कोविड-19 की दूसरी लहर तेजी से फैलने के चलते देश में कई राज्यों को अपने यहां लॉकडाउन लगाने जैसे सख्त कदम उठाने का फैसला करना पड़ा है. इसके चलते पंजाब, उत्तराखंड, दिल्ली और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों ने दूसरे राज्यों से अपने यहां आने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR टेस्ट समेत कई तरह की शर्तें लागू कर दी हैं. लेकिन, अब इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने ऐसे ट्रैवलर्स को राहत दी है. ICMR ने मंगलवार को जारी एडवाइजरी में कहा है कि एक राज्य से दूसरे राज्य जा रहे स्वस्थ नागरिकों के लिए RT-PCR टेस्ट की जरूरत नहीं होनी चाहिए.
ICMR की एडवाइजरी
ICMR ने राज्यों से कहा है कि एक राज्य से दूसरे राज्य जा रहे नागरिकों के लिए 72 घंटे पहले कराई गई RT-PCR टेस्ट की जरूरत को खत्म कर सकते हैं. ICMR का कहना है कि इन राज्यों के अपने यहां दूसरे राज्यों से एंट्री करने वाले नागरिकों के लिए RT-PCR टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट लाने की अनिवार्यता के चलते लैब्स पर भारी दबाव पड़ रहा है. ऐसे में राज्य इस नियम को खत्म कर सकते हैं.
𝐈𝐂𝐌𝐑 𝐢𝐬𝐬𝐮𝐞𝐬 𝐚𝐝𝐯𝐢𝐬𝐨𝐫𝐲 𝐟𝐨𝐫 𝐂𝐎𝐕𝐈𝐃-𝟏𝟗 𝐭𝐞𝐬𝐭𝐢𝐧𝐠 𝐝𝐮𝐫𝐢𝐧𝐠 𝐭𝐡𝐞 𝐬𝐞𝐜𝐨𝐧𝐝 𝐰𝐚𝐯𝐞 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞 𝐩𝐚𝐧𝐝𝐞𝐦𝐢𝐜. @MoHFW_INDIA @PIB_India @COVIDNewsByMIB @MIB_India @ pic.twitter.com/kkY2hacpWW
— ICMR (@ICMRDELHI) May 4, 2021
इससे इंटर-स्टेट ट्रैवल करने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. बड़ी संख्या में लोगों को अपने जरूरी कामों से एक राज्य से दूसरे राज्य में जाना पड़ रहा है. ऐसे में कई राज्यों के अपने यहां आने वाले यात्रियों से नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट लाने की शर्त रखने से इन्हें मुश्किल हो रही थी.
अब अगर राज्य ICMR की एडवाइजरी को मानते हैं तो इससे इंटर-स्टेट ट्रैवल करने वाले लोगों को फायदा हो सकता है.
इन राज्यों में एंट्री के लिए RT-PCR रिपोर्ट है जरूरी
उत्तराखंड ने छत्तीसगढ़, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, तमिलनाडु, गुजरात और राजस्थान से प्रवेश करने वाले यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर परीक्षण अनिवार्य कर दिया है.
उत्तर प्रदेश ने महाराष्ट्र और केरल से आने वाले सभी ट्रेन यात्रियों को 72 घंटे की यात्रा से पहले एक निगेटिव आरटी-पीसीआर लाना जरूरी है. इसी के साथ उन्हें 14 दिनों के घर पर ही क्वारंटीन में रहना होगा. इसी के साथ रेलवे और बस स्टेशनों पर COVID-19 के लिए टेस्ट किए जा रहे हैं.
हवाई और रेलवे द्वारा प्रवेश करने वाले यात्रियों के लिए छत्तीसगढ़ ने आरटी-पीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट लाना जरूरी कर दिया है. हालांकि लोग रेलवे स्टेशनों और हवाई अड्डों पर परीक्षण करने का विकल्प भी चुन सकते हैं, और अगर वे पॉजिटिव आते हैं तो उन्हें खुद के खर्चे पर ही स्थानीय क्वारंटीन सेंटर भेजा जाएगा.
रिकवर हो चुके मरीजों के लिए टेस्ट जरूरी नहीं इसके अलावा, ICMR ने यह भी सिफारिश की है कि कोविड-19 के लिए जिन लोगों का टेस्ट हो रहा है उनका वैक्सीनेशन स्टेटस भी RT-PCR ऐप के सैंपल रेफरल फॉर्म (SRF) में दर्ज किया जाए.
ICMR ने ये भी कहा है कि जो लोग एक बार RAT (रैपिड एंटीजन टेस्ट) या RT-PCR टेस्ट में कोविड पॉजिटिव आ चुके हैं उनका RT-PCR टेस्ट दोबारा न कराया जाए. ICMR ने ये भी कहा है कि कोविड से रिकवर हो चुके लोगों की भी टेस्टिंग की कोई जरूरत नहीं है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।