23 साल पुराने केस में अंबानी परिवार को राहत

कॉर्पोरेट जगत से जुड़ी दिन भर की बड़ी खबरें

23 साल पुराने केस में अंबानी परिवार को राहत

1. सिक्‍योरिटीज अपीलेट ट्राइब्‍यूनल यानी SAT ने मुकेश और अनिल अंबानी सहित कई एंटिटी पर लगा 25 करोड़ रुपए का जुर्माना रद्द कर दिया है. अप्रैल 2021 में मार्केट रेगुलेटर सेबी ने मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी, नीता अंबानी, टीना अंबानी सहित कई एंटिटी पर 25 करोड़ रुपए का जुर्माना लगा दिया था. यह साल 2000 का रिलायंस इंडस्‍ट्रीज से जुड़ा मामला था.

2. भारतीय शेयर बाजार के सबसे बड़े निवेशक LIC ने जून तिमाही के दौरान करीब 26000 करोड़ रुपए के शेयर बेचे हैं. जून तिमाही में कंपनी की तरफ से की गई यह सबसे बड़ी शेयर बिक्री है. LIC ने 87 दिग्गज कंपनियों के शेयरों में बिकवाली की है.

3. अदानी समूह की कंपनी अंबुजा सीमेंट को कर्ज चुकाने के लिए लेंडर 75 करोड़ डॉलर का लोन दे सकते हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार अदानी समूह इसके लिए Barclays, Deutsche Bank AG और Standard Chartered से बातचीत कर रहा है.

4. Motilal Oswal Financial Services के प्रमोटर मोतीलाल ओसवाल और रामदेव अग्रवाल ने 5-5% शेयर चैरिटी के लिए डोनेट करने का ऐलान किया है. इस तरह कंपनी की कुल 10 फीसदी हिस्‍सेदारी डोनेट की जाएगी.

5. दिग्‍गज टेक कंपनी AMD अगले 5 साल में बेंगलुरु में 40 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी. कंपनी ने करीब 3 हजार इंजीनियर्स की भर्ती का भी ऐलान किया है. कंपनी बेंगलुरु में अपना सबसे बड़ा R&D centre बनाएगी.

6. चीनी ऑटो कंपनी BYD भारत में इलेक्ट्रिक व्‍हीकल के उत्‍पादन में 1 अरब डॉलर के निवेश प्‍लान को रोक सकती है. न्‍यूज एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार यह योजना ठंडे बस्‍ते में चली गई है. बीवाईडी और उसकी भारतीय पार्टनर मेघा इंजीनियरिंग ने इस साल अप्रैल में ही भारत सरकार के पास इलेक्ट्रिक कार मैन्‍युफैक्‍चरिंग का प्रस्‍ताव भेजा था.

7. अदानी समूह की कंपनी अदानी ट्रांसमिशन का नाम बदलकर अदानी एनर्जी सोल्‍युशंस कर दिया गया है. यह बदलाव तत्‍काल प्रभाव से लागू हो गया है. यह देश की सबसे बड़ी ट्रांसमिशन कंपनी है.

8. AirAsia India अब यह Air India Express ब्रैंड नाम से संचालित होगी. नागर विमानन महानिदेशालय यानी DGCA ने इसके लिए इजाजत दे दी है. AirAsia India और Air India Express के मर्जर के बाद ही यह कवायद शुरू हो गई थी.

9. सिक्‍योरिटीज अपीलेट ट्राइब्‍यूनल यानी सैट ने मार्केट रेगुलेटर Sebi से कहा है कि वह Zee promoters’ केस में एक नया पूर्णकालिक सदस्‍य या हाई ग्रेड ऑफिसर की नियुक्ति करे ताकि पुनीत गोयनका और सुभाष चंद्रा की आपत्‍त‍ियों पर विचार हो सके. चंद्रा और गोयनका ने अपने ख‍िलाफ अंतरिम आदेश के ख‍िलाफ याचिका दायर की थी. ,

10. वित्तीय संकट से घिरी क्विक कॉमर्स कंपनी Dunzo के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही. कैश फ्लो घटने की वजह से कंपनी का कारोबार लगातार घट रहा है. पिछले साल कंपनी जितना कारोबार कर रही थी. उसके मुकाबले मौजूदा कारोबार 20 फीसद ही बचा है… पिछले साल जून में कंपनी करीब 55 लाख ट्रांजेक्शन किए थे. और अब यह आंकड़ा 10-15 लाख ट्रांजेक्शन का रह गया है.

11. फेडरल बैंक की सब्सिड‍ियरी Fedfina ने आईपीओ के लिए सेबी के पास नए सिरे से IPO पेपर्स जमा किए हैं. कंपनी इस आईपीओ से करीब 750 करोड़ रुपए जुटाएगी.

12. पीरामल एंटरप्राइजेज के बोर्ड ने 1750 करोड़ रुपए के बायबैक को मंजूरी दे दी है. कंपनी ने इसके लिए प्रति शेयर 1,250 रुपए की कीमत तय की है. शुक्रवार को कंपनी के शेयर बीएसई पर 2 फीसदी से ज्‍यादा टूटकर 1072.80 रुपए पर बंद हुए.

13. यथार्थ हॉस्पिटल एंड ट्रामा केयर सर्विसेज के आईपीओ के लिए आखिरी दिन निवेशकों ने जमकर उत्साह दिखाया.  पहले दो दिन में 686 करोड़ रुपये का यह इश्यू महज 3.15 गुना सब्सक्राइब हुआ था, लेकिन शुक्रवार को बंद होने तक यह आंकड़ा 37  गुना तक पहुंच गया.

Published - July 28, 2023, 07:21 IST