Coronavirus Cases Today: एक दिन 62,480 नए मरीज और 1587 की मौत, 5 करोड़ से ज्यादा को लगी वैक्सीन की दोनों डोज

Coronavirus Cases in India: भारत में रिकवरी रेट बढ़कर 96.03 फीसदी हो गया है. वहीं, संक्रमण दर 3.24 फीसदी है. एक्टिव मामले भी 3% से कम हैं

coronavirus, Covid-19, Kappa variant, Rajasthan, health minister, Raghu Sharma, According to Sharma, 11 cases of the Kappa,

Coronavirus Cases in India: भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 62,480 नए मरीज मिले हैं जिसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2.97 करोड़ हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 1587 लोगों की मौत हुई है.  हालांकि, दो महीनों में सबसे कम मौतें दर्ज की गई हैं. कोविड-19 संक्रमण की वजह से भारत में अब तक 3,83,490 लोगों की मौत हो चुकी है जो कुल मामलों का 1.29 फीसदी है. नए मामलों में आई कमी से एक्टिव मामले भी लगातार घट रहे हैं. देश में फिलहाल 7,98,656 लोगों का इलाज चल रहा है जो पिछले 73 दिनों में सबसे कम है. 

देश में संक्रमण के कुल 2.68 फीसदी मरीजों का इलाज चल रहा है. पिछले 24 घंटों में 88,977 ठीक हुए हैं. 2.97 करोड़ के कुल संक्रमण के मामलों में से 2,85,80,647 लोग ठीक हो चुके हैं. ये लगातार 36वां दिन है जब ठीक होने वाले लोगों की संख्या नए मरीजों से ज्यादा रही है.

भारत में रिकवरी रेट बढ़कर 96.03 फीसदी हो गया है.

इन राज्यों में सबसे ज्यादा मामले

भारत के 4 राज्यों में एक्टिव मामले 1 लाख से ज्यादा हैं. इसमें सबसे ज्यााद मरीजों का इलाज कर्नाटक और महाराष्ट्र में हो रहा है. वहीं, सबसे ज्यााद मरीज केरल में मिले हैं. पिछले 24 घंटों में केरल में 12,469 लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं.

महाराष्ट्र में 17 जून को नए मामले फिर 10,000 के पार रहे थे लेकिन आज फिर यहां हल्की कमी रही. महाराष्ट्र में 9,830 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं और 636 की मौत हुई है. वहीं, तमिलनाडु में 9,118 और कर्नाटक में 5,983 नए मामले दर्ज किए गए हैं. तमिलनाडु में एक दिन में 210 लोगों ने जान गंवाई है.

पश्चिम बंगाल में नए मरीजों की संख्या ठीक होने वाले लोगों से ज्यादा है जो देश के रिकवरी ट्रेंड से अलग है. यहां पिछले 24 घंटों में 3,018 मरीज मिले हैं और 64 लोगों की मौत हुई है.

पॉजिटिविटी रेट में गिरावट

संक्रमण दर लगातार 11वें दिन 5 फीसदी से कम पर आई है. दैनिक संक्रमण दर 3.24 फीसदी है और साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 3.8 फीसदी है.

इंडियन मेडिकल काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च के मुताबिक 17 जून को 19,29,476 सैंपल का टेस्ट किया गया है. देश में अब तक कुल 38.71 करोड़ कोविड-19 टेस्ट किए जा चुके हैं.

टीकाकरण अभियान

भारत में 5 करोड़ लोगों का टीकाकरण पूरा हो गया है. दरअसल 5,00,86,783 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी है. वहीं, 21,88,73,616 को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई है. इसी के साथ कुल 26.89 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं.

भारत में पिछले 24 घंटों में 32,59,003 टीके लगाए गए हैं जिसमें से 28,54,220 को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई है और 4,04,783 को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई है.

Published - June 18, 2021, 10:05 IST