मेट्रो कैश एंड कैरी में आम लोग भी कर सकेंगे खरीदारी

इससे पहले, मेट्रो आउटलेट केवल बिजनेस-टू-बिजनेस ग्राहकों के लिए थे

मेट्रो कैश एंड कैरी में आम लोग भी कर सकेंगे खरीदारी

Reliance Industries: रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) ने हाल ही में अधिग्रहीत मेट्रो कैश एंड कैरी स्टोर्स को सभी के लिए खोल दिया है. इससे पहले, मेट्रो आउटलेट केवल बिजनेस-टू-बिजनेस ग्राहकों के लिए थे, लेकिन अब ये सभी के लिए ओपन हो गया है. पटियाला में इसका पहला स्टोर खुला है. इसके तहत रिलायंस अपने कारोबार का विस्तार करने के लिए कुछ मौजूदा स्टोर्स को रिटेल आउटलेट में बदलेगा और अगले कुछ महीनों में इसके 40 नए स्टोर खोलने की योजना भी है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक अधिकारी ने बताया कि रिलायंस को प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) मानदंडों का पालन करने की आवश्यकता नहीं थी. कैश एंड कैरी के लिए एफडीआई मानदंड केवल विदेशी कंपनियों को भारत में स्टोर और ऑनलाइन माध्यम से बी2बी ग्राहकों को बेचने की अनुमति देते हैं. अधिकारियों ने कहा कि कंपनी के पास मेट्रो स्टोर्स के लिए स्टेप-बाय-स्टेप निति बनाई है, जिसके तहत थोक पैक बेचने के अलावा अधिक मात्रा में बेचे जाने वाले पैक पर ज्यादा और बेहतरीन ऑफर पेश किया जाएगा. अधिकारियों ने कहा कि मेट्रो नए तरह से किराने के बिजनेस को आगे बढ़ाने पर ध्यान देगा. इसके अलावा यह मर्चेंट्स, छोटे स्टोर्स वालों के लिए किराने के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक्स और परिधान जैसी श्रेणियों में बी2बी आपूर्ति का विस्तार भी करेगा.

गौरतलब है कि पिछले साल रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपनी सब्सिडियरी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड के जरिए जर्मन फर्म मेट्रो कैश एंड कैरी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (मेट्रो इंडिया) का कुल 2850 करोड़ रुपए में अधिग्रहण किया था. भारत के रिटेल सेक्टर में अपना सिक्का जमाने के लिए रिलायंस रिटेल ने मेट्रो कैश एंड केरी को नया रूप दिया है.

मेट्रो इंडिया ने भारत में 2003 में अपने कारोबारी ऑपरेशंस को शुरू किया था और ये पहली कंपनी थी जो देश में कैश एंड कैरी बिजनेस फॉरमैट लेकर आई थी. आपको बता दें कि इस मल्टी-चैनल बी2बी कैश एंड कैरी थोक कंपनी की पहुंच देश में 30 लाख ग्राहकों तक है और इसमें से 10 लाख ग्राहक ऐसे हैं जो इसके रोजाना के ग्राहक हैं. ऐसे में, इस डील के जरिए रिलायंस रिटेल को बड़े शहरों में प्रमुख स्थानों पर स्थित मेट्रो इंडिया स्टोर्स का एक विस्तृत नेटवर्क मिला है, जिससे रिलायंस रिटेल की बाजार में उपस्थिति मजबूत होगी. साथ ही पंजीकृत किराना और अन्य संस्थागत ग्राहकों का एक बड़ा आधार और एक बेहद मजबूत सप्लायर नेटवर्क भी मिलेगा.

Published - September 5, 2023, 02:26 IST