Covovax का क्लिनिकल ट्रायल हुआ शुरू, कोरोना से लड़ाई में एक और वैक्सीन की उम्मीद

Covovax: SII के CEO ने कहा है कि इसकी कुल दक्षता 89 प्रतिशत पाई गई है. हमें उम्मीद है कि इस टीके को सितंबर, 2021 तक पेश किया जा सकेगा.’’

Serum Institute, Serum Institute of India, SII, Covishield, Corona vaccine, Vaccination India, Adar Poonawala

विदेश जाने वाले भारतीय छात्रों को क्वारंटीन रहने के लिए आर्थिक मदद करेगा सीरम इंस्टिट्यूट

विदेश जाने वाले भारतीय छात्रों को क्वारंटीन रहने के लिए आर्थिक मदद करेगा सीरम इंस्टिट्यूट

सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अदार पूनावाला ने शनिवार को कहा कि भारत में कोविड-19 टीके कोवोवैक्स (Covovax) का नैदानिक परीक्षण (Clinical Trial) शुरू हो गया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस टीके को इस साल सितंबर तक उतारा जा सकता है. अगस्त, 2020 में अमेरिका की वैक्सीन कंपनी नोवावैक्स इंक ने एसआईआई के साथ लाइसेंस करार की घोषणा की थी. नोवावैक्स (Novavax) ने यह करार अपने कोविड-19 वैक्सीन (COVID-19 Vaccine) ‘कैंडिडेट’ एनवीएक्स-सीओ2373 के विकास और वाणिज्यिकरण के लिए किया है. यह टीका भारत और निचले तथा मध्यम आय वर्ग के देशों को उपलब्ध कराया जाएगा.

पूनावाला ने ट्वीट किया, ‘‘कोवोवैक्स (Covovax) का भारत में परीक्षण शुरू हो गया है. इस वैक्सीन का विकास नोवावैक्स (Novavax) और सीरम इंस्टिट्यूट (SII) के द्वारा भागीदारी में किया जा रहा है. इस टीके का अफ्रीका और ब्रिटेन में कोविड-19 के प्रकार के खिलाफ परीक्षण किया गया है. इसकी कुल दक्षता 89 प्रतिशत पाई गई है. हमें उम्मीद है कि इस टीके को सितंबर, 2021 तक पेश किया जा सकेगा.’’

हालांकि, नोवावैक्स और एसआईआई (SII) के बीच वाणिज्यिक करार में उच्च-मध्यम और उच्च-आय वर्ग के देश शामिल नहीं हैं. इन देशों के लिए टीके का अधिकार नोवावैक्स (Novavax) के पास ही है.

पूनावाला ने इस साल जनवरी में कहा था कि एसआईआई को उम्मीद है कि कोवोवैक्स को जून 2021 तक पेश कर दिया जाएगा.

SII पहले से भारत और दुनिया के कई देशों में एस्ट्राजेनेका/ऑक्सफोर्ड (AstraZeneca-Oxford) के कोविड-19 टीके ‘कोविशील्ड’ की आपूर्ति कर रही है.

Published - March 27, 2021, 09:17 IST