इस खबर में हम आपको Corporates कंपनियों से जुड़ी पूरे कारोबारी हफ्ते की बड़ी खबरों के साथ-साथ विवादों वाली खबरों के बारे में जानकारी देंगे. तो आइए शुरुआत करते हैं RattanIndia Enterprises के साथ.
1. RattanIndia Enterprises ने electric motorcycle बनाने वाली कंपनी Revolt Motors का अधिग्रहण पूरा कर लिया है. हालांकि इस डील को लेकर कोई वित्तीय जानकारी साझा नहीं की गई है. Revolt Motors देश में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक बाईक बेचने वाली कंपनी है. Manesar, Haryana में मैन्युफैक्चिरंग प्लांट वाली इस कंपनी के पास देशभर में 30 डीलरशिप्स हैं और ये EV motorcycles में market leader है. इस कंपनी के flagship model RV400 की मांद बेहद मजबूत है और RattanIndia Enterprises की कंपनी की ग्रोथ को बढ़ाने की योजना है. इस तरह RattanIndia Enterprises की इस कंपनी को देश की सबसे बड़ी EV two wheeler company बनाने की मंशा है. 16 Jan को RattanIndia Enterprises का शेयर करीब 15 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था.
2. कर्ज से जूझ रही टेलीकॉम कंपनी Vodafone Idea को लेकर 2-3 खबरे आई हैं. पहला ये कि कंपनी ने कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान कर दिया है. माना जा रहा है कि टेलीकॉम सेक्टर की अन्य कंपनियों की सस्ती कॉल दरों के कारण कंपनी पर दबाव बढ़ा है, जिसके बाद यह फैसला लिया गया है. पिछले कुछ हफ्तों में कंपनी की सेल्स टीम का लगभग 5वां हिस्सा नौकरी छोड़ चुका है. पिछले 19 महीनों में इस कंपनी ने लगभग 3.81 करोड़ मोबाइल ग्राहक खोए हैं और अक्टूबर के अंत तक कुल ग्राहक संख्या 24.5 करोड़ थी. 16 जनवरी को Vodafone Idea का शेयर करीब पौने एक फीसदी गिरकर बंद हुआ था. दूसरी खबर ये है कि दिसंबर तिमाही में इस कंपनी ने लाइसेंस फीस और Spectrum usage charge यानी SUC का 10-30 फीसदी भुगतान ही किया है. माना जा रहा है कि कंपनी ने करीब 80 करोड़ रुपए बतौर लाइसेंस फीस और 15 करोड़ रुपए SUC के रूप में जमा किए हैं. बीती 2 तिमाही के आधार पर कंपनी ने औसत 600-800 करोड़ रुपए की लाइसेंस फीस और 250 करोड़ रुपए के SUC का भुगतान किया है. आपको बता दें कि टेलीकॉम कंपनियां AGR का 8 फीसदी लाइसेंस फीस और 3-4 फीसदी SUC के तौर पर जमा करती हैं.
3. IDBI Bank को लेकर इस हफ्ते दो खबरें आई हैं. पहला ये कि जापान के Sumitomo Mitsui Banking Corporation Group यानी SMBC Bank और Oaktree ने भी IDBI Bank के लिए बोली जमा की है. केन्द्र सरकार और LIC की IDBI Bank में मिलाकर 94.71% हिस्सेदारी है …जिसमें से 60.72% हिस्सा बेचने के लिए अक्टूबर 2022 में बोलियां मंगवाई गई थीं. सफल बिडर को बाकी बचे 5.28% पब्लिक हिस्से के लिए ओपन ऑफर भी लाना होगा. सरकार इसके लिए मार्च के अंत तक वित्तीय बोलियां मंगवा सकती है. 16 जनवरी को IDBI Bank का शेयर करीब 2 फीसदी की मजबूती और LIC का शेयर करीब आधा फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ था. दूसरी खबर ये है कि Netherlands का सबसे बड़ा बैंक ING भी IDBI Bank के लिए बोली लगाने पर विचार कर रहा है. 4 साल पहले Kotak Mahindra Bank में अपना बाकी बचा हिस्सा बेचने के बाद भारत में दोबारा वापसी के लिए ING इस बैंक के खातों का आकलन कर रहा है. 18 जनवरी को IDBI Bank का शेयर हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ था.
