COVID-19 Second Wave: भारत में कोरोना मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटों में 35,871 नए कोविड-19 संक्रमित मिले हैं जो पिछले 100 दिनों का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 1,14,74,605 हो गई है. वहीं 17 मार्च को 172 लोगों की मृत्यु हो गई है. अब तक कुल 159216 लोगों की मौत हो चुकी है और मृत्यु दर 1.39 फीसदी पर है. एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 2,52,364 हो गई है जो कुल मामलों का 2.20 फीसदी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये आंकड़े जारी किए हैं.
ये लगातार 8वा दिन है जब रोजाना मिल रहे कोरोना मामले 20,000 से ज्यादा रहे हैं. बढ़ते मामलों के साथ (COVID-19 Second Wave) रिकवरी रेट घटकर 96.41 फीसदी हो गया है. कुल 172 मृतकों में से 84 महाराष्ट्र से हैं, 35 पंजाब से और 13 केरल से. वहीं इससे पहले 6 दिसंबर को एक दिन में 36,011 कोरोना मरीज मिले थे.
📍Total #COVID19 Cases in India (as on March 18, 2021)
▶️96.41% Cured/Discharged/Migrated (11,063,025)
▶️2.20% Active cases (2,52,364)
▶️1.39% Deaths (1,59,216)Total COVID-19 confirmed cases = Cured/Discharged/Migrated+Active cases+Deaths pic.twitter.com/koVYLQRzMr
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) March 18, 2021
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ो के मुताबिक देशभर में 17 मार्च को 20,78,719 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है जिसमें से 17,38,750 को पहला डोज दिया गया जबकि 3,39,969 को दूसरा डोज दिया गया है. भारत में अब तक 3.71 करोड़ का वैक्सीनेशन हो चुका है. कल प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताई जानकारी के मुताबिक अब तक राज्यों को सवा 7 करोड़ वैक्सीन दी गई है.
राजस्थान में सबसे ज्यादा वैक्सीन लगाई गई है. यहां 36.84 लाख को कोरोना वायरस टीका लगाया गया है वहीं महाराष्ट्र में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 36 लाख के पार निकल गया है. लेकिन पंजाब में अब तक सिर्फ 4.41 लाख वैक्सीन लगाई गई है जबकि हरियाणा में 7 लाख से ज्यादा लोगों को टीका लगाया गया है.
अधिकारियों ने कहा है कि महाराष्ट्र में कोरोना की दूसरे लहर (COVID-19 Second Wave) शुरू हो चुकी है.
ICMR के मुताबिक कल 10.63 लाख सैंपल की जांच हुई है. अब तक देश में कुल 23.03 करोड़ कोरोना टेस्ट हो चुके हैं.
COVID-19 Testing Update. For more details visit: https://t.co/dI1pqvXAsZ @MoHFW_INDIA @DeptHealthRes #ICMRFIGHTSCOVID19 #IndiaFightsCOVID19 #CoronaUpdatesInIndia #COVID19 #Unite2FightCorona pic.twitter.com/7699WkGQ3U
— ICMR (@ICMRDELHI) March 18, 2021
कल मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट पर जोर देने के लिए कहा था. उन्होंने कहा कि माइक्रो-कंटेनमेंट जोन बनाकर बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाना होगा और गांवों तक संक्रमण फैलने से रोकना है. उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर (COVID-19 Second Wave) को खत्म करना होगा.