मनी टाइम: क्या अब ऑनलाइन गेम पर देना होगा टैक्स, जानिए बिजनेस जगत से जुड़ी 10 खबरें

जानकारों का मानना है कि ऊंची ब्याज दर से रियल्‍टी सेक्‍टर प्रभावित हुआ है. और कंपनियों ने उत्पादन कम कर दिया है. जुलाई में 3.2 फीसद से बढ़ने वाली अमेरिकी GDP में लगातार गिरावट का रुख दिखाई दे रहा है. अमेरिकी आर्थिक गतिविधियों में उपभोक्ता खर्च की हिस्सेदारी लगभग 70 फीसदी है.

मनी टाइम: क्या अब ऑनलाइन गेम पर देना होगा टैक्स, जानिए बिजनेस जगत से जुड़ी 10 खबरें

OTT सेगमेंट में शुरू होगी जंग

OTT सेगमेंट में शुरू होगी जंग

दुनियाभर में मंदी आने की आहट अब और मजबूत होती दिख रही है. जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान अमेरिकी अर्थव्‍यवस्‍था की वृद्धि दर तेजी से गिरकर सालाना आधार पर 1.1 फीसद रही. जानकारों का मानना है कि ऊंची ब्याज दर से रियल्‍टी सेक्‍टर प्रभावित हुआ है. और कंपनियों ने उत्पादन कम कर दिया है. जुलाई में 3.2 फीसद से बढ़ने वाली अमेरिकी GDP में लगातार गिरावट का रुख दिखाई दे रहा है. अमेरिकी आर्थिक गतिविधियों में उपभोक्ता खर्च की हिस्सेदारी लगभग 70 फीसदी है.

ऑनलाइन गेम्‍स पर अलग-अलग लगेगा टैक्‍स

वित्‍त मंत्रालय ऑनलाइन गेम को अलग-अलग श्रेणियों में वर्गीकृत कर इस पर अलग-अलग दर से GST लगाने की तैयारी कर रहा है. ऐसे ऑनलाइन गेम जहां जीत-हार का फैसला किसी निश्चित परिणाम पर निर्भर है या उसकी प्रकृति सट्टेबाजी या जुए की है, वहां 28 फीसद की दर से GST लगेगा. कौशल वाले ऑनलाइन गेम पर 18 फीसद GST लगाया जा सकता है. सभी ऑनलाइन गेम किस्मत पर आधारित नहीं हैं, या सट्टेबाजी की प्रकृति के नहीं हैं. इसलिए इनपर टैक्‍स की दर भी अलग-अलग होनी चाहिए. अभी सभी तरह के ऑनलाइन गेम्‍स पर 18 फीसद GST लगता है..

OTT सेगमेंट में शुरू होगी जंग

टेलीकॉम के बाद अब OTT के क्षेत्र में मुकेश अंबानी ने नई जंग छेड़ दी है.OTT स्‍पेस में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए रिलायंस ने अपने स्‍ट्रीमिंग प्‍लेटफॉर्म JioCinema पर लोकप्रिय हॉलीवुड कंटेंट उपलब्‍ध कराने के लिए वार्नर ब्रदर्स डिस्‍कवरी इंक के साथ एक एक्‍सक्‍लूसिव एग्रीमेंट किया है. इस एग्रीमेंट के तहत जियोसिनेमा ऐप पर वार्नर ब्रदर्स के साथ ही साथ HBO का सारा कंटेंट उपलब्‍ध कराया जाएगा.अभी भारत में किसी भी OTT प्‍लेटफॉर्म पर वार्नर ब्रदर्स का पूरा लोकप्रिय कंटेंट उपलब्‍ध नहीं है.Reliance का Jio Cinema फ्री प्‍लेटफॉर्म है. जबकि अन्‍य OTT प्‍लेटफॉर्म दर्शकों से शुल्‍क लेते हैं.

छंटनी का दौर अभी रहेगा जारी

जनवरी-मार्च के बीच स्‍टार्टअप्‍स ने कुल 9400 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है.आगे भी अभी और छंटनी होने की आशंका है. मिरे असेट के CEO आशीष दवे का कहना है कि करेंट मैक्रोइकोनॉमिक कंडीशन के कारण पर्याप्‍त पूंजी होने के बाद भी कंपनियों ने अपनी हायरिंग प्रोसेस को स्‍लो कर दिया है. ग्रोथ को मजबूत बनाए रखने के लिए कंपनियां अभी आगे और छंटनी कर सकती हैं.

