Money Time: सुजुकी मोटर ने पाकिस्‍तान में क्‍यों बंद कर दिया अपना प्लांट

पाकिस्‍तान की अर्थव्‍यवस्‍था में आ सकती है और गिरावट

Money Time: सुजुकी मोटर ने पाकिस्‍तान में क्‍यों बंद कर दिया अपना प्लांट

1. आयकर विभाग विदेश में क्रेडिट कार्ड से होने वाले खर्च पर TCS शुल्क लगाने के लिए क्रेडिट कार्ड जारी करने वाले बैंक को तय अवधि में समुचित जानकारी देने का प्रावधान करने पर विचार कर रहा है. इसके लिए एक समुचित व्‍यवस्‍था बनाने के लिए आयकर विभाग RBI और अन्य एजेंसियों के साथ बातचीत कर रहा है. विदेशों में क्रेडिट कार्ड से किए जाने वाले खर्च की जानकारी एक तय समय के भीतर जारीकर्ता बैंक को देने का प्रावधान किया जाएगा. अगर विदेश में खर्च हुई राशि पढ़ाई या चिकित्सा के लिए हुई है तो उस पर पांच फीसद TCS लगेगा. जबकि अन्य उद्देश्यों के लिए खर्च पर 20 फीसद TCS वसूला जाएगा.

2. अनचाहे कॉल्स रोकने के लिए WhatsApp लेकर आया है एक नया फीचर. WhatsApp पर अनजान नंबरों से आने वाले स्पैम कॉल्स से अब लोगों को कोई समस्‍या नहीं होगी. इस नए फीचर को एक्टिवेट कर यूजर्स स्पैम कॉल्स को म्यूट कर सकेंगे. फोन में व्हाट्सएप का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड कर इस फीचर को एक्टीवेट किया जा सकता है. कंपनी ने एक प्राइवेसी चेकअप अपडेट भी दिया है. जो यूजर्स को ऐप के सभी प्राइवेसी टूल्स के बारे में बताएगा और उन्हें चेकअप का भी ऑप्शन देगा.वहीं दूसरी ओर अनचाहे कॉल्स और मैसेज को रोकने की ट्राई के कोशिशों में और देर हो सकती है. क्‍योंकि टेलीकॉम कंपनियों को AI आधारित डिजिटल तरीके से सहमति लेने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए और अधिक समय मिल गया है.

3. IT और पावर शेयरों में हुई खरीदारी से आज शेयर बाजार में फ‍िर तेजी लौट आई. BSE सेंसेक्स 159 अंक बढ़कर 63,327 अंक पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 61 अंक बढ़कर 18,816 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स के शेयरों में टाटा मोटर्स, HCL टेक्नोलॉजीज, पावर ग्रिड, टेक महिंद्रा, NTPC, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, L&T, विप्रो, नेस्ले, TCS और इन्फोसिस में अच्‍छी बढ़त रही.चीन और अमेरिका में मंदी से जुड़ी चिंता बढ़ने से निवेशक सतर्क हैं लेकिन भारत को लेकर उनका रुख सकारात्‍मक बना हुआ है.

4. भारत में केवल विदेशी निवेशक ही नहीं बल्कि विदेशी पर्यटक भी खूब आ रहे हैं. जनवरी-अप्रैल 2023 के बीच भारत आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्‍या में सालाना आधार पर 166 फीसद का इजाफा हुआ है. जो कोरोना के बाद तेजी से उबर रहे पर्यटन क्षेत्र के लिए अच्‍छी खबर है. कोविड महामारी के बाद भारत आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्‍या में इजाफा हुआ है. केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि 2023 में विदेशी पर्यटकों की संख्‍या कोविड-पूर्व स्‍तर से ज्‍यादा हो जाएगी.

5. शेयर बाजार में तेजी के बीच IIFL सिक्योरिटीज का शेयर मंगलवार को 16.50 फीसद से अधिक टूट गया. इस गिरावट का कारण सेबी का वह आदेश है. जिसमें उसने ब्रोकरेज कंपनी पर दो साल तक नए ग्राहक जोड़ने की रोक लगाई है. कंपनी पर आरोप है कि उसने अपने ग्राहकों के पैसे का दुरुपयोग किया है. BSE पर कंपनी का शेयर 16 फीसद के नुकसान से 59 रुपए 75 पैसे पर आ गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी का शेयर 16.57 फीसद नुकसान से 59.40 रुपए पर बंद हुआ.

6. सुजुकी मोटर कंपनी ने पाकिस्तान में अपने कार और बाइक संयंत्र को कुछ दिन के लिए बंद करने का फैसला किया है. पाकिस्तान में स्थित संयंत्र को 22 जून से आठ जुलाई तक बंद रखा जाएगा. पाकिस्‍तान में आयात प्रतिबंधों के कारण जापानी कंपनी ने करीब एक सप्‍ताह पहले ही पाकिस्‍तान में अपने कार संयंत्र में परिचालन शुरू किया था. यह संयंत्र 75 दिन से अधिक समय से बंद था. कंपनी का कहना है कि पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक ने पिछले साल मई में आयात पर प्रतिबंध लगाए थे. इसके कारण उसे कलपुर्जों और सहायक उपकरणों की कमी का सामना करना पड़ रहा है. इसके चलते उत्पादन बंद करने का फैसला लिया गया है.

