SBI के ग्राहक 30 जून तक कर लें यह जरूरी काम

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें जानने के लिए देखिए मनी मॉर्निंग.

SBI के ग्राहक 30 जून तक कर लें यह जरूरी काम

1. ज्यादातर शहरों के लिए सार्वजनिक परिवहन नीति लेकर आएगी सरकार. नई नीति में डीजल वाहनों को किया जाएगा हतोत्साहित. इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को बढ़ावा देने की होगी कोशिश. भारत अपनी परिवहन जरूरतों के लिए बड़े पैमाने पर है आयातित कच्चे तेल पर निर्भर. भारत अपनी जरूरत का 85 फीसद कच्चा तेल और 50 फीसद प्राकृतिक गैस करता है आयात. इस पर खर्च होता है विदेशी मुद्रा का एक बड़ा हिस्सा. डीजल के साथ पेट्रोल की खपत में भी कमी लाने के लिए टू-व्‍हीलर सेगमेंट में इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल बढ़ाने पर दिया जा रहा है जोर.

RBI लेगा रेपो रेट पर फैसला

2. भारतीय रिजर्व बैंक की द्विमासिक मौद्रिक नीति समिति की बैठक हुई शुरू.विशेषज्ञ जता रहे हैं रेपो रेट में कोई बदलाव न होने का अनुमान. खुदरा महंगाई के मोर्चे पर राहत मिलने से केंद्रीय बैंक रेपो रेट को रख सकता है यथावत. अप्रैल में रिजर्व बैंक ने रोक दिया था रेपो रेट में बढ़ोतरी का सिलसिला.

अब ATM पर UPI से निकलेगा पैसा

3. बैंक ऑफ बड़ौदा ने शुरू की ATM पर UPI से नकद निकासी की सुविधा. ग्राहक बैंक के ATM से UPI का इस्तेमाल कर निकाल सकेंगे नकदी. बैंक के ATM पर ग्राहक एक दिन में कर सकते हैं दो लेनदेन. एक बार में अधिकतम 5,000 रुपए निकाले जा सकेंगे.UPI के जरिय ATM से नकद निकासी की सुविधा देने वाला पहला सार्वजनिक बैंक बना बैंक ऑफ बड़ौदा.

ग्राहकों को फ‍िर करना होगा लॉकर एग्रीमेंट

4. SBI ने अपने लॉकर ग्राहकों के लिए जारी की नई एडवाइज. 30 जून तक रिवाइज्‍ड लॉकर एग्रीमेंट पर साइन करना है जरूरी. 31 दिसंबर 2022 तक बैंक लॉकर एग्रीमेंट जमा करने वाले ग्राहकों को भी दोबारा जमा करना होगा अपडेटेड लॉकर एग्रीमेंट. SBI ने ग्राहकों के अधिकार को शामिल करते हुए जारी किया है अपडेटेड लॉकर एग्रीमेंट. बैंक ने ग्राहकों से अपनी ब्रांच से कॉन्टैक्ट कर रिवाइज्‍ड लॉकर एग्रीमेंट पूरा करने का किया अनुरोध.

अनक्‍लेम्‍ड राशि में आएगी कमी

5. बिना नॉमिनी वाले बैंक खातों में रुक सकता है लेनदेन. सरकार ने बैंकों से सभी बैंक बचत खातों और लॉकर में नॉमिनी का नाम दर्ज करने का दिया निर्देश. बैंक अपने ग्राहकों को नॉमिनी का नाम जोड़ने के लिए कर रहे हैं अनुरोध. कुछ बैंकों ने बिना नॉमिनी वाले बैंक खातों में लेनदेन रोकने की बनाई योजना. इसलिए सभी ग्राहकों को नॉमिनी का नाम दर्ज करवाना हो गया है अनिवार्य. सरकार अनक्‍लेम्‍ड राशि को करना चाहती है कम. इसलिए नॉमिनी जोड़ने पर दिया जा रहा है विशेष जोर.

कोयले की नहीं होगी देश में कमी

6. इस साल देश में नहीं होगी कोयले की कमी. मानसून के दौरान नहीं करना होगा कोयला संकट का सामना. कोयले की हर तरह की मांग को पूरा करने के लिए सरकार है पूरी तरह से तैयार. सभी बिजली संयंत्रों के पास 3.5 करोड़ टन कोयला है मौजूद. कोल इंडिया की खदानों पर मौजूद है 6.5 करोड़ टन कोयला. निजी खनन कंपनियों के पास भी है एक करोड़ टन से ज्‍यादा कोयला.

