भारत में एक दिन में 3,46,786 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जिसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1,66,10,481 हो गई है. पिछले 24 घंटों में 2,624 लोग कोरोना की चपेट में आकर जान गंवा चुके हैं. देश में अब तक 1,89,544 लोगों की मौत हो चुकी है. एक्टिव मामले 25 लाख को पार कर गए हैं जिससे एक्टिव मामले 15 फीसदी से ज्यादा हो गया है. देश में अभी 25,52,940 लोगों का इलाज चल रहा है. वहीं देश में अब तक 1,38,67,997 लोग ठीक हो चुके हैं, जिसमें से 2.19 लाख लोग कल ही ठीक हुए हैं.
किन राज्यों में सबसे ज्यााद मामले
COVID Update: महाराष्ट्र में एक दिन में 66,836 नए संक्रमित पाए गए हैं जिसेक साथ ही राज्य में कुल एक्टिव मामले 6,91,851 हो गए हैं. हालांकि एक उम्मीद की खबर ये भी है कि राज्य में ठीक होने वालों की संख्या कल पाए गए नए मरीजों से ज्यादा है. महाराष्ट्र में एक दिन में 74,045 लोग ठीक भी हुए हैं. हालांकि राज्य में पिछले 24 घंटों में 773 लोगों की मौत हुई है जो अब तक का सबसे ज्यादा आकड़ा है.
केरल में 28,447 और कर्नाटक में 26,962 मरीज पाए गए हैं. कर्नाटक में 190 लोगों की मौत हुई है.
दिल्ली में 24,331 नए मरीज मिले हैं लेकिन 23,572 लोग ठीक भी हुए हैं. हालांकि यहां एक दिन में 348 लोगों की जान गई है.
उत्तर प्रदेश में 36,605 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और 196 लोगों की मौत हुई है.
वैक्सीनेशन में आई सुस्ती
भारत में वैक्सीनेशन 13.8 करोड़ के पार निकला है लेकिन लोगों में वैक्सीनेशन के प्रति हिचक साफ झलक दिख रही है. डाटा के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 29,01,412 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है जिसमें से 18,63,024 को पहली डोज दी गई है और 10,38,388 लोगों को दूसरी डोज. यानी कुल वैक्सीनेशन में से सिर्फ 64 फीसदी ही पहली डोज लेने वाले हैं जबकि दूसरी डोज लेने वाले 36 फीसदी लोग हैं. वहीं तुलना करें 6 अप्रैल से जब भारत में रिकॉर्ड 43 लाख वैक्सीन डोज लगाई गई थी तब 90 फीसदी लोग पहली डोज लेने वाले थे.
भारत में अब तक 13,83,79,832 वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है जिसमें से 11.69 करोड़ को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई है.
ICMR के मतुाबिक 23 अप्रैल को 17,53,569 सैंपल्स का कोविड-19 टेस्ट हुआ है.