कर्ज में दबा अदानी ग्रुप जुटाएगा और कर्ज

समूह की दिसम्बर अंत तक 32,800 करोड़ रुपए जुटाने की योजना

कर्ज में दबा अदानी ग्रुप जुटाएगा और कर्ज

संकट से उबरने की कोशिश कर रहा अदानी समूह इस साल 4 अरब डॉलर के फंड जुटाने के लक्ष्य को पूरा करना चाहती है. अदानी  समूह की कोशिश है कि वह इस साल इस साल 32,800 करोड़ रुपए जुटाएगी जिसके लिए वह कई ग्लोबल निवेशकों से फंडिंग राउंड में भाग लेने के लिए बात कर रही है. अदानी ग्रुप की कंपनी अदानी एंटरप्राइजेज और अदानी ग्रीन एनर्जी को बोर्ड की तरफ से करीब 1.5 अरब डॉलर जुटाने की मंजूरी दी है. अदानी ट्रांसमिशन भी शेयर बेचकर 1.03 बिलियन डॉलर जुटाने की योजना बना रही है. इस तरह अदानी समूह अपनी तीनों कंपनियों के जरिए करीब 4 अरब डॉलर जुटाना चाह रही है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2023 खत्म होने तक अदानी समूह इस प्रक्रिया को पूरा करना चाहता है. हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया कि समूह किन निवेशकों से बात कर रहा है लेकिन संभावित निवेशकों को ग्रुप की कंपनियों का मौजूदा वैल्यूएशन आकर्षक है.
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद अदानी समूह को काफी नुकसान झेलना पड़ा था. जिसके बाद आए दिन उनसे जुड़ी कोई न कोई जानकारी सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती है. हाल ही में अदानी मामले पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने सेबी से FPI निवेशकों के बारे में नियमों में किए गए बदलाव की जानकारी मांगी है. कोर्ट ने मार्केट रेग्युलेटर सेबी को यह निर्देश भी दिया है कि वो अदालत की तरफ से दी गई समय सीमा के अंदर अदानी मामले की जांच को पूरा करें. कोर्ट ने जांच के लिए 14 अगस्‍त तक की समय सीमा दी है. सोमवार को इस मामले पर सेबी ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया था. इस मामले के वादियों ने सेबी की जांच की रफ्तार पर सवाल उठाए थे.

Published - July 13, 2023, 06:36 IST