Jio Financial में LIC को कितनी मिली हिस्सेदारी?
कॉर्पोरेट जगत से जुड़ी दिन भर की बड़ी खबरें
1. जियो फाइनेंशियल की सूचकांकों से निकासी टली
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के सूचकांक Nifty और बीएसई सेंसेक्स से जियो फाइनेंशियल के शेयर को बाहर करने की कवायद 29 अगस्त तक के लिए टाल दी गई है. रिलायंस इंडस्ट्रीज से अलग होकर बनी इस कंपनी के शेयर सोमवार को ही लिस्ट हुए हैं, लेकिन इनमें लगातार दो दिन से निचला सर्किट लग रहा है. पहले इसे 24 अगस्त से निफ्टी और सेंसेक्स से बाहर करने की बात तय थी, लेकिन अब यह 29 अगस्त से लागू होगा.
2. LIC को कितनी मिली जियो फाइनेंशियल सर्विसेज में हिस्सेदारी?
लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी LIC को जियो फाइनेंशियल सर्विसेज में 6.66 फीसद हिस्सेदारी मिली है. एलआईसी ने ये हिस्सेदारी डिमर्जर प्रक्रिया के जरिए हासिल की है. रिलायंस इंडस्ट्रीज से डीमर्जर होकर अलग हुई कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की सोमवार को ही शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई है.
3. Glenmark ने किया सेटलमेंट, 3 करोड़ डॉलर का जुर्माना
बहुराष्ट्रीय दवा कंपनी Glenmark Pharmaceuticals ने दवा कीमतों की ओवरप्राइसिंग के एक मामले में अमेरिका के जस्टिस विभाग से जुड़े एंटी ट्रस्ट डिवीजन से सेटलमेंट कर लिया है. इसके तहत कंपनी को 3 करोड़ डॉलर का जुर्माना देना होगा.
4. सांघी इंडस्ट्रीज के लिए 29 सितंबर को आएगा अंबुजा का ओपन ऑफर
गुजरात की सीमेंट कंपनी सांघी इंडस्ट्रीज के लिए अदानी समूह की कंपनी Ambuja Cements Ltd 29 सितंबर को ओपन ऑफर लेकर आएगी. इसके जरिए अंबुजा सीमेंट सांघी के निवेशकों से 26 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी. इसके लिए वह प्रति शेयर 114.22 रुपए चुकाएगी.
5. टाटा कैपिटल ने शुभमन गिल को बनाया ब्रैंड एम्बेसडर
टाटा कैपिटल ने क्रिकेटर शुभमन गिल को अपना ब्रैंड एम्बेसडर बनाया है. टाटा समूह की यह कंपनी जल्दी ही शुभमन गिल को लेकर मल्टी मीडिया अभियान चलाएगी.
6 . सितंबर तक 2400 करोड़ चुका देगी वोडाफोन आइडिया
वोडाफोन आइडिया सितंबर 2023 तक 2,400 करोड़ रुपए का बकाया चुका सकती है. एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार कर्ज में डूबी यह कंपनी जुलाई तक लाइसेंस फीस के 770 करोड़ रुपए और स्पेक्ट्रम फीस की 1680 करोड़ रुपए की पहली किस्त चुका सकती है.
7 . नोब्रोकर का हजार करोड़ रेवेन्यू का टारगेट
रियल एस्टेट प्लेटफॉर्म NoBroker ने वित्त वर्ष 2024 में अपना रेवेन्यू बढ़ाकर 1,000 करोड़ रुपए करने का लक्ष्य रखा है. कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि साल 2020 से ही कंपनी का रेवेन्यू में तेज ग्रोथ हो रही है.
8. Porter को कारोबार में 60 फीसद बढ़त की उम्मीद
Logistics services startup… Porter का मौजूदा वित्त वर्ष में कारोबार 60 फीसद बढ़कर 3 हजार करोड़ रुपए तक पहुंच जाने की उम्मीद है. कंपनी दिसंबर 2024 तक कामकाजी मुनाफे में आने की उम्मीद कर रही है.
9. Jupiter Hospitals को सेबी से मिली मंजूरी
Multi-specialty hospital chain Jupiter Life Line Hospitals को आईपीओ लाने के लिए सेबी से मंजूरी मिल गई है. कंपनी करीब 16 लाख 70 हजार शेयर जारी करेगी और प्रति शेयर कीमत 735 रुपए होगी.
10. Aeroflex Industries के आईपीओ को अच्छा रिस्पांस
Aeroflex Industries का IPO पहले दिन 6.71 गुना सब्सक्राइब हुआ है. कंपनी का आईपीओ निवेश के लिए 22 अगस्त से 24 अगस्त के लिए खुला है. कंपनी इस आईपीओ से 351 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है.
11. Pyramid Technoplast IPO गुना भरा
Pyramid Technoplast का IPO तीसरे और अंतिम दिन 18.29 गुना सब्सक्राइब हो गया है. यह रिटेल कैटेगिरी में 14.72 गुना और QIB कैटेगिरी में 9.94 गुना सब्सक्राइब हुआ है. कंपनी का इस IPO के जरिए 153 करोड़ रुपए जुटाने का प्लान है.
12 . BHELके शेयरों में उछाल
अदानी समूह की कंपनी MAHAN ENERGEN से करीब 4 हजार करोड़ के ऑर्डर मिलने की खबर से Bharat Heavy Electricals Limited यानी भेल के शेयरों में पिछले दो दिन से उछाल दिख रहा है. मंगलवार को भेल के शेयर कारोबार के दौरान 10 फीसद से ज्यादा उछलकर 52 हफ्ते की ऊंचाई 112.75 रुपए तक पहुंच गए. कारोबार के अंत में ये करीब 10 फीसद की तेजी के साथ 111.05 रुपए पर बंद हुए.
13. अदानी पावर के शेयरों में 7% की उछाल
अदानी पावर के शेयरों में मंगलवार को 7% की उछाल देखी गई. दिन में कारोबार के दौरान यह करीब सात फीसद की उछाल के साथ 350 रुपए पर पहुंच गया. कारोबार के अंत में यह करीब पौने सात फीसद की तेजी के साथ 347.40 रुपए पर बंद हुआ. शॉर्ट टर्म के सेंटिमेंट में सुधार से अदानी ग्रुप के शेयरों में मजबूती दिख रही है.