसकी कीमत 600 रुपये प्रति डोज रखा है तो वहीं निजी अस्पतालों के लिए ये 1200 रुपये प्रति डोज है.

दोनों वैक्सीन की दो डोज लेनी होती है. कोवैक्सीन का दूसरा डोज 28 दिन के अंतराल पर दिया जाता है तो वहीं कोविशील्ड का दूसरा डोज 4-8 हफ्तों के बीच दिया जा सकता है.

Published - April 26, 2021, 01:16 IST