Corona Cases: कोविड संकट के दौर में पहली बार एक दिन में 2 लाख से ज्यादा नए मरीजे, 1038 की मौत

Corona Cases: देशभर में अब तक 11,44,93,238 वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है. इसमें से 10 करोड़ को पहला डोज दिया गया है. 

Corona Update, RT-PCR, corona virus, covid 19, corona cases, covid cases,

COVID-19 Testing, Picture: PTI

COVID-19 Testing, Picture: PTI

Corona Cases: कोरोना संकट ने विकराल रूप ले लिया है. भारत में पहली बार एक दिन में कोरोना के 2 लाख से ज्यादा नए मरीज मिले हैं. पिछले 24 घंटों में देश में 2,00,739 नए संक्रमित पाए गए हैं और इस दौरान 1038 लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही देश में अब तक 1.4 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना संक्रमण हो चुका है जिसमें से 1.24 करोड़ ठीक हो गए हैं लेकिन 14.71 लाख लोगों का इलाज चल रहा है. भारत में कुल एक्टिव मामले 10.46 फीसदी हो गए हैं.

महाराष्ट्र में एक दिन में 58,952 नए मरीज (Corona Cases) मिले हैं और 278 लोगों की जान गई है. राज्य में 17.15 फीसदी मामले एक्टिव हैं जो राष्ट्रीय औसत से ज्यादा हैं. वहीं उत्तर प्रदेश और दिल्ली में सबसे ज्यादा तेजी के साथ मामले बढ़ रहे हैं. उत्तर प्रदेश में 20,439 नए मरीज सामने आए हैं और 67 लोगों की मृत्यु हुई है. राज्य के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ भी कोरोना पॉजिटिव हैं तो वहीं समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव भी संक्रमण के शिकार हो गए हैं. राज्य में एक्टिव मामले 15 फीसदी से ज्यादा हैं.

Corona Cases: दिल्ली में स्थिति गंभीर होती जा रही है. यहां एक दिन में 17,282 नए मरीज मिले हैं और 104 लोगों की मृत्यु हुई है. वहीं छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में 14,250 नए मरीज सामने आए हैं और 120 कोरोना की चपेट में आकर जान गंवा चुके हैं. राज्य में एक्टिव मामले 24.4 फीसदी हैं जो अन्य किसी भी राज्य से ज्यादा हैं. केरल, कर्नाटक, गुजरात, मध्य प्रदेशन में भी लगातार मामले बढ़ रहे हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 33,13,848 को वैक्सीन लगाई गई जिसमें से 28.77 लाख को पहला डोज दिया गया और 4.36 को दूसरा डोज. इसके साथ ही देशभर में अब तक 11,44,93,238 वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है. इसमें से 10 करोड़ को पहला डोज दिया गया है.

ICMR के मुताबिक 14 अप्रैल को 13.84 लाख सेंपल का कोरोना टेस्ट हुआ है वहीं अब तक देश में 26.80 करोड़ टेस्टिंग की जा चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल राज्यों के साथ गवर्नर के साथ बैठक में भी टेस्टिंग बढ़ाने पर जोर दिया है.

ये भी पढ़ें: महज 10 दिनों में दोगुने हो गए मामले

Published - April 15, 2021, 10:26 IST