COVAXIN Price: भारत बायोटेक राज्यों को 600 रुपये प्रति डोज पर देगी कोवैक्सीन, जानें प्राइवेट अस्पताल के लिए क्या है कीमत

Covaxin Price in India: 1 मई से शुरू होने वाले वैक्सीनेशन के तीसरे चरण से पहले सरकार ने उत्पादकों से कीमतों का ऐलान करने के लिए कहा था

COVAXIN, BHARAT BIOTECH, DATA SHARED, COVID, PANDEMIC, PUBLISHED

भारत बायोटेक की कोवैक्सीन

भारत बायोटेक की कोवैक्सीन

भारत की स्वदेशी वैक्सीन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक ने कोवैक्सीन की कीमत राज्यों के लिए 600 रुपये प्रति डोज तय की है. वहीं ये वैक्सीन निजी अस्पतालों में दोगुने भाव 1200 रुपये प्रति डोज पर दी जाएगी. भारत बायोटेक का एक्सपोर्ट 15 से 20 डॉलर के भाव पर होगा, कंपनी ने जानकारी दी है.

प्रतिरोधी क्षमता के लिए कोवैक्सीन की दो डोज लेनी होती है और इन दो डोज के बीच 28 दिन का अंतराल रहता है.

दरअसल 1 मई से शुरू होने वाली वैक्सीनेशन के तीसरे चरण से पहले सरकार ने वैक्सीन उत्पादकों से वैक्सीन की कीमतों का ऐलान करने के लिए कहा था. 1 मई से 18 वर्ष के ऊपर के सभी लोग वैक्सीन लगवा सकेंगे.

इससे पहले कोविशील्ड के उत्पादक सीरम इंस्टीट्यूट ने अपनी वैक्सीन की कीमतें जारी करते हुए बताया था कि वे राज्य सरकारों को वैक्सीन 400 रुपये प्रति डोज देंगे तो वहीं निजी अस्पतालों को 600 रुपये प्रति डोज.

आपको बता दें कि वैक्सीन उत्पादक अपना 50 फीसदी सप्लाई केंद्र सरकार को देंगे तो वहीं 50 फीसदी सप्लाई को राज्यों और निजी अस्पतालों की खरीदारी के लिए रखा गया है. केंद्र सरकार 45 वर्ष से ऊपर के लोगों और प्राथमिकता वर्ग जैसे स्वास्थ्य कर्मचारियों और फ्रंटलाइ वर्कर्स के लिए वैक्सीन मुफ्त में मुहैया कराएगी.

कई राज्यों ने 18 से 45 वर्ष के लोगों के लिए मुफ्त वैक्सीन का ऐलान किया है. इसमें उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, असम, केरल, मध्य प्रदेश, गोवा, सिक्किम, छत्तीसगढ़ शामिल हैं.

Published - April 24, 2021, 10:33 IST