कोरोना संकट: देशभर में एक दिन में 72,330 नए कोरोना मामले, 459 लोगों की मौत

COVID19 Update: भारत में अब तक 1,22,21,665 लोगों को कोरोना संक्रमण हो चुका है, एक्टिव मामले बढ़कर 4.78 फीसदी हो गए हैं.

COVID19 Update, Coronavirus cases India, coronavirus India Update, India Fights Corona, COVID-19 Cases, Chhattisgarh COVID-19 Cases, Maharashtra corona cases,

Picture: PTI

Picture: PTI

COVID19 Update: कोरोना के दूसरे लहर का संकट गहराता जा रहा है. भारत में एक दिन में कोरोना के 72,330 नए मरीज मिले हैं और 459 लोगों की मौत हुई है. इसमें से सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से हैं जहां 39,544 नए संक्रमित पाए गए हैं और 227 लोगों की मृत्यु हुई है. देशभर में एक दिन में इससे ज्यादा मामले 5 अक्टूबर 2020 को आए थे. तब एक दिन में 74,442 नए कोरोना मरीज पाए गए थे. वहीं एक दिन में इससे ज्यादा मृत्यु 6 दिसंबर को हुई थी जब 24 घंटों में 482 लोगों की जान गई थी.

देश में अब तक 1,22,21,665 लोगों को कोरोना संक्रमण हो चुका है जिसमें से 5,84,055 का इलाज जारी है. भारत में एक्टिव मामले बढ़कर 4.78 फीसदी हो गए हैं. वहीं 1,14,74,683 लोग ठीक हो चुके हैं. बढ़ते मामलों से हेल्थकेयर सिस्टम पर बोझ बढ़ रहा है और रिकवरी रेट घटकर 93.89 फीसदी पर पहुंच गया है. वहीं अब तक कोरोना से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,62,927 हो गई है.

COVID19 Update: महाराष्ट्र में कुल 12.71 फीसदी एक्टिव मामले हैं. महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा मामले कर्नाटक और छत्तीसगढ़ से आए हैं. कर्नाटक में 4,225 नए मरीज पाए गए जबकि छत्तीसगढ़ में 4,563 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. छत्तीसगढ़ में एक्टिव मामले भी 7.31 फीसदी हैं जो महाराष्ट्र  और पंजाब के बाद सबसे ज्यादा हैं. पंजाब में 2,944 नए कोरोना मरीज पाए गए हैं और 9.94 फीसदी मामले एक्टिव हैं. इसी राज्य में मृत्यु दर भी सबसे ज्यादा है. मध्य प्रदेश, गुजरात, केरल में भी संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इन तीनों राज्यों में 2300 से ज्यादा नए मरीज मिले हैं.

वैक्सीनेशन का तीसरा चरण आज से शुरू

आज से 45 वर्ष से ज्यादा की उम्र वाले सभी लोगों को वैक्सीन लगाई जा सकेगी. इसके लिए कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है. देश में अब तक 6,51,17,896 वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है जिसमें से 5,57,83,201 को पहला डोज और 93,34,695 को दूसरा डोज दिया गया है. पिछले 24 घंटों में 20,63,543 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है. इससे पहले 1 मार्च से वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू हुआ था जिसके तहत सीनियर सिटीजन और गंभीर बीमारी वाले 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. भारत में 16 जनवरी से वैक्सीनेशन ड्राइव की शुरुआत हुई है, पहले चरण में हेल्थकेयर कर्मचारियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाने में प्राथमिकता दी गई.

कल शाम के 7 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक अब तक 3 करोड़ सीनियर सिटीजन को वैक्सीन लगाई जा चुकी है जबकि 45 वर्ष से ऊपर के 76.74 लाख लोगों को टीका लगाया जा चुका है. देशभर में कुल वैक्सीनेशन 6.5 करोड़ के करीब हो गया है.

Published - April 1, 2021, 11:10 IST