4. M&M को लेकर इस हफ्ते दो खबरें आई हैं. पहला ये कि इस कंपनी ने भारत के इलेक्ट्रिक वाहनों के मार्केट में प्राइस वॉर छेड़ दिया है. दरअसल M&M ने इस हफ्ते अपनी compact electric SUV XUV 400 EV लॉन्च कर दी है और इसका सामना होगा Tata Motors की सबसे ज्यादा बिकने वाली ई-Nexon से यानी इलेक्ट्रिक Nexon से. M&M ने 15.99 लाख रुपए की शुरुआती कीमत के साथ XUV 400 EV को लॉन्च किया है जोकि काफी competitive है. इसका असर ये हुआ कि लॉन्च के अगले ही दिन टाटा मोटर्स ने e-Nexon की कीमत में 31,000 से 85,000 रुपए तक की कमी की घोषणा कर दी है. हालांकि टाटा का ये कहना था कि additional locations के फायदों, सरकार की पहल और production efficiency के कारण ये फैसला लिया गया है. 17 जनवरी को M&M का शेयर हल्की और Tata Motors का शेयर करीब आधा फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था. दूसरी खबर ये है कि NCLT ने Mahindra Electric Mobility की M&M के साथ मर्जर की योजना को मंजूरी दे दी है. 16 जनवरी को M&M का शेयर करीब 1 फीसदी गिरकर बंद हुआ था.
5. अडानी समूह की flagship कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज ने देश के दूसरे सबसे बड़े फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर यानी FPO की घोषणा की है. 20,000 करोड़ रुपए जुटाने के लिए ये FPO 27 जनवरी को खुलेगा और 31 जनवरी को बंद होगा….इस FPO के लिए 3,112 रुपए प्रति शेयर का फ्लोर प्राइस तय किया गया है जोकि 18 जनवरी के क्लोजिंग भाव से करीब 13 फीसदी के डिस्काउंट पर है… सभी श्रेणी के निवेशकों के लिए अधिकतम मूल्य 3,276 रुपए प्रति शेयर सुनिश्चित किया गया है…यही नहीं अडानी एंटरप्राइजेज ने रिटेल इनवेस्टर्स के लिए FPO में 64 रुपए का डिस्काउंट देने की भी घोषणा की है….निवेशकों को कम से कम 4 शेयरों के लॉट में इस FPO में आवेदन करना होगा. 19 जनवरी को Adani Enterprises का शेयर करीब 4 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ था. साथ ही दूसरी खबर ये है कि Adani समूह ने Asia का पहला hydrogen fuel cell electric truck यानी FCET बनाने के लिए Ashok Leyland और Ballard Power के साथ करार किया है. और ये ट्रक इसी साल यानी 2023 में ही भारत में लॉन्च होगा. इसके अलावा एक खराब खबर भी आई है कि Sweden की डिफेंस कंपनी Saab ने अडानी समूह के साथ अगस्त 2017 में fighter jet बनाने के लिए हुई पार्टनरशिप को रद्द कर दिया है. इसके अलावा अडानी ग्रुप की water purification, treatment और distribution में भी उतरने की योजना है. 18 जनवरी को Adani Enterprises का शेयर करीब 1.5 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ था.
6. RP-Sanjiv Goenka Group की Spencer’s Retail ने value segment में एंट्री की घोषणा की है. इस कंपनी ने Spencer’s Value Mart के नाम से हाइपर मार्केट चेन लॉन्च की है. Value Mart के जरिए Spencer’s Retail की tier 3 और 4 यानी छोटे शहरों में value conscious ग्राहकों को cater करने की योजना है. फिलहाल ये कंपनी Natures Basket, और Spencer’s stores के जरिए premium और regular aspirational retail segments को cater करती है. 17 जनवरी को Spencer’s Retail का शेयर 17 फीसदी से ज्यादा की मजबूती के साथ बंद हुआ था.
7. ITC ने Sproutlife Foods Pvt Ltd यानी SFPL की 100% हिस्सेदारी को अगले 3-4 साल में चरणों में खरीदने की घोषणा की है. Bengaluru की इस कंपनी के पास Yoga Bar के नाम से famous D2C health food brand है. डील के तहत 15 फरवरी तक ITC 39.4% हिस्से के लिए 175 करोड़ रुपए का शुरुआती निवेश करेगी. और मार्च 2025 तक 80 करोड़ रुपए का अतिरिक्त निवेश चरणों में होगा जिसके जरिए कंपनी की 47.5% हिस्सेदारी खरीदी जाएगी. इस अधिग्रहण से कंपनी को तेजी से बढ़ रहे healthy foods सेगमेंट में विस्तार करने में मदद मिलेगी. आपको बता दें कि इस कंपनी को खरीदने की दौड़ में Nestle, Dabur और A91 Capital भी शामिल थीं. 18 Jan को ITC का शेयर करीब 1% की बढ़त के साथ बंद हुआ था.
