TATA की किस कंपनी ने दी ED के नोटिस को चुनौती?

कॉर्पोरेट जगत से जुड़ी दिन भर की बड़ी खबरें

TATA की किस कंपनी ने दी ED के नोटिस को चुनौती?

रिलायंस रिटेल में QIA करेगा 8,278 करोड़ का निवेश
रिलायंस रिटेल में कतर का सॉवरेन फंड QIA 8,278 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रहा है. इस निवेश के बदले कतर इनवेस्‍टमेंटअथॉरिटी यानी QIA को रिलायंस रिटेल में 0.99% हिस्‍सेदारी मिलेगी.

एक अन्‍य खबर के मुताबिक रिलायंस रिटेल वेंचर अपने वेयरहाउस इनविट के लिए 3,048 करोड़ रुपए जुटा सकती है. इस InvIT का सिर्फ 25 फीसदी हिस्‍सा रिलायंस रिटेल रखेगी, बाकी में दूसरे निवेशकों को भागीदार बनाया जाएगा.

अब Xiaomi बनाएगी सस्‍ती इलेक्ट्रिक कार!
सस्‍ते मोबाइल फोन मार्केट की बादशाह चीनी कंपनी Xiaomi को इलेक्ट्रिक व्‍हीकल बनाने की मंजूरी मिल गई है. चीन के नियामक नेशनल डेवलपमेंट ऐंड रिफॉर्म कमीशन ने इसकी मंजूरी दी है. साल 2017 के बाद इस तरह की मंजूरी हासिल करने वाली Xiaomi मात्र चौथी कंपनी है.

अदानी समूह के Ebitda में शानदार बढ़त
मौजूदा वित्‍त वर्ष की पहली तिमाही में अदानी समूह के Ebitda में 42% की शानदार बढ़त हुई है. अप्रैल से जून के दौरान समूह का कामकाजी मुनाफा यानी Ebitda बढ़कर ऑल टाइम हाई 23,532 करोड़ रुपए पहुंच गया. यह पिछले पूरे वित्‍त वर्ष 2019 के Ebitda के लगभग बराबर है.

इन्‍फोसिस देगी 80% वैरिएबल पे
इन्‍फोसिस ने वित्‍त वर्ष 2024 की पहली तिमाही के लिए अपने कर्मचारियों को औसतन 80% वैरिएबल पे देने का ऐलान किया है. कंपनी का कहना है कि पहली तिमाही में अच्‍छे प्रदर्शन की वजह से ज्‍यादा वैरिएबल पे दिया जा रहा है.

CaratLane ने ईडी के नोटिस को चुनौती दी
टाइटन की हिस्‍सेदारी वाली कंपनी CaratLane ने फेमा के कथित उल्‍लंघन के मामले में ED के नोटिस को चुनौती दी है.टाइटन की इस ऑनलाइन ज्‍वैलरी प्‍लेटफॉर्म में बड़ी हिस्‍सेदारी है. प्रवर्तन निदेशालय ने साल 2011 से 2014 के बीच हासिल प्रत्‍यक्ष विदेशी निवेश के एक मामले में फेमा नियमों के उल्‍लंघन का आरोप लगाया था.

CIPLA की हिस्‍सेदारी खरीदने की दौड़ में टॉरेंट फार्मा भी
सिप्‍ला के प्रमोटर हमीद परिवार की हिस्‍सेदारी खरीदने की दौड़ में Torrent Pharma भी शामिल हो गई है. एक रिपोर्ट के अनुसार, अगर यह डील सफल हुई तो यह साल 2014 के बाद फार्मा सेक्‍टर की सबसे बड़ी डील होगी. इससे रेवेन्‍यू के हिसाब से सनफार्मा के बाद टॉरेंट फार्मा दूसरी सबसे बड़ी कंपनी हो जाएगी.

तीस हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी गेल
सार्वजनिक कंपनी गेल इंडिया ने अगले तीन साल में अपनी विस्‍तार योजनाओं में 30 हजार करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान किया है. कंपनी के चेयरमैन संदीप कुमार गुप्‍ता ने एजीएम के दौरान कहा कि इससे पेट्रोकेमिकल कैपिसिटी का विस्‍तार किया जाएगा.

TVS Supply Chain Solutions की फीकी लिस्टिंग
TVS Supply Chain Solutions की बुधवार को फीकी लिस्टिंग हुई है. यह आईपीओ कीमत से महज 5 फीसद की तेजी के साथ लिस्‍ट हुआ. यह एनएसई पर 207 रुपये पर और बीएसई पर 206.3 रुपये पर लिस्‍ट हुआ. कारोबार के अंत में यह करीब ढाई फीसद की गिरावट के साथ 200.95 रुपये पर बंद हुआ. इसका इश्‍यू प्राइस 197 रुपये था.

Linde India रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा
Linde India के शेयर बुधवार को 6164.65 रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गये. इंडस्ट्रियल गैस कंपनी को इंडियन ऑयल से ऑर्डर मिला है. कारोबार के अंत में इसके शेयर 3 फीसदी से ज्‍यादा तेजी के साथ 5948.55 रुपये पर बंद हुए.

Published - August 23, 2023, 07:58 IST