Coronavirus Cases: देश में एक दिन में 1.26 लाख से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिले हैं जो अब तक एक दिन में पाए जाने वाले सर्वाधिक मामले हैं. इसी के साथ देश में अब तक कुल 1.29 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना संक्रमण हो चुका है. बढ़ते मामलों के साथ ही देश में रिकवरी रेट में भी गिरावट आई है. पिछले 24 घंटों में कोविड-19 की वजह से 685 लोगों की मौत हो गई है. भारत में अब तक कोरोना की वजह से कुल 1,66,862 लोगों की जान जा चुकी है. बढ़ते संकट की समीक्षा के लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यों के मुख्य मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे.
पिछले 24 घंटों में भारत में 1,26,789 नए मामले सामने आए हैं. देशभर में 1.29 करोड़ संक्रमितों में से 1,18,51,393 लोग ठीक हो गए हैं. लेकिन रिकवरी रेट 92 फीसदी से नीचे आ गया है. फिलहाल 9,10,319 लोगों का इलाज चल रहा है जो कुल मामलों का 7.04 फीसदी है.
महाराष्ट्र में एक दिन में नए मरीजों की संख्या 60 लाख के करीब पहुंच गई है. राज्य में पिछले 24 घंटों में 59,907 नए मरीज मिले हैं और 322 लोगों की मौत हो गई है. राज्य में 15.85 फीसदी मामले एक्टिव हैं और मृत्यु दर 1.79 फीसदी है जो देशभर के औसत दर 1.29 फीसदी से ज्यादा है.
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में 10,310 नए मरीज सामने आए हैं और 53 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही राज्य में एक्टिव मामले बढ़कर 14.85 फीसदी हो गए हैं. छत्तीसगढ़ के बाद सबसे ज्यादा मामले कर्नाटक और उत्तर प्रदेश में हैं. दोनों राज्यों में 6,000 से ज्यादा नए मरीज मिले हैं. वहीं दिल्ली में एक दिन में 5,506 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और 20 लोगों की मृत्यु हुई है.
मध्य प्रदेश में 4,043, केरल में 3,502, तमिल नाडु में 3,986 और गुजरात में 3,575 नए संक्रमित (Coronavirus Cases) पाए गए हैं. इनके अलावा पंजाब, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश में 2000 से ज्यादा मरीज सामने आए हैं. पंजाब में पिछले 24 घंटों में 62 लोगों की कोविड-19 की वजह से मृत्यु हुई है. राज्य में मृत्यु दर 2.80 फीसदी है जो देशभर में सबसे ज्यादा है.