पूर्वोत्तर राज्यों में 13 ऑक्सीजन संयंत्र लगाने को केंद्र से मिली मंजूरी

Oxygen Supply: पीएम केयर्स कोष (PM Cares) ने इन संयंत्रों की स्थापना के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दी है. मिजोरम, नागालैंड का नाम इस सूचि में है.

Oxygen, Oxygen Cylinder, Delhi, Delhi Oxygen Supply, Arvind Kejriwal, Oxygen at hospital

Picture: PTI

Picture: PTI

Oxygen Supply: देश में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों और इसके मद्देनजर बढ़ रही ऑक्सीजन की मांग को देखते हुए केंद्र सरकार ने पूर्वोत्तर के पांच राज्यों में 13 ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र लगाने का फैसला किया है. एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘मेघालय, नगालैंड और मिजोरम में तीन-तीन संयंत्र लगेंगे जबकि अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर में दो-दो संयंत्र लगेंगे.’’

ये 13 ऑक्सीजन संयंत्र उन 551 पीएसए (प्रेशर स्विंग ऐड्सॉर्प्शन) चिकित्सीय ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्रों में शामिल हैं जिनकी स्थापना प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और आपात राहत कोष (PM CARES) से देश के विभिन्न राज्यों के स्वास्थ्य केंद्रों में की जानी है,

पीएम केयर्स कोष ने इन संयंत्रों की स्थापना के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दी है.

अधिकारी ने बताया कि इस सूची में पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों सिक्किम, त्रिपुरा और असम का जिक्र नहीं है.

मेघालय में इन ऑक्सीजन संयंत्रों की स्थापना ईस्ट खासी हिल्स डिस्ट्रिक्ट, वेस्ट गारो हिल्स डिस्ट्रिक्ट और वेस्ट जैंतिया हिल्स डिस्ट्रिक्ट में की जाएगी.

मिजोरम के आइजॉल, चम्फई और लुंगलेई में इन संयंत्रों की स्थापना की जाएंगी जबकि नगालैंड के दीमापुर, कोहिमा और मोकोकचुंग जिलों में ये स्थापित किए जाएंगे.

इस बीच, मेघालय के मुख्यमंत्री कोनरेड के संगमा ने रिभोई जिले के बिर्नीहट जिले स्थित ऑक्सीजन संयंत्र का दौरा किया.

उन्होंने कहा, ‘‘इस दौरे का मकसद संयंत्र के काम को देखना था और वर्तमान संकट से उबरने के लिए तैयार रहना है.’’

Published - April 26, 2021, 08:37 IST