टमाटर ने बिगाड़ा घर का बजट

1800 CNG स्‍टेशन होंगे स्‍थापित, देर से भुगतान पड़ेगा भारी, ऊंची पेंशन के लिए बढ़ी समयसीमा . बिजनेस और फाइनेंस जगत से जुड़ी खबरें जानने के लिए देखिए हमारा खास शो मनी टाइम.

टमाटर ने बिगाड़ा घर का बजट

1. हाउसिंग फाइनेंस कंपनी HDFC लिमिटेड का प्राइवेट सेक्‍टर के HDFC बैंक के साथ विलय एक जुलाई से प्रभावी होगा. देश के कंपनी इतिहास में इसे सबसे बड़ा विलय सौदा बताया जा रहा है. इस विलय के बाद देश की एक बड़ी वित्तीय सेवा कंपनी बनेगी. विलय के बाद बनने वाली नई कंपनी की संयुक्त रूप से संपत्ति करीब 18 लाख करोड़ रुपए होगी. HDFC के प्रत्येक शेयरधारक को 25 शेयरों के बदले HDFC बैंक के 42 शेयर मिलेंगे.विलय प्रस्ताव को मंजूरी देने के लिए HDFC और HDFC बैंक के निदेशक मंडलों की बैठक 30 जून को होगी. HDFC लिमिटेड के शेयर की सूचीबद्धता समाप्त करने का काम 13 जुलाई से शुरू होगा. HDFC बैंक ने पिछले साल अप्रैल में HDFC का खुद में विलय करने पर सहमति जताई थी. यह सौदा 40 अरब डॉलर का है.

देश का चालू खाता घाटा हुआ कम
2. देश का चालू खाता घाटा वित्त वर्ष 2022-23 की जनवरी-मार्च तिमाही में घटकर 1.3 अरब डॉलर रह गया है. यह GDP का 0.2 फीसद है. व्यापार घाटे में कमी और सेवा निर्यात में जोरदार वृद्धि होने की वजह से चालू खाता घाटा कम हुआ है. 2022-23 की तीसरी तिमाही में चालू खाता घाटा 16.8 अरब डॉलर था. चालू खाता घाटा किसी देश के भुगतान संतुलन का एक प्रमुख संकेतक है.

तीन दिनों की गिरावट पर लगा ब्रेक
3. तीन दिन की गिरावट के बाद घरेलू शेयर बाजारों में आज बड़ा उछाल आया. बीएसई सेंसेक्स 446 अंक के उछाल के साथ 63,416.03 अंक पर बंद हुआ. एनएसई निफ्टी भी 126 अंक की तेजी के साथ 18,817 अंक पर बंद हुआ. विदेशी निवेशकों का भरोसा भारत के मजबूत आर्थिक बुनियाद पर बढ़ गया है. इसलिए उन्‍होंने आज बैंक और रियल्टी शेयरों में जमकर खरीदारी की. फेडरल रिजर्व के आक्रामक रुख, चीन में वृद्धि को लेकर बढ़ती चिंता, रूस में संकट और कमजोर मानसून जैसे नकारात्मक कारकों पर निवेशक अब ज्‍यादा ध्यान नहीं दे रहे हैं.

टमाटर ने बिगाड़ा घर का बजट
4. टमाटर की कीमतों में आई रिकॉर्ड तेजी ने सरकार को भी सचेत कर दिया है. सरकार ने इस तेजी को अस्‍थायी और मौसम जनित परिस्थिति बताते हुए जल्‍द ही दाम कम होने की बात कही है. देश के कई शहरों में 100 रुपए और उससे भी अधिक दाम पर टमाटर बिकने की खबरें आ रही हैं. इससे घरों का बजट बिगड़ रहा है. उपभोक्ता मामलों के विभाग ने कहा कि टमाटर की कीमतों में तेज वृद्धि एक अस्थायी समस्या है. ऐसा हर साल मानसून के दौरान होता है. दरअसल टमाटर बहुत जल्द खराब होने वाली सब्‍जी है. और अचानक बारिश होने से इसकी ढुलाई पर असर पड़ता है. 2022-23 में टमाटर का उत्पादन भी घटने का अनुमान है. जिसकी वजह से भी इसमें तेजी आ रही है.

तेजी से बढ़ रहा है ऑनलाइन रिटेल बाजार
5. देश में ऑनलाइन रिटेल बाजार बहुत तेजी से बढ़ रहा है. इसके 2030 तक 325 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है. 2022 में ऑनलाइन रिटेल बाजार का आकार मात्र 70 अरब डॉलर का था.डेलॉयट इंडिया का कहना है कि टियर-2 और टियर-3 शहरों में ई-कॉमर्स तेजी से बढ़ने के कारण यह वृद्धि होगी.डेलॉयट का कहना है कि ऑनलाइन रिटेल की पहुंच असाधारण दर से बढ़ने की उम्मीद है. और अगले दशक में यह ऑफलाइन रिटेल कारोबार से ढाई गुना आगे निकल जाएगा.

