Coronavirus Cases India: एक दिन में सर्वाधिक मौत, उत्तर प्रदेश में एक्टिव मामलों की दर सबसे ज्यादा

Coronavirus Cases India: कल 15,19,486 सैंपल का कोरोना टेस्ट हुआ है. भारत में कुल 26.94 करोड़ से ज्यादा सैंपल की जांच हो चुकी है

Coronavirus Cases India, COVID-19 India, India fights COVID, India fights Corona, COVID-19 Deaths, Corona deaths, Uttar Pradesh, UP Corona update

Picture: PTI

Picture: PTI

Coronavirus Cases India: भारत में कोरोना संक्रमण के नए मामले लगातार 2 लाख से ऊपर बने हुए हैं. एक दिन में देश में 2,59,170 नए मरीज सामने आए हैं और 1,761 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही देश में अब तक कुल 1,53,21,089 लोगों को संक्रमण हो चुका है. इसमें से 1,31,08,582 लोग संक्रमण मुक्त हो गए हैं तो वहीं 20,31,977 लोगों का इलाज चल रहा है. देश में कुल एक्टिव मामले 20 लाख के पार करने के साथ ही एक्टिव मामलों की दर 13.26 फीसदी हो गई है. रिकवरी रेट 86 फीसदी के भी नीचे फिसल गया है.

पिछले 24 घंटों में 1,761 लोगों की मौत हुई है जो अब तक कोरोना की वजह से एक दिन में होने वाली मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा है. भारत में अब तक 1,80,530 लोग कोविड-19 की चपेट में आकर जान गंवा चुके हैं.

वहीं पिछले 24 घंटों में 1,54,761 लोग ठीक भी हुए हैं.

महाराष्ट्र में 58,924 नए मरीज सामने आए हैं तो वहीं 351 लोगों की मौत हुई है. उत्तर प्रदेश में 28,211 नए मरीज मिले हैं और 167 लोगों की मौत हुई है. यहां अन्य सभी राज्यों के मुकाबले उत्तर प्रदेश में एक्टिव मामलों की दर सबसे ज्यादा हैं. उत्तर प्रदेश में 23.70 फीसदी मामले एक्टिव हैं यानी उनका इलाज चल हा है. इसके बाद छत्तीसगढ़ में एक्टिव मामलों की दर सबसे ज्याादा है. वहीं दिल्ली में एक दिन में 23,686 संक्रमित पाए गए हैं और 24 घंटों में 240 लोगों की मृत्यु हुई है. छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्यप्रदेश में भी मामले 11 हजार से ज्यादा हैं.

ICMR के मुताबिक कल 15,19,486 सैंपल का कोरोना टेस्ट हुआ है. भारत में 19 अप्रैल तक कुल 26.94 करोड़ से ज्यादा सैंपल की जांच हो चुकी है.

सोमवार को देश में 32,76,555 लाख वैक्सीन डोज लगाई गई है जिसमें से 22.87 लाख लोगों को पहली डोज दी गई है जबकि 9.89 लाख को दूसरी डोज लगाई गई. देश में अब तक कुल 12,71,29,113 वैक्सीन डोज लगाई गई है जिसमें से 10.96 करोड़ को पहला डोज और 1.74 करोड़ को दूसरी डोज दी गई है.

सरकार ने अब वैक्सीनेशन के तीसरे चरण में 18 वर्ष से ऊपर के सभी को वैक्सीन के लिए पात्र घोषित कर दिया है. 1 मई से सभी वयस्कों को वैक्सीन लगाई जा सकेगी. इसके लिए वैक्सीन उत्पादकों से राज्य 50 फीसदी सप्लाई खरीद सकेंगे तो वहीं 50 फीसदी सप्लाई केंद्र सरकार के लिए होगा.

Published - April 20, 2021, 10:40 IST