बिहार में कोरोना के 13089 नए मामले सामने आए, 89 की हुई मौत

Bihar में कोरोना से मरने वालों की संख्या बृहस्पतिवार को प्रदेश में 2480 हो गयी हैं. संक्रमित होने वालों की संख्या 454464 पर पहुंच गयी है.

Bihar, corona cases in bihar, corona virus, covid 19, covid 19 cases in bihar, corona

Picture: PTI

Picture: PTI

बिहार (Bihar) में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 89 और व्यक्ति की मौत हो गयी जिससे इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बृहस्पतिवार को प्रदेश में 2480 हो गयी. इसके साथ ही प्रदेश (Bihar) में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 100821 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार (Bihar) में बुधवार अपराहन 4 बजे से बृहस्पतिवार 4 बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 13089 नए मामले प्रकाश में आए हैं. विभाग के अनुसार प्रदेश (Bihar) में इससे संक्रमित होने वालों की संख्या 454464 पर पहुंच गयी है जिनमें से 351162 मरीज ठीक हुए जिनमें पिछले 24 घंटे के भीतर ठीक हुए 10926 मरीज भी शामिल हैं.

इसके अनुसार बिहार (Bihar) में बृहस्पतिवार को 45 वर्ष से उपर के 87188 लोगों ने कोविड-19 का टीका लिया और प्रदेश में अबतक 7053347 लोग टीका ले चुके हैं.

मध्‍य प्रदेश में एक मई से शुरू नहीं हो पाएगा टीकाकरण

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रदेश में एक मई से 18 से 44 वर्ष के आयु वाले व्यक्तियों का कोरोना टीकाकरण अभियान प्रारंभ किया जाना था, लेकिन टीका निर्माता कंपनियों से टीका प्राप्त नहीं होने के कारण यह अभियान एक मई से प्रारंभ नहीं किया जा सकेगा.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में तीन मई को टीकों की खुराक मिलने की संभावना है और उसके बाद इस आयु वर्ग का टीकाकरण का कार्य किया जाएगा.

हालांकि, चौहान ने कहा कि 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों के टीकाकरण का कार्य निरंतर जारी रहेगा. चौहान ने बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रदेश में कोरोना टीकाकरण कार्य की समीक्षा करते हुए यह बात कही.

उन्होंने कहा, ‘‘कोरोना का टीका 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के उम्र वाले व्यक्तियों को भी नि:शुल्क लगाया जाएगा. जैसे-जैसे निर्माता कंपनियों से टीकों की खुरका प्राप्त होंगे, वैसे-वैसे टीकाकरण किया जाएगा.’’

चौहान ने निर्देश दिए कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर टीकाकरण के लिए नए केंद्र स्थापित किए जायें, अस्पतालों में टीकाकरण कार्य नहीं किया जाए.

मध्य प्रदेश में 28 अप्रैल तक कोविड-19 टीके की 80,66,980 खुराक दी गईं, जिनमें से 70,19,763 पहली खुराक तथा 10,47,217 दूसरी खुराक दी गईं हैं.

Published - April 30, 2021, 08:11 IST