8. Equitas Small Finance Bank को अपनी पैरेंट कंपनी Equitas Holdings के साथ मर्जर के लिए NCLT से मंजूरी मिल गई है. ये मर्जर 1 जनवरी, 2023 से लागू होगा. इस मर्जर के तहत Equitas Holdings के शेयरधारकों को हर 100 शेयरों के बदले में Equitas Small Finance Bank के 231 शेयर मिलेंगे. आपको बता दें कि जुलाई 2021 में Equitas Small Finance Bank को RBI से पैरेंट कंपनी को खुद में मर्ज करने की मंजूरी मिली थी. RBI के नियमों के मुताबिक किसी भी प्रमोटर को SFB शुरू होने के 5 साल के अंदर अपनी हिस्सेदारी घटाकर 40 फीसदी करनी होती है. 18 Jan को Equitas Holdings और Equitas SFB के शेयर करीब 1-1 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए थे.
9. Metal and Mining कंपनी Vedanta के बोर्ड ने इस हफ्ते दो बड़े फैसले लिए हैं. पहला ये कि Mauritius की सब्सिडियरी कंपनी THL जिंक वेंचर्स के जिंक के सारे ग्लोबल एसेट्स को एक और सब्सिडियरी कंपनी Hind Zinc को $298 करोड़ डॉलर या करीब 24,500 करोड़ रुपए की रकम में बेचने का फैसला लिया है. 20 Jan को Vedanta का शेयर, Hind Zinc का शेयर फीसदी गिरकर बंद हुआ था. इसके अलावा बोर्ड ने दिवालिया प्रक्रिया के जरिए पावर कंपनी Meenakshi Energy को 1440 करोड़ रुपए में खरीदने की भी मंजूरी दे दी है. ये सौदा FY24 तक पूरा होगा हालांकि इसे NCLT की मंजूरी मिलना बाकी है. आपको बता दें कि 7 नवंबर, 2019 को इस कंपनी के खिलाफ दिवालिया प्रक्रिया शुरू की गई थी. इस सौदे के तहत 312 करोड़ रुपए का अपफ्रंट पेमेंट होगा और 1128 करोड़ की बकाया रकम का अगले 5 साल में 5 किस्तों में भुगतान होगा. 19 Jan को Vedanta का शेयर करीब 3 फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुआ था.
10. अडानी समूह की कंपनी Adani Green Energy ने Rajasthan की Essel Surya Urja का 50% हिस्सा 15 करोड़ रुपए में खरीद लिया है. ये हिस्सेदारी सब्सिडियरी कंपनी Adani Renewable Energy Holding Two Ltd के जरिए Essel Infraprojects से खरीदी गई है. Essel Surya Urja का बाकी बचा 50% हिस्सा राजस्थान सरकार के पास ही रहेगा. आपको बता दें कि Essel Surya Urja राजस्थान में 750 MW का solar park operate करती है. इस अधिग्रहण से Adani Green के राजस्थान में कारोबार का और विस्तार होगा. 19 जनवरी को Adani Green का शेयर करीब 7 फीसदी गिरकर बंद हुआ था.
11. Nykaa के शेयर ने इस हफ्ते 123.35 रुपए का नया रिकॉर्ड निचला स्तर छुआ है. पिछले 5 दिन में करीब 15% और 1 महीने में 20% गिर चुका है. नवंबर 2022 में कंपनी ने 5:1 के बोनस की घोषणा की थी और इस adjhustment के आधार पर 26 नवंबर 2022 को 429.01 का रिकॉर्ड हाई और 18 जनवरी को रिकॉर्ड निचला स्तर छुआ है. 12 जनवरी को हुई ब्लॉक डील के बाद से शेयर लगातार गिरा है. दरअसल एंकर निवेशकों का एक साल का लॉक इन खत्म होने के बाद से शेयर पर दबाव है. आंकड़े बताते हैं कि करीब 18 फीसदी की हिस्सेदारी अभी भी एंकर निवेशकों के पास बची हुई है जिसके बिकने की आशंका से शेयर की पिटाई हुई है. FY24 के अनुमानित EPS के आधार पर शेयर के PE वैल्युएशन 120 गुना से ज्यादा के हैं जो काफी महंगे हैं. 18 जनवरी को शेयर 3 फीसदी गिरकर बंद हुआ था.