7. मेट्रो यात्रा के लिए अब नहीं होगी आपको टिकट खरीदने की जरूरत. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन जल्‍द ही QR कोड आधारित टिकट सिस्‍टम शुरू करने की तैयारी कर रहा है. इस नए सिस्‍टम से यात्रियों को विंडो से टिकट खरीदने में लगने वाले समय की होगी बचत. DMRC अब QR कोड आधारित टिकट सिस्‍टम शुरू करने के अंतिम चरण में है . QR कोड सिस्‍टम यात्रियों को मोबाइल फोन का उपयोग कर मेट्रो स्टेशन में प्रवेश करने और बाहर निकलने की अनुमति देगा. DMRC अभी इस सिस्‍टम का परीक्षण कर रहा है और नया सिस्‍टम इसी महीने जून अंत तक लॉन्च करने योजना है.

8. इस साल वाहनों के लिए अनिवार्य रूप से खरीदे जाने वाले थर्ड पार्टी मोटर इंश्‍योरेंस के प्रीमियम में आपको राहत मिल सकती है. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने वित्‍त वर्ष 2023-24 के लिए वाहन बीमा प्रीमियम की नई दरों का ड्राफ्ट प्रस्‍ताव जारी कर दिया है. इसमें 2023-24 के लिए थर्ड पार्टी इंश्‍योरेंस प्रीमियम बढ़ाने का प्रस्‍ताव नहीं किया गया है. मंत्रालय ने कहा है कि वह जल्‍द ही इंश्‍योरेंस कंपनियों के साथ एक बैठक करेगा. और इस प्रस्‍ताव को अंतिम रूप दिया जाएगा.थर्ड पार्टी प्रीमियम न बढ़ने से महंगाई से परेशान वाहन मालिकों को जरूर थोड़ी राहत मिलेगी. भारत में प्रत्‍येक वाहन के लिए थर्ड पार्टी इंश्‍योरेंस पॉलिसी खरीदना अनिवार्य है. .

9. मानसून में हो रही देरी का अब बुरा असर दिखने लगा है. मानसून में हो रही देरी से खाद्य पदार्थों की कीमत में इजाफा हो रहा है. पिछले 15 दिनों में चावल और इससे बनने वाले पोहा, मुरमुरा की कीमत 5 से 15 फीसद तक बढ़ चुकी हैं. इसके अलावा ज्‍वार, बाजरा और चिकन की कीमत में भी बढ़ोतरी हुई है. मानसून में हो रही देरी से खरीफ फसलों की बुआई पिछड़ रही है. जिससे खाद्यान्‍न उत्‍पादन घटने की आशंका बढ़ रही है. सरकार के कदम उठाने के बाद भी गेहूं और दालों के दाम अभी भी ऊंचाई पर बने हुए हैं. वहीं कई राज्यों में मानसून कमजोर बना हुआ है. .

10. एक जुलाई से 24 फुटवियर उत्पादों के लिए नए गुणवत्ता मानक आदेश लागू होने वाले हैं. इससे जूते-चप्पल जैसे फुटवियर उत्पादों के दाम बढ़ सकते हैं. अभी ये नियम केवल बड़े और मध्‍यम निर्माताओं के लिए एक जुलाई से लागू हो रहे हैं. चीन जैसे देशों से खराब गुणवत्ता वाले उत्पादों का आयात रोकने के लिए ये नए मानक लागू किए जा रहे हैं. एक जनवरी, 2024 से छोटे फुटवियर निर्माताओं के लिए भी नए गुणवत्‍ता मानक आदेश का पालन करना अनिवार्य होगा. सरकार ने साफ कर दिया है कि इस समयसीमा में अब कोई छूट नहीं दी जाएगी.

11. किचन में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बनाने वाली कंपनी ग्रीनशेफ अप्लायंसेज का IPO 23 जून को खुलेगा. कंपनी ने IPO के लिए मूल्‍य दायरा 82 से 87 रुपए प्रति शेयर तय किया है. ग्रीनशेफ अप्लायंसेज का IPO 23 जून को खुलकर 27 जून को बंद होगा. एंकर निवेशक 22 जून को शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे. कंपनी के शेयर NSE इमर्ज पर लिस्‍ट होंगे. IPO में कंपनी 61 लाख से अधिक नए शेयर बिक्री के लिए जारी करेगी.

12. ओमेगा सेकी मोबिलिटी ने अपनी नई इलेक्ट्रिक गाड़ी OSM स्ट्रीम सिटी को पेश किया है. इसकी शोरूम कीमत 1 लाख 85 हजार रुपए से शुरू होगी. OSM स्ट्रीम सिटी दो वेरिएंट में आएगा. स्ट्रीम सिटी एटीआर और स्ट्रीम सिटी 8.5 ओमेगा सेकी मोबिलिटी ने कार्गो वाहनों के साथ शुरुआत की थी. और इस पेशकश के साथ वह यात्री वाहन खंड में भी अपनी स्थिति को मजबूत बनाना चाहती है.

Published - June 21, 2023, 08:27 IST