तीन साल में 5 लाख लोगों को नौकरियां देगी Apple: रिपोर्ट

आने वाले समय में Apple आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस को लेकर बड़ी घोषणा भी कर सकती है.

Apple

iPhone बनाने वाली कंपनी Apple अपने वेंडर्स के माध्यम से अगले तीन साल में भारत में 5 लाख से अधिक लोगों को नौकरियां दे सकती है. सरकार से जुड़े सूत्रों ने यह बात कही है. फिलहाल एप्पल के विक्रेता और आपूर्तिकर्ता भारत में 1.5 लाख लोगों को रोजगार देते हैं. एप्पल के लिए दो प्‍लांट्स चलाने वाली टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स सबसे ज्यादा जॉब पैदा करती है.

पीटीआई ने एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी के हवाले से कहा है कि एप्पल भारत में नियुक्तियों में तेजी ला रही है. एक पुराने अनुमान के अनुसार, यह अपने विक्रेताओं और कलपुर्जे सप्‍लाई करने वालों के माध्यम से अगले 3 साल में 5 लाख लोगों को जॉब देने जा रही है.’ इस संबंध में जब एप्पल से संपर्क किया गया तो कंपनी ने कोई बयान नहीं दिया.

कमाई के मामले में नंबर-1 रही एप्‍पल

एप्पल की अगले 4-5 साल में भारत में उत्पादन को 5 गुना से अधिक बढ़ाकर 40 अरब डॉलर (लगभग 3.32 लाख करोड़) करने की योजना है. मार्केट रिसर्च कंपनी काउंटरपॉइंट रिसर्च के अनुसार, एप्पल ने पहली बार 2023 में सबसे अधिक रेवेन्‍यू के साथ भारतीय बाजार में सबसे आगे रही, जबकि सैमसंग क्‍वांटिटी के मामले में टॉप पर रही.

एप्‍पल कर सकती है ‘बड़ी घोषणा’

ब्‍लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, जल्‍द ही Apple एक बड़ी घोषणा कर सकती है. कंपनी एडवांस्‍ड आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) प्रोजेक्‍ट पर काम कर रही है. यह एक लार्ज लैंग्‍वेज मॉउल होगा जो ऑन-डिवाइस ऑपरेट किया जा सकेगा. एप्‍पल ऑगमेंटेड रियल्‍टी और पर्सनल रोबोट्स के क्षेत्र में काफी तेजी से काम कर रही है और ये प्रोजेक्‍ट का उसी का एक हिस्‍सा है. एडवांस्‍ड AI के क्षेत्र में अभी OpenAI और Google जैसी कंपनियों का बोलबाला है और Apple ने इन्‍हीं कंपनियों से प्रतिस्‍पर्धा के लिए यह कदम उठाया है.

यह भी पढ़ें: सोने की बढ़ती कीमतों के पीछे चीन का हाथ, खूब कर रहा है खरीदारी

Published - April 22, 2024, 12:50 IST