राशन की दुकानों पर बिकेगा टमाटर

भूटान से आएगा भारत में आलू , स्विगी ने शुरू किया व्‍हॉट टू ईट फीचर. पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी और बड़ी खबरों को जानने के लिए देखिए मनी मॉर्निंग.

राशन की दुकानों पर बिकेगा टमाटर

1. फ‍िर बढ़ गई है महंगाई बढ़ने की आशंका. मई तक देश में रिटेल महंगाई में आ रही थी गिरावट. जून में तमाम खाद्य पदार्थों के दाम पहुंचे आसमान पर. जीरे का भाव पहले ही पहुंच चुका है आसमान पर. अब हल्दी और धनिया के दाम में भी आने लगी है तेजी. तुअर दाल की कीमत में लगातार हो रही है बढ़ोतरी. टमाटर की कीमतों ने किया 100 का आंकड़ा पार. गेहूं और चावल की महंगाई भी नहीं ले रही है कम लेने का नाम. खाद्य वस्‍तुओं के महंगा होने से फ‍िर बढ़ सकती है खुदरा महंगाई. RBI के सामने खड़ी हो सकती है फ‍िर एक नई चुनौती.

हेल्‍थ इंश्‍योरेंस का प्रीमियम बढ़ा

2. रसोई के साथ स्‍वास्‍थ्‍य महंगाई ने भी बिगाड़ा मंथली बजट. लागत बढ़ने से हेल्‍थ इंश्‍योरेंस पॉलिसी का प्रीमियम 10 से 25 फीसद तक बढ़ा. मेडिकल इंफ्लेशन बढ़कर हुई 15 फीसद. मेडिकल खर्च बढ़ने से बीमा कंपनियों की लागत में हुआ इजाफा. खर्च और लागत को बोझ कम करने के लिए कंपनियोंने हेल्‍थ इंश्‍योरेंस प्रीमियम में की बढ़ोतरी. मौजूदा और नए बीमा ग्राहकों को अब चुकानी होगा ज्‍यादा प्रीमियम.

Yes Bank ने FD पर बढ़ाया ब्‍याज

3. Yes Bank ने फ‍िक्‍स्‍ड डिपोजिट को बनाया और आकर्षक. बैंक ने निश्चित अवधि की FD पर बढ़ाया इंटरेस्‍ट रेट. ब्‍याज दर में 10 बेसिस प्‍वाइंट का हुआ इजाफा. 36 से लेकर 60 महीने के टेन्‍योर वाली एक नई FD भी हुई लॉन्‍च. इस पर ग्राहकों को मिलेगा 7.25 फीसद तक का ब्‍याज. 7 दिन से लेकर 10 साल वाली FD पर ग्राहकों को मिलेगा 3.25 फीसद से लेकर 7.75 फीसद तक का ब्‍याज. वरिष्‍ठ नागरिकों को मिलेगा 3.75 फीसद से लेकर 8.25 फीसद तक का रिटर्न.

BoI ने लॉन्‍च किया महिला सम्‍मान बचत प्रमाणपत्र

4. महिला सम्‍मान बचत प्रमाणपत्र शुरू करने वाला पहला सरकारी बैंक बना बैंक ऑफ इंडिया. बैंक की सभी ब्रांच में ऑपरेशनल हुई स्‍कीम. पहले महिला सम्‍मान बचत प्रमाणपत्र केवल पोस्‍ट ऑफ‍िस में ही थे उपलब्‍ध. वित्‍त मंत्रालय ने सभी सरकारी बैंकों और प्राइवेट बैंकों को दी महिला सम्‍मान बचत प्रमाणपत्र को शुरू करने की अनुमति. 1000 रुपए के न्‍यूनतम निवेश के साथ कोई भी महिला या लड़की ले सकती है महिला सम्‍मान बचत प्रमाणपत्र.

