1. मुंबई की धारावी झुग्गी बस्ती के रीडेवल्पमेंट का प्रोजेक्ट अधर में लटका हुआ है. इस प्रोजेक्ट के रीडेवलपमेंट के लिए करीब 8 महीने पहले हुई नीलामी में अदानी ग्रुप की कंपनी अदानी रियल्टी ने बोली जीती थी. महाराष्ट्र सरकार ने अभी तक प्रोजेक्ट शुरू करने की मंजूरी नहीं दी है. नवंबर 2022 में अदानी ग्रुप ने इस प्रोजेक्ट के लिए सबसे ज्यादा 5069 करोड़ रुपए की बोली लगाई थी.
2. पतंजलि फूड्स के ऑफर फॉर सेल यानी OFS को आम निवेशकों ने भी हाथोहाथ लिया. शुक्रवार, 14 जुलाई को Patanjali Foods का OFS छोटे यानी रिटेल निवेशकों के निवेश के लिए खुला था. कुछ ही घंटों में OFS पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया था. और 5 बजे तक करीब 3 गुना भर चुका था.इससे पहले गुरुवार को नॉन-रिटेल यानी संस्थागत निवेशकों का हिस्सा करीब 2 गुना सब्सक्राइब हुआ था. दिलचस्प यह रहा कि गुरुवार को जहां इसके शेयरों में 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगा था, वहीं शुक्रवार को इसमें 5 फीसदी का अपर सर्किट लग गया. क्योंकि NSE की website के मुताबिक संस्थागत निवेशकों के लिए OFS का cut-off price 1,103.80 पैसे प्रति नजर आ रहा है.
3. देश की दूसरी सबसे बड़ी IT कंपनी HCL Technologies ने जर्मनी की ऑटो इंजीनियरिंग सर्विसेज कंपनी ASAP को खरीदने का ऐलान किया है. HCL Tech की ओर से जर्मनी की इस कंपनी की 100 फीसदी हिस्सेदारी 2,300 करोड़ रुपए में खरीदी जाएगी. यह सौदा सितंबर 2023 तक पूरी होने की उम्मीद है. इस सौदे के जरिए HCL Technologies ऑटोमोटिव इंजीनियरिंग सेक्टर में अपने स्किल को बढ़ाएगी. यह सौदा HCL की यूके स्थित एक सब्सिडियरी कंपनी के जरिए होगा.
4. अमेरिकी EV दिग्गज Tesla भारत में 20 लाख रुपए तक की सस्ती इलेक्ट्रिक कार ला सकती है. लंबे समय के बाद अब Tesla की भारत में कार उतारने की योजना कुछ कारगर होती नजर आ रही है. एक रिपोर्ट के अनुसार Tesla भारत में सालाना 5 लाख कारों के उत्पादन का एक कारखाना लगाएगी. इसी से जुड़ी एक खबर यह भी है कि अपने सप्लाई चेन को मजबूत करने के लिए टेस्ला कई बैटरी सप्लायर्स से भी बात कर रही है. इसी क्रम में जापानी कंपनी पैनासोनिक ने भारत में बैटरी प्लांट लगाने के लिए सरकार से संपर्क किया है.आपको बता दें कि Tesla के लिए फिलहाल Panasonic की ओर से बैटरी सप्लाई का काम होता है.
5. एडटेक कंपनी Byju’s के CEO बायजू रवींद्रन ने कंपनी के बोर्ड को सलाह देने के लिए एक एडवाइजरी कमिटी बनाई है. इस कमिटी में SBI के पूर्व चीफ रजनीश कुमार और इंफोसिस के पूर्व CFO मोहनदास पई को शामिल किया गया है. हाल ही में बायजूस के बोर्ड 3 प्रमुख सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया था.आपको बता दें कि मोहनदास पई बायजूस के शुरुआती निवेशकों में से एक हैं. उन्होंने आरिन कैपिटल के जरिए इस स्टार्टअप में निवेश किया था.
