Coronavirus Second Wave: प्रधानमंत्री नेरंद्र मोदी आज सुबह 11.30 बजे कोरोना संकट की समीक्षा और आकलन के लिए उच्चस्तरीय बैठक करेंगे. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है. भारत में लगातार 40वें दिन कोरोना मामलों में तेजी आई है और लगातार नए मामलों की संख्या 2 लाख से ऊपर बनी हुई है. वहीं आज भारत में कुल संक्रमण का आंकड़ा डेढ़ करोड़ के पार निकल गया है.
कई राज्यों ने केंद्र से कोरोना के इलाज में इस्तेमाल हो रहे इंजेक्शन रेमडेसिविर की कमी पूरी करनी की मांग की है तो वहीं महाराष्ट्र और दिल्ली जैसे राज्यों ने ऑक्सीजन सप्लाई की आपूर्ति के लिए भी केंद्र से गुहार लगाई है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कोविड-19 महामारी की समीक्षा के लिए लगातार बैठके की हैं. आज की बैठक में भी राज्यों से उठाई गई मांगों पर विचार की संभावना है.
Coronavirus Second Wave:: इस बीच देश में पिछले 24 घंटों में अब तक के सर्वाधिक मामले मिले हैं. एक दिन में भारत में 2.73 लाख नए मरीज सामने आए हैं. भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 संक्रमण के 2,73,810 नए मामले सामने आए हैं और 1619 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1.5 करोड़ को पार कर गई है. भारत में अब तक 1,50,61,919 लोगों को कोरोना हो चुका है जिसमें से 1,29,53,821 लोग ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में 1,44,178 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं. लेकिन वहीं देश में कुल एक्टिव मामले बढ़कर 19 लाख को पार कर गए हैं.
भारत में फिलहाल 19,29,329 लोगों का इलाज चल रहा है जो कुल मामलों का 12.81 फीसदी है. रिकवरी रेट फिसलकर 86 फीसदी पर आ गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये आंकड़े जारी किए हैं.
महाराष्ट्र में 68,631 नए मामले सामने आए हैं तो वहीं 503 लोगों की मौत हुई है. महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा मरीज उत्तर प्रदेश में हैं. यहां एक दिन में 30,566 नए मरीज मिले हैं और 127 लोगों की मृत्यु हुई है. दिल्ली में इस दौरान 25,462 नए मामले आए हैं तो वहीं 161 लोगों की मृत्यु हुई है. कर्नाटक में 19 हजार से ज्यादा नए मरीज पाए गए हैं तो वहीं केरल में 18,000 से ज्यादा. छत्तिसगढ़ के बाद एक्टिव मामलों की दर उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा है. यहां 22.48 फीसदी मामले एक्टिव हैं यानी इनका इलाज हो रहा है.