Delhi Lockdown: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज रात 10 बजे से 26 अप्रैल के सुबह 5 बजे तक 6 दिन का लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया गया है. इस दौरान आवश्यक सामान और सविधाएं ही जारी रहेंगी. दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल ने 6 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य इंफ्रा पर बढ़ते बोझ को घटाने और कोरोना की रोकथाम के मद्देनजर ये फैसला लिया गया है.
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के एलजी के साथ बैठक के बाद ये फैसला लिया गया है. केजरीवाल ने कहा, “व्यवस्था चरमरा सकती है. ICU बेड लगभग खत्म हो रहे हैं. रेमडेसिविर और ऑक्सीजन की की काफी कमी हो गई है. एलजी से विस्तार से बैठक के बाद ये फैसला लिया गया है क्योंकि अभी कोई और उपाय नहीं बचा है. लॉकडाउन नहीं लगाया तो कहीं बड़ी त्रासदी ना हो जाए.”
Delhi Lockdown: उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली में कोरोना की परिस्थिति काफी गंभीर है. केजरीवाल ने कहा, “अब तक दिल्ली में हेल्थ सिस्टम को अच्छे तरह से मैनेज किया है. दिल्ली चौथी लहर से जूझ रही है. लगातार हर दिन 25,000 नए मामले सामने आने से हेल्थ सिस्टम अपनी सीमा पर पहुंच गया है और तनाव में है. संक्रमण की दर में भी तेजी से उछाल आया है. हालांकि सरकार कीओर से पिछले 5 साल में स्वास्थ्य क्षेत्र में काम हुआ है जिससे अब तक दिल्ली में सुविधाएं दी जा रही हैं.”
पिछले साल देखे गए प्रवासी मजदूरों के पलायन के संकट के मद्देनजर अरविंद केजरीवाल ने इस बार कामगारों से अपील की है कि वे दिल्ली छोड़कर ना जाएं. उन्होंने कहा, “ये छोटा लॉकडाउन है कि इसमें प्रवासियों को बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी. उम्मीद है कि ये लॉकडाउन बढ़ाने की जरूरत नहीं होगी.”
मख्यमंत्री ने कहा है कि इस लॉकडाउन (Delhi Lockdown) का मकसद है कि स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारा जा सके और इसपर दबाव कम हो. केजरीवाल ने कहा, “लॉकडाउन से कोरोना धीमा हो जाता है खत्म नहीं. हेल्थ सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए लॉकडाउन लगा रहे हैं. बेड बढ़ाने और केंद्र से भी मदद मांगी है.”
वहीं शादियों के सीजन के मद्देनजर दिल्ली में सिर्फ 50 लोगों को शामिल होने की अनुमति दी जाएगी और इसके लिए पास जारी किए जाएंगे.