यूनिकॉर्न बनने की रफ्तार पड़ी सुस्‍त

6. भारत में स्टार्टअप कंपनियों के यूनिकॉर्न बनने की रफ्तार वर्ष 2023 में सुस्त पड़ गई है. इस दौरान एक अरब डॉलर का कारोबार करने वाली कंपनी बनने वाले स्टार्टअप की संख्या तेजी से घटी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ष 2023 में सिर्फ तीन स्टार्टअप ही यूनिकॉर्न श्रेणी में शामिल हो पाए हैं. पिछले साल इनकी संख्या 24 थी. एक अरब डॉलर से अधिक मूल्यांकन वाले स्टार्टअप को यूनिकॉर्न कहा जाता है. यूनिकॉर्न बनने वाले स्टार्टअप की रफ्तार में आई सुस्ती यह दर्शाती है कि भारत का स्टार्टअप ईकोसिस्‍टम सुस्त पड़ रहा है.

ऊंची पेंशन के लिए बढ़ी समयसीमा
7. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी EPFO ने ऊंची पेंशन का विकल्प चुनने के लिए आवेदन जमा करने की समयसीमा बढ़ाकर 11 जुलाई कर दी है. यह दूसरा मौका है जब अधिक पेंशन का विकल्प चुनने के लिए आवेदन करने की समयसीमा बढ़ाई गई है. इससे पहले इसे तीन मई, 2023 से बढ़ाकर 26 जून किया गया था. EPFO ने ऊंची पेंशन के लिए जमा किए जाने वाले अतिरिक्‍त योगदान की गणना के लिए एक कैलकुलेटर भी पेश किया है.

देर से भुगतान पड़ेगा भारी
8. सरकारी खरीद पोर्टल जेम देरी से भुगतान करने पर जुलाई से दंडात्मक ब्याज लगाने का प्रावधान शुरू करेगा. सरकारी मंत्रालय और विभाग अगर विक्रेताओं को देरी से भुगतान करेंगे तो उन्हें यह ब्याज देना होगा. सरकार ने जेम मंच पर सामान बेचने वाले विक्रेताओं को भुगतान में देरी करने पर खरीदारों से एक फीसद जुर्माना लेने की बात कही है. यह प्रावधान जुलाई से प्रभावी होगा. यह प्रावधान विभागों को भुगतान समय पर करने के लिए प्रेरित करेगा.

1800 CNG स्‍टेशन होंगे स्‍थापित
9. अदानी टोटल गैस देशभर में 1800 CNG स्‍टेशन स्‍थापित करने की योजना पर काम कर रही है. इन स्‍टेशनों की स्‍थापना अगले 7 से 10 सालों में की जाएगी. कंपनी की योजना अपनी उपस्थिति पूरे देश में मजबूत करने की है. अभी कंपनी के 124 जिलों में सीएनजी स्‍टेशन है. सीएनजी स्‍टेशन का मजबूत नेटवर्क सीएनजी वाहनों की बिक्री बढ़ाने में भी मदद करेगा. स्‍वच्‍छ ईंधन के उपयोग से कार्बन उत्‍सर्जन में कमी लाने में भी मदद मिलेगी.

शराब उद्योग पर खत्‍म हुआ कोरोना का असर
10. शराब की बिक्री वित्त वर्ष 2022-23 में 14 फीसद बढ़कर 38.5 करोड़ पेटी तक पहुंच गई है. प्रीमियम सेगमेंट में बिक्री 48 फीसद बढ़ी है. बिक्री का ये आंकड़ा वित्त वर्ष 2019-20 में कोविड महामारी से पहले के स्तर की तुलना में लगभग 12 फीसद अधिक है. इससे पता चलता है कि उद्योग पर कोविड का असर पूरी तरह से खत्म हो गया है. चालू वित्त वर्ष में शराब उद्योग में आठ फीसद वृद्धि होने की उम्मीद है. इसके साथ कुल बिक्री करीब 42 करोड़ पेटी तक पहुंच सकती है. एक पेटी में नौ लीटर शराब होती है. भारत में बिकने वाली शराब में व्हिस्की शीर्ष पर है. और कुल बिक्री में इसकी 63 फीसद हिस्सेदारी

Published - June 28, 2023, 07:12 IST