बुधवार को देश में कोविड-19 के करीब 2 लाख नए मामले आए हैं. संक्रमण के नए मामलों में असाधारण रफ्तार से तेजी आ रही है और केवल 10 दिन में ही केसों की संख्या करीब दोगुनी हो गई है. वर्ल्डोमीटर के आंकड़े के मुताबिक, देश में गुजरे 24 घंटे के दौरान कोविड संक्रमण के 1,99,569 नए केस आए हैं. इससे केवल 10 दिन पहले ही देश ने 1 लाख केस का आंकड़ा पार किया था. दूसरी ओर, गुजरे 24 घंटे में देश में 1,037 लोगों की इस महामारी से मौत हुई है. तेजी से फैलते संक्रमण के चलते अस्पतालों में नए मरीजों को भर्ती करने की गुंजाइश भी खत्म हो रही है. देश के कई हिस्सों से मरीजों को हो रही परेशानियों की खबरें आ रही हैं. दूसरी ओर, लॉकडाउन के डर से बड़ी तादाद में प्रवासी मजदूर महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली समेत दूसरे शहरों से बिहार, यूपी और झारखंड के अपने जिलों और गांवों में पलायन करने लगे हैं.
दिल्ली में 17,000 से ज्यादा मामले गुजरे 24 घंटे में दिल्ली में 17,282 नए कोविड मामले आए हैं और इस दौरान 104 लोगों की मौत हुई है. कोविड-19 के हालात पर चर्चा के लिए आज दिल्ली के मुख्यमंत्री लेफ्टिनेंट गवर्नर अनिल बैजल के साथ मुलाकात करेंगे.
राजस्थान में कर्फ्यू कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए राजस्थान सरकार ने बुधवार को पूरे राज्य में शाम को 6 बजे से लेकर सुबह 5 बजे के कर्फ्यू को लगाने का ऐलान कर दिया है. यह कर्फ्यू 16 अप्रैल से लागू हो जाएगा. इससे पहले राजस्थान सरकार ने राज्य के 10 शहरी इलाकों में कर्फ्यू लगाने का फैसला किया था. सरकारी आदेश में कहा गया है कि शाम 5 बजे से ही सभी बाजार बंद कर दिए जाएंगे. इसके अलावा, राज्य में निजी कार्यक्रमों, शादियों और सामाजिक भीड़भाड़ के आयोजनों में भी इकट्ठे होने वाले लोगों की तादाद को सीमित कर 50 कर दिया गया है. आदेश में कहा गया है कि अंतिम संस्कार में 20 लोग से ज्यादा शामिल नहीं हो सकते हैं.
यूपी में लौट रहे प्रवासियों की टेस्टिंग के निर्देश उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा है कि देश के कई हिस्सों से बड़ी तादाद में प्रवासी मजदूर यूपी पहुंचने लगे हैं और ऐसे में इनकी टेस्टिंग और ठहराने के इंतजाम जिला प्रशासन अपने यहां करें.
पश्चिम बंगाल में ऑल पार्टी मीटिंग पश्चिम बंगाल के चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर (CEO) आरिज आफताब ने 16 अप्रैल को सभी पार्टियों की मीटिंग बुलाई है. इसमें राज्य में चुनावी कैंपेनिंग के दौरान कोविड प्रोटोकॉल के पालन संबंधी मसलों पर चर्चा की जाएगी. राज्य में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं और सभी पार्टियां रैलियां और रोड शो कर रही हैं जिनमें कोविड के एहतियातों का बमुश्किल ही पालन किया जा रहा है. बुधवार को पश्चिम बंगाल में कोविड के 5,892 नए मामले आए हैं और इस दौरान 24 लोगों की जान इस महामारी से गई है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।