बीमा कंपनियां मदद के लिए आईं आगे

7. बीमा कंपनियों ने ट्रेन दुर्घटना दावों के त्वरित निपटान के लिए आसान बनाई प्रक्रिया. SBI लाइफ सहित कई बीमा कंपनियों ने पीड़ितों के परिजनों को फौरन वित्तीय राहत देने के लिए दावों का प्राथमिकता के आधार पर शुरू किया निपटान. ग्राहकों के लिए शुरू की गई है एक हेल्पलाइन. बीमा कंपनियों तक पहुंच को आसान बनाने के लिए डिजिटल मंच किया गया तैयार. बीमा कंपनियों ने निपटान में तेजी लाने. और पॉलिसीधारकों के लिए सहज दावा प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए गठित की विशेष टीमें.

CIL में घटी सरकार की हिस्‍सेदारी

8. सरकार ने कोल इंडिया में तीन फीसद हिस्सेदारी बेचकर जुटाए 4,185 करोड़ रुपए. OFS के बाद कोल इंडिया में सरकार की हिस्सेदारी घटकर रह गई 63.13 फीसद. सरकार ने पिछले सप्ताह बिक्री पेशकश के जरिय कोल इंडिया में बेची है अपनी तीन फीसद हिस्‍सेदारी. कंपनी की बिक्री पेशकश को खुदरा और संस्थागत निवेशकों से मिली थी अच्‍छी प्रतिक्रिया.

तेजी से बढ़ेगी इंटरनेट अर्थव्‍यवस्‍था

9. भारत की इंटरनेट अर्थव्यवस्था 2030 तक छह गुना बढ़ने की संभावना. 2030 तक भारत की इंटरनेट अर्थव्यवस्था के एक लाख करोड़ डॉलर का आंकड़ा छूने की है संभावना. सबसे बड़ा योगदान होगा ई-कॉमर्स क्षेत्र का .भविष्य में ज्यादातर खरीदारी होगी डिजिटल तरीके से. बी2सी ई-कॉमर्स के 2030 तक 5-6 गुना वृद्धि के साथ 350-380 अरब डॉलर तक पहुंचने की है संभावना.

बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहकों की बढ़ी सुविधा

10. बैंक ऑफ बड़ौदा के क्रेडिट कार्ड यूजर्स अपने रूपे क्रेडिट कार्ड्स का कर सकेंगे UPI के साथ भीम और अन्‍य UPI इनेबल्‍ड ऐप्‍स पर इस्‍तेमाल. इस सुविधा से बैंक ऑफ बड़ौदा के रूपे क्रेडिट कार्ड यूजर्स कर सकेंगे QR कोड और PoS डिवाइस पर लेन-देन.UPI पर क्रेडिट कार्ड लिंक होने से ग्राहकों को मिलेगी भुगतान की नई सुविधा. ग्राहक क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर मिलने वाले फायदे भी कर सकेंगे प्राप्‍त.

डीजल में भी मिलेगा एथेनॉल

11. डीजल में पांच फीसद एथनॉल मिलाने पर काम कर रही है IOC. प्रयोगशाला में डीजल में एथनॉल मिश्रण का चल रहा है परीक्षण. दो इंजन निर्माताओं के आरएंडडी केंद्रों पर भी चल रहा है परीक्षण. फिलहाल पेट्रोल में मिलाया जा रहा है 10 फीसद एथनॉल. सरकार 2025 तक इस मात्रा को दोगुना करने पर कर रही है विचार. डीजल में एथनॉल मिलाना है काफी महत्वपूर्ण. देश के परिवहन क्षेत्र में सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाला ईंधन है डीजल.

आदित्‍य बिड़ला समूह बेचेगा आभूषण

12. आदित्य बिड़ला समूह रखेगा खुदरा आभूषण बाजार में कदम. पांच हजार करोड़ रुपए का होगा निवेश. आदित्य बिड़ला समूह ‘नोवल ज्वेल्स’ ब्रांड से बड़े फॉर्मेट में खोलेगा ज्वेलरी रिटेल स्‍टोर. रणनीतिक पोर्टफोलियो विकल्‍प के तौर पर की जा रही है नई शुरुआत. नए विकास क्षेत्रों में कंपनी को वृद्धि करने में मिलेगी मदद.

होंडा ने लॉन्‍च की नई SUV

13. होंडा की है 2030 तक भारत में पांच नई एसयूवी उतारने की योजना. एक इलेक्ट्रिक कार भी पेश करने की है योजना. होंडा ने मंगलवार को भारत में किया एसयूवी एलिवेट का अनावरण. हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और मारुति ग्रैंड विटारा को देगी टक्‍कर. एलिवेट का इलेक्ट्रिक संस्करण तीन साल के अंदर किया जाएगा पेश. त्‍योहारी सीजन में शुरू होगी एलिवेट की बिक्री. होंडा एलिवेट के साथ भारतीय बाजार में करना चाहती है अपनी उपस्थिति को मजबूत.

Published - June 7, 2023, 09:06 IST