कमर्शियल LPG गैस के दाम बढ़े

5. तेल मार्केटिंग कंपनियों ने महंगा किया कमर्शियल LPG सिलेंडर. दो माह बाद बढ़े हैं कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम. प्रति सिलेंडर 7 रुपए बढ़े दाम. घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत में नहीं हुआ कोई बदलाव. दिल्‍ली में कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत 1773 रुपए से बढ़कर हुई 1780 रुपए. मई और जून में कम हुए थे इसके दाम. होटल और रेस्‍टॉरेंट में होता है कमर्शियल LPG सिलेंडर का इस्‍तेमाल.

मेट्रो टिकट के लिए लाइन का झंझट खत्‍म

6. मेट्रो में यात्रा करने के लिए टिकट लाइन में खड़े होने की नहीं पड़ेगी जरूरत. DMRC ने लॉन्‍च किया यात्रियों के लिए एक नया मोबाइल ऐप. मेट्रो यात्री ऐप की मदद से कर सकेंगे QR टिकट जनरेट. इस टिकट की मदद से मेट्रो के सभी रूट पर की जा सकेगी यात्रा. मोबाइल ऐप में टिकट भुगतान के लिए मिलेंगे कई ऑप्‍शन. मोबाइल ऐप की मदद से मेट्रो में सफर करना होगा पहले से ज्‍यादा सुविधाजनक.

पैन, आधार का नहीं हो पाएगा दुरुपयोग

7. पैन और आधार कार्ड का गलत उपयोग करना पड़ेगा अब भारी. जीएसटी चोरी रोकने के लिए सरकार उठाने जा रही है बड़ा कदम. पैन और आधार का दुरुपयोग रोकने के लिए बनेगा एक सख्त कानून. बड़े जुर्माने के साथ जेल सजा का भी होगा प्रावधान. नए नियमों को डेटा संरक्षण विधेयक में किया जा सकता है शामिल. सरकार ने अभी तक 16,000 फर्जी जीएसटी पंजीकरण का पता लगाया.

स्विगी ने शुरू किया व्‍हॉट टू ईट फीचर

8. खानपान के बारे में सुझाव देने के लिए स्विगी ने पेश किया व्हॉट टू ईट फीचर. ग्राहकों की पसंद, जगह, समय और पिछले ऑर्डर के आधार पर नए ऑर्डर के बारे में दिया जाएगा सुझाव. व्हॉट टू ईट फीचर ऑनलाइन फूड डिलिवरी इंडस्‍ट्री में है अपनी तरह की पहली पेशकश. इसकी मदद से ग्राहक अपनी तात्कालिक मनोदशा के हिसाब से खानपान के व्यंजनों के बारे में कर सकेंगे सुझाव हासिल. व्हॉट टू ईट ग्राहकों को बताएगा प्रत्‍येक व्यंजन के सुझाव के पीछे की वजह भी.

भूटान से आएगा भारत में आलू
9. सरकार ने अगले साल जून तक बिना लाइसेंस भूटान से आलू आयात करने की दी अनुमति. पहले इस साल 30 जून तक ही थी इसकी अनुमति.DGFT ने 30 जून, 2024 तक बिना लाइसेंस के भूटान से आलू आयात करने की अधिसूचना की जारी. आलू की पर्याप्‍त आपूर्ति सुनिश्चित होने से कीमतें रहेंगी नियंत्रण में. आगे आलू की कीमतों में तेजी आने की संभावना होगी कम.

राशन की दुकानों पर बिकेगा टमाटर
10. टमाटर की आसमान छूती कीमतों से लोगों को मिलेगी राहत. तमिलनाडु सरकार राशन की दुकानों पर 60 रुपए प्रति किलो के भाव पर बेचेगी टमाटर. जरूरत पड़ने पर इस पहल को राज्य के अन्य हिस्सों में भी बढ़ाया जाएगा. फ‍िलहाल चेन्नई, कोयम्बटूर, सलेम, इरोड और वेल्लोर में राशन दुकानों पर शुरू होगी टमाटर की बिक्री. एक परिवार को प्रतिदिन एक किलो टमाटर कराया जाएगा उपलब्ध. दिल्‍ली-एनसीआर में टमाटर की खुदरा कीमत 140 रुपए प्रति किलो तक पहुंची.

Published - July 5, 2023, 08:14 IST