देश भर में पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 (COVID-19) के मामलों में गिरावट दिख रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 2.81 लाख से ज्यादा नए मरीज मिले हैं जो पिछले 25 दिनों में सबसे कम हैं. इससे पहले 19 अप्रैल को 2.54 लाख नए मामले मिले थे. हालांकि, देश में कोविड-19 की वजह से मरने वालों की संख्या 4,000 के ऊपर बरकरार है. पिछले 24 घंटों में 4,106 लाख लोगों की मौत हुई है.
भारत में अब तक 2,49,65,463 लोगों को संक्रमण (COVID-19) हो चुका है जिसमें से 2,11,74,076 लोग ठीक हो चुके हैं. रिकवरी रेट बढ़कर 84.81 फीसदी हो गया है.
फिलहाल 35,16,997 लोगों का इलाज जारी है जो कुल मामलों का 14.09 फीसदी है. पिछले तीन दिनों में एक्टिव मामलों में गिरावट आई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक ठीक होने वाले लोगों की संख्या नए मरीजों से तकरीबन 1 लाख ज्यादा है. पिछले 24 घंटों में 3,78,741 लोग ठीक हुए हैं.
कोविड-19 (COVID-19) की वजह से अब तक 2,74,390 लोगों की जान जा चुकी है जो कुल संक्रमण के मामलों का 1.10 फीसदी है.
वहीं दूसरी ओर टेस्टिंग में भी कमी देखने को मिल रही है. ICMR के मुताबिक 16 मई को 15,73,515 सैंपल्स का कोरोना टेस्ट हुआ है.
रविवार होने के नाते पिछले 24 घंटों में सिर्फ 6,91,211 लोगों को कोविड-19 (COVID-19) रोधी टीका लगाया गया जिसमें से 6.14 लाख को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई है जबकि 76,925 को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई है.
इसी के साथ देश में अब तक 18,29,26,460 वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है जिसमें से 14.11 करोड़ को पहली डोज और 4.17 करोड़ को दोनों डोज लगाए जा चुके हैं.