निजी क्षेत्र के दिग्गज हॉस्पिटेल चेन अपोलो हॉस्पिटल्स (Apollo Hospitals) और मैक्स हॉस्पिटल्स ने जानकारी दी है कि कल से ये दोनों 18 से 44 वर्ष के बीच के लोगों के लिए वैक्सीनेशन (Vaccination) शुरू करेंगे. हालांकि, अब तक अपोलो हॉस्पिटल्स ने कीमतों को लेकर खुलासा नहीं किया है. वैक्सीन की कीमत के ऊपर निजी अस्पताल कुछ अतिरिक्त चार्ज भी लेते हैं.
अपोलो हॉस्पिटल्स ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए कहा है कि वें वैक्सीनेशन ड्राइव के सबसे बड़े अभियान में भागीदारी जारी रखेंगे. कुछ चुनिंदा अपोलो हॉस्पिटल्स में 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को 1 मई से वैक्सीन लगानी शुरू की जाएगी. हालांकि इसके लिए कोविन प्लेटफॉर्म पर पहले से रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा.
Apollo continues to participate in the world’s largest preventive vaccination drive. Vaccines available at limited Apollo hospitals @ for >18 frm May 1. Pre-Registration mandatory on COVIN app. Stay safe
— HospitalsApollo (@HospitalsApollo) April 30, 2021
देशभर में अपोलो के कुल 72 अस्पताल हैं.
सीरम इंस्टीट्यूट ने निजी अस्पतालों के लिए कोविशील्ड की कीमत 600 रुपये प्रति डोज रखी है. तो वहीं स्वदेशी कंपनी भारत बायोटेक ने निजी अस्पतालों के लिए एक डोज की कीमत 1200 रुपये रखी है. राज्य सरकारों के लिए कोविशील्ड की कीमत 300 रुपये और कोवैक्सी की कीमत 400 रुपये प्रति डोज है. वैक्सीन की कीमत के साथ ही निजी अस्पताल सर्विस और वैक्सीन के लिए इंफ्रा से जुड़े खर्च भी वसूलेंगे. मसलन, इससे पहले तक निजी अस्पतालों में 250 रुपये प्रति डोज पर वैक्सीन लगाई जा रही थी जिसमें से 150 रुपये वैक्सीन की कीमत थी तो वहीं 100 रुपये अस्पताल का चार्ज था.
आपको बता दें कि दिल्ली, राजस्थान, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, केरल जैसे कई राज्यों ने वैक्सीन की उपलब्धता कम होने की वजह से 18 वर्ष से 44 वर्ष के लोगो को वैक्सीन के लिए सेंटर पर आने से मना किया है. इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने कहा है कि वैक्सीन के लिए उत्पादकों को ऑर्डर दे दिए गए हैं और जैसे ही डिलिवरी होती है तीसरे चरण के वैक्सीनेशन में सभी वयस्कों को टीका लगाना शुरू किया जाएगा.
वहीं उत्तर प्रदेश के 7 ऐसे जिलों में वैक्सीनेशन कल से शुरू होगा जहां 9,000 से ज्यादा एक्टिव मामले हैं. इनमें लखनऊ, कानपुर, मेरठ, गोरखपुर, इलाहाबाद, वाराणसी शामिल हैं.