ट्विटर पर आपको ब्लू टिक मिले ना मिले, लेकिन आरोग्य सेतु ऐप (Aarogya Setu) पर आपको ब्लू टिक जरूर मिल सकता है. इसके लिए आपको जल्द से जल्द वैक्सीन लगवानी होगी.
मंत्रालय ने कहा कि जिन उपयोगकर्ताओं को टीके की पहली खुराक लगी है, उन्हें ऐप पर नीले रंग का एक निशान दिखाई देगा जबकि दोनों खुराक ले चुके उपयोगकर्ताओं को 14 दिनों के बाद नीले रंग के दो निशान (डबल टिक) नजर आएंगे.
इसके लिए उपयोगकर्ताओं को स्व-मूल्यांकन प्रक्रिया को पूरा करना होगा.
Now your Vaccination Status can be updated on Aarogya Setu. Get your self vaccinated – Get the Double Blue Ticks and Get the Blue Shield.#SetuMeraBodyguard #IndiaFightsCorona @NICMeity @GoI_MeitY @_DigitalIndia @mygovindia @MoHFW_INDIA @NITIAayog pic.twitter.com/qhJh7t1ukK
— Aarogya Setu (@SetuAarogya) May 25, 2021
अब कोई भी व्यक्ति अपने टीकाकरण की स्थिति के बारे में खुद ही स्व-मूल्यांकन प्रक्रिया के माध्यम से आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप पर जानकारी को अपडेट कर सकता है.
सरकार के मुताबिक, इससे यात्रा उद्देश्य के लिए टीकाकरण की स्थिति के बारे में जांच करने में आसानी होगी.
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि आरोग्य सेतु ऐप के सभी उपयोगकर्ताओं को ”टीकाकरण की स्थिति को अपडेट करें” का विकल्प मिलेगा.
कोविन प्लेटफॉर्म के डैशबोर्ड पर दी जानकारी के मुताबिक देश में अब तक 21.43 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं जिसमें से 17.06 करोड़ को वैक्सीन की पहली डोज लगी है जबकि 4.36 करोड़ को दोनों डोज लगाई जा चुकी है.
इनमें से 2.39 करोड़ डोज भारत बायोटेक की बनाई कोवैक्सीन लगाई गई है और 19.04 करोड़ डोज सीरम इंस्टिट्यूट द्वारा तैयार की गई कोविशील्ड लगाई गई है.