अब लगेंगे प्रीपेड स्‍मार्ट मीटर

उत्‍तर प्रदेश के 14 जिलों के बिजली उपभोक्‍ताओं को अब बिजली के लिए पहले भुगतान करना होगा. उत्‍तर प्रदेश सरकार ने 67 लाख प्रीपेड स्‍मार्ट मीटर लगाने के लिए इंटेलिस्‍मार्ट कंपनी को ऑर्डर दिया है. ये मीटर PVVNL के तहत नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़, मुरादाबाद, अमरोहा, बागपत, बिजनौर, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, रामपुर, सहारनपुर, संभल और शा‍मली जिलों में लगाए जाएंगे.

वेदांता चुकाएगी पूरा कर्ज

वेदांता समूह के प्रमुख अनिल अग्रवाल ने कहा कि उनके पास सभी देनदारियां चुकाने के लिए पर्याप्‍त नकदी है. वेदांता का लक्ष्य अगले 2-3 साल में शुद्ध रूप से शून्‍य ऋण वाली कंपनी बनना है. अग्रवाल का यह बयान ऐसे वक्‍त पर आया है. जब अदानी समूह पर अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद अत्यधिक कर्ज वाले भारतीय समूहों पर निगरानी बढ़ रही है. इस बयान के बाद वेदांता पर निवेशकों का भरोसा बढ़ेगा.

RBI रख रहा है कड़ी नजर

रिजर्व बैंक बैंकों के कारोबारी मॉडल पर नजदीकी से नजर रखे हुए है. क्योंकि खराब रणनीतियों से एक बड़ा संकट खड़ा हो सकता है. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने अमेरिका के बैंक संकट के लिए खराब कारोबारी मॉडल को ही जिम्‍मेदार बताया है. दास ने कहा कि कारोबारी मॉडल कई बार बैंक के बही-खाते के कुछ हिस्सों के लिए जोखिम पैदा कर सकता है, जो बाद में एक बड़ा संकट बन सकता है..

कोटक महिंद्रा बैंक के ग्राहकों को झटका

कोटक महिंद्रा बैंक ने डेबिट कार्ड पर लगने वाले एनुअल चार्जेस को बढ़ाने की घोषणा की है. नई दरें 22 मई से प्रभावी होंगी. .. कोटक महिंद्रा बैंक के ग्राहकों को डेबिट कार्ड के लिए अब 259 रुपए और GST का भुगतान करना होगा. अभी तक एनुअल फीस 199 रुपए और जीएसटी थी. एकाउंट में मिनिमम बैलेंस मेंटेन न होने पर भी बैंक ज्‍यादा फीस वसूलेगा. मंथली मिनिमम बैलेंस मेंटेन न होने पर बैंक अधिकतम 600 रुपए का जुर्माना लगाएगा.

उपभोक्‍ताओं को मिलेगी सस्‍ती बिजली

बिजली मंत्रालय ने उपभोक्‍ताओं को सस्‍ती बिजली उपलब्‍ध कराने के लिए नियमों में संशोधन किया है. ..नई व्‍यवस्‍था में जो बिजलीघर सबसे कम दर पर बिजली उत्पादन करता है, उसे आपूर्ति के लिए पहले मौका दिया जाएगा. इसे एक दिन पहले ही अंतिम रूप दिया जाएगा.. मौजूद व्यवस्था में इसे 1.5 घंटे पहले अंतिम रूप दिया जाता .. इससे जो लाभ होगा, वह विद्युत उत्पादन करने वाले बिजलीघरों और उनके उपभोक्ताओं के बीच किया साझा किया जाएगा. ..

मारुति सुजुकी लगाएगी एक और संयंत्र

मारुति सुजुकी इंडिया ने एक नया संयंत्र लगाने की घोषणा की है. यह नया संयंत्र हरियाणा के सोनीपत में निर्माणाधीन संयंत्र से अलग होगा. नए संयंत्र की वार्षिक उत्‍पादन क्षमता 10 लाख इकाई होगी. घरेलू बाजार के साथ निर्यात की बढ़ती मांग को पूरा करने में इससे कंपनी को मदद मिलेगी. मारुति ने चालू वित्‍त वर्ष में 8,000 करोड़ रुपए निवेश करने का लक्ष्‍य रखा है. . मारुति सोनीपत के खरखोदा में 11,000 करोड़ रुपए की लागत से एक संयंत्र लगा रही है. ढाई लाख वाहन प्रति वर्ष की शुरुआती क्षमता वाला ये संयंत्र 2025 तक शुरू हो जाएगा.

Published - April 28, 2023, 09:20 IST