कोरोना काल में उम्मीद: महाराष्ट्र में नए मरीजों से ज्यादा रही ठीक होने वालों की संख्या, इन राज्यों में भी हुआ सुधार

छत्तीसगढ़ में पिछले 3 दिन ठीक होने वालों की संख्या संक्रमितों से ज्यादा रही थी. हालांकि कल 17,397 नए मामले सामने आए और 15,254 लोग ठीक हुए हैं

COVID-19, corona virus, corona cases, covid 19 cases,

Picture: PTI

Picture: PTI
Coronavirus Recovery Rate: दिन-ब-दिन कोरोना मामले रिकॉर्ड स्तर छू रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में एक दिन में 3.46 लाख से ज्यादा नए संक्रमित मिले हैं. लेकिन इस कठिन समय में उम्मीद की किरण भी है – बड़ी संख्या में लोग ठीक भी हो रहे हैं. पिछले 24 घंटों में 2.19 लाख लोग ठीक भी हुए हैं. अगर मानकर चलें कि मरीज को ठीक होने में 14-20 दिन का समय लग रहा है तो 10 अप्रैल को भारत में 1.68 लोग संक्रमित पाए गए थे. उस लिहाज से कल ठीक होने वालों की संख्या में वृद्धि हुई है.
कोरोना की दूसरी लहर (Coronavirus Second Wave) के बीच महाराष्ट्र में कल ठीक होने वालों की संख्या राज्य में मिले संक्रमितों से ज्यादा है. महाराष्ट्र में एक दिन में 66,836 नए संक्रमित पाए गए हैं  तो वहीं 74,045 लोग ठीक भी हुए हैं. हालांकि राज्य में पिछले 24 घंटों में 773 लोगों की मौत हुई है जो अब तक का सबसे ज्यादा आकड़ा है. यहां रिकवरी रेट 81.81 फीसदी है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां भी 24,331 नए मरीज मिले हैं लेकिन 23,572 लोग ठीक भी हुए हैं.
उत्तर प्रदेश में 36,605 लोग पिछले 24 घंटों में कोरोना पॉजिटिव (COVID-19 Positive) पाया गया है तो वहीं 22,566 लोग ठीक भी हुए हैं. लेकिन राज्य में रिकवरी रेट फिलहाल अन्य राज्यों के मुकाबले सबसे कम है. यहां की रिकवरी रेट 71.94 फीसदी है. राज्य में अब तक कुल 1.40 करोड़ वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है.
छत्तीसगढ़ में पिछले 3 दिन ठीक होने वालों की संख्या संक्रमितों से ज्यादा रहे थे. हालांकि कल 17,397 नए मामले सामने आए और 15,254 लोग ठीक (Coronavirus Recovery) हुए हैं.
मध्य प्रदेश में 13,590 को संक्रमण हुआ है जबकि 10,833 मरीज एक दिन में रिकवर हुए.
भारत में अभी रिकवरी रेट घटकर 83.49 फीसदी हो गया है और एक्टिव मामले 24 लाख से ज्यादा हैं. ऐसा इसलिए है कि संक्रमितों की संख्या ठीक होने वालों की संख्या से ज्यादा तेजी से बढ़ रही है. हालांकि पिछले कुछ दिनों से ठीक होने वाले लोगों की संख्या में भी वृद्धि हुई है.
Published - April 24, 2021, 12:47 IST