COVID Update: लगातार 3 दिनों तक कोरोना मामलों में आई गिरावट के बाद फिर भारत में नए मामलों में बढ़ोतरी हुई है. भारत में एक दिन में 3.82 लाख लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और 3,780 लोगों की मौत हुई है. भारत में संक्रमण के कुल मामले 2,06,65,148 हो गए हैं जिसमें से 1,69,51,731 लोग ठीक भी हो चुके हैं. भारत में फिलहाल रिकवरी रेट हल्के सुधार के साथ फिर 82.03 फीसदी पर आ गया है. पिछले 24 घंटों में 3.38 लाख लोग संक्रमण मुक्त भी हुए हैं.
देश में फिलहाल 34,87,229 लोगों का इलाज चल रहा है जो कुल मामलों का 16.87 फीसदी है.
अब तक कोरोना की वजह से 2,26,188 लोगों की जान जा चुकी है. भारत में कोविड-19 से मृत्यु दर 1.09 फीसदी हो गई है.
महाराष्ट्र में 51,880 नए मरीज सामने आए हैं जबकि इसके सापेक्ष 65,934 लोग ठीक भी हुए हैं. हालांकि एक दिन में 891 लोगों की मौत हुई है.
कर्नाटक में नए मामलों में तेजी से बढ़त हो रही है. यहां 44,631 लोग एक दिन में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जबकि 288 लोगों की मौत हुई है.
केरल में 37,190 लोगों की जांच पॉजिटिव आई है और यहां 57 लोगों की मौत हुई है.
उत्तर प्रदेश में 25,770 लोग एक दिन में संक्रमित पाए गए हैं लेकिन इसके सामने 38,683 लोग ठीक भी हुए हैं. पर यहां 351 लोगों की मौत हुई है. दिल्ली में भी एक दिन में 338 लोगों की मृत्यु कोरोना की वजह से रही. यहां पिछले 24 घंटों में 19,953 नए संक्रमित पाए गए हैं.
भारत में 16 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है जिसमें से 13 करोड़ को पहली डोज मिली है जबकि 3.04 करोड़ को दोनों डोज लगाई जा चुकी है. लेकिन वैक्सीनेशन के तीसरे चरण में 18 वर्ष से ऊपर के लोगों की पात्रता के बावजूद वैक्सीनेशन में रफ्तार नहीं आई है. भारत में पिछले 24 घंटों में 14,84,989 वैक्सीन डोज लगाए गए हैं जिसमें से सिर्फ 7.8 लाख को पहली डोज लगाई गई है और दूसरी डोज लेने वालों की संख्या भी इसी के करीब 7.05 लाख रही है.
ICMR के मुताबिक 4 मई को 15,41,299 सैंपल्स का कोरोना टेस्ट हुआ. ICMR ने RT-PCR टेस्टिंग पर नई गाइडलाइंस भी जारी की हैं.
ये भी पढ़ें: दूसरे राज्य में यात्रा कर रहे हैं तो जरूर पढ़े ICMR की नई गाइडलाइंस