Covid-19: कोरोना के खिलाफ जंग तेजी से जारी है. देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 (Covid-19) के रिकॉर्ड 20.61 लाख से अधिक परीक्षण किए गए, जो एक दिन में किए गए सबसे अधिक परीक्षण हैं. जबकि डेली पॉजिटिव मरीजों की दर घटकर 12.59 प्रतिशत हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय शुक्रवार को यह जानकारी दी.
भारत में लगातार आठवें दिन कोरोना के मामलों में रिकवरी देखी गई. 24 घंटे में 3,57,295 मरीज ठीक हो गए. वहीं, अब तक कुल 2,27,12,735 लोग रिकवर हो चुके हैं.
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, 20 मई तक 32,44,17,870 नमूनों की जांच की जा चुकी है. जबकि गुरुवार को 20,61,683 नमूनों की जांच हुई. इसके अलावा, भारत ने लगातार पांच दिनों तक 3 लाख से कम नए मामले दर्ज किए हैं.
मंत्रालय ने कहा कि दस राज्यों- तमिलनाडु, केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और असम में एक दिन में 2,59,551 नए मामले सामने आए. तमिलनाडु में सबसे अधिक 35,579, इसके बाद केरल में 30,491 नए मामले सामने आए.
दूसरी ओर, भारत में कोविड-19 के सक्रिय केस घटकर 30,27,925 हो गए, जिसमें कुल सक्रिय 1,01,953 मामलों में गिरावट आई. मंत्रालय ने कहा कि कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश के आठ राज्यों में देश के कुल सक्रिय मामलों का कुल 69.47 प्रतिशत हिस्सा है.
इसके अलावा, देश में कोरोना-19 वैक्सीन की 19 करोड़ डोज दी जा चुकी है. शुक्रवार सुबह 7 बजे तक की रिपोर्ट के मुताबिक, कुल 19,18,79,503 वैक्सीन की डोज दी गई हैं.
इनमें 97,24,339 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं (एचसीडब्ल्यू) ने पहली डोज ली है और 66,80,968 एचसीडब्ल्यू ने दूसरी डोज ली है. 1,47,91,600 फ्रंटलाइन वर्कर (FLWs)ने पहली और 82,85,253 फ्रंटलाइन वर्कर ने दूसरी खुराक प्राप्त की है. 18-44 वर्ष आयु वर्ग के 86,04,498 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज ली है.
इसके अलावा, 45 से 60 वर्ष आयु वर्ग के 5,98,35,256 को पहली और 95,80,860 लोगों को दूसरी डोज दी गई है, जबकि 60 वर्ष से अधिक आयु के 5,62,45,627 और 1,81,31,102 लोगों ने पहली और दूसरी डोज ली है.