6. बच्चों के लिए talc-based powders बनाने वाली दवा कंपनी Johnson and Johnson ने भारत में अपने लाइसेंस को सरेंडर कर दिया है.कंपनी के बेबी पाउडर में कैंसरस एलीमेंट पाए जाने का आरोप लगा था.यही कारण है कि अमेरिका और कनाडा में इसके कारखाने तीन साल पहले ही बंद कर दिए गए थे.कंपनी ने 22 जून को एक अप्लीकेशन जमा करके कहा था कि वो मुंबई के मुलंड प्लांट में बेबी पाउडर का उत्पादन बंद करना चाहती है.बावजूद इसके कि कंपनी महाराष्ट्र FDA के खिलाफ कोर्ट में मामला जीत चुकी थी.
7. भारत में सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग के लिए Foxconn अब नए साझेदार तलाश रही है. कंपनी इसके लिए जापान के TMH Group और ताइवान की सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी यानी TSMC से बातचीत कर रही है. इन कंपनियों के सहयोग से Foxconn भारत में सेमीकंडक्टर फैब्रिकेशन यूनिट लगाने का प्लान कर रही है.इससे पहले Foxconn ने वेदांता के साथ चिप निर्माण के लिए बनाए गए जेवी से एग्जिट कर लिया था.
8. पूर्वी भारत की गोल्ड ज्वेलरी कारोबार से जुड़ी कंपनी Senco Gold की शुक्रवार को शेयर बाजार में शानदार लिस्टिंग हुई है. इश्यू प्राइस के मुकाबले Senco Gold का शेयर 35.6% प्रीमियम पर लिस्ट हुई. NSE पर इसका शेयर 430 रुपए पर खुला, जबकि इश्यू प्राइस 317 रुपए का था. इस IPO से कंपनी ने 405 करोड़ रुपए जुटाए हैं.दरअसल शानदार लिस्टिंग की वजह है IPO को मिला धमाकेदार रिस्पांस. यह IPO करीब 77 गुना सब्सक्राइब हुआ था.
9. JBM Auto का शेयर शुक्रवार को रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर पहुंच गया.इस कंपनी को 5,000 इलेक्ट्रिक बसों की सप्लाई का बड़ा ऑर्डर मिला है.ये ऑर्डर कई राज्यों के राज्य परिवहन निगम से मिले हैं.इन राज्यों में गुजरात, हरियाणा, दिल्ली, तेलंगाना, ओडिशा के नाम शामिल हैं. इस खबर की वजह से JBM Auto का शेयर शुक्रवार को 1,539.60 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया.यानी दिन के दौरान शेयर 18% तक उछल गया था और क्लोजिंग करीब 11 फईसदी की बढ़त के साथ हुई
10. अमेरिका के प्राइवेट रिसर्च यूनिवर्सिटी Vanderbilt University ने आदित्य बिरला समूह की कंपनी Century Textiles & Industries के 6.5 लाख शेयर खरीदे हैं. यह सौदा ओपन मार्केट ट्रांजेक्शन के जरिए हुआ है. 13 जुलाई को बल्क डील्स के जरिए 903.01 रुपए प्रति शेयर के औसत भाव पर 0.58% हिस्सा खरीदा गया है. इसके लिए यूनिवर्सिटी ने कुल 58.69 करोड़ रुपए का निवेश किया है. 13 जुलाई को हुई बल्क डील्स की details आने के बाद Century Textiles के शेयर में शुक्रवार को 3.5% तक का उछाल रहा.
11. करीब 200 करोड़ रुपए के नए ऑर्डर हासिल करने के चलते कंस्ट्रक्शन कंपनी Ahluwalia Contracts का शेयर 52 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंच गया है. कंपनी को भुवनेश्वर से यह ऑर्डर मिला है. इसके तहत इंस्टिट्यूशनल और रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट शामिल हैं. यह ऑर्डर अगले 20 महीने में पूरा होने की उम्मीद है.शुक्रवार को इस ऑर्डर खबर की वजह से कंपनी के शेयरों में 5 फीसद का उछाल आया.Ahluwalia Contracts का शेयर 699 रुपए के रिकॉर्ड लेवल पर खुला और 685 रुपए पर